-
Videos
- UP: Online आवेदन से पाएं कृषि यंत्रों पर Subsidy, Yogi सरकार लाई नई लॉटरी योजना | Lottery Scheme
UP: Online आवेदन से पाएं कृषि यंत्रों पर Subsidy, Yogi सरकार लाई नई लॉटरी योजना | Lottery Scheme
भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां एक बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है. वहीं, सरकार की तरफ से किसानों को लाभ और हर तरह की मदद के लिए कई केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही हैं. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी आसानी से खेती करके अपना परिवार चला सके. इसी क्रम में योगी सरकार कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्र- कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर और स्मॉल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने का अवसर किसानों को उपलब्ध करा रही है.