-
Videos
- क्या है बाजार हस्तक्षेप योजना (Market Intervention Scheme) ? कैसे मिलता है किसानों को इसका लाभ ?
क्या है बाजार हस्तक्षेप योजना (Market Intervention Scheme) ? कैसे मिलता है किसानों को इसका लाभ ?
अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि बाजारों में किसी फसल की कीमत तेजी से नीचे गिरने लगती है, या फिर फसल का खराब होना भी कीमतों पर तेजी से असर डालता है। ऐसे में मजबूरन किसानों को अपनी फसलें औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ती हैं और नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसी नुकसान से किसानों को बचाने के लिए सरकार की ओर से बाजार हस्तक्षेप योजना चलाई जा रही है। इस वीडियों में जाने कि कैसे मिलता है किसानों को इस योजना का लाभ-