-
Videos
- बाजार में दाम कम होने पर भी मिलेगा फसल का पूरा पैसा, जानियें क्या है AIC का फसल भावन्तर कवच
बाजार में दाम कम होने पर भी मिलेगा फसल का पूरा पैसा, जानियें क्या है AIC का फसल भावन्तर कवच
AIC कृषि बीमा करने वाली एकमात्र ऐसी कंपनी है, जोकि किसानों के हर उत्पाद के लिए बीमा करती है. AIC दावा करती है कि उसके पास ऐसे बीमा उत्पाद है, जिसमे किसान खेत से बाज़ार तक हर जोखिम से अपनी फसल को सुरक्षित रख सकता है. खेतों में मौसम की समस्याओं से निपट सकता है, और बाज़ार में अपनी फसल के सही मूल्य को बीमित कर अपनी फसल के गिरते भाव की समस्या से भी नुक्सान की भरपाई कर सकता है. इस वीडियो में फसल भावन्तर कवच के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है. कैसे किसान इस बीमा को ले सकता है? और कितना लाभ उसको मिलता है? '