-
Videos
- Waqf Amendment Bill: वक्फ़ बोर्ड कानून में संशोधन, क्या मंदिरों और किसानों की जमीनें होंगी प्रभावित?
Waqf Amendment Bill: वक्फ़ बोर्ड कानून में संशोधन, क्या मंदिरों और किसानों की जमीनें होंगी प्रभावित?
वक्फ….अरबी भाषा के वकुफा शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है ठहरना. वक्फ का मतलब है ट्रस्ट-जायदाद को जन-कल्याण के लिए समर्पित करना. वक्फ उस जायदाद को कहते हैं, जो इस्लाम को मानने वाले दान करते हैं. ये चल-अचल दोनों तरह की हो सकती है. ये दौलत वक्फ बोर्ड के तहत आती है. इसकी देखरेख और हिसाब-किताब का पूरा काम वक्फ बोर्ड करता है.