-
Videos
- कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु Pusa कृषि Startups को दे रहा है 4 से 25 लाख तक की सहायता ! ICAR
कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु Pusa कृषि Startups को दे रहा है 4 से 25 लाख तक की सहायता ! ICAR
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ़्तार) एक इसी योजना है जोकि कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को कृषि में रोजगार के विकल्प पैदा करने हेतु चलाई जा रही है. एक ऐसा विचार जो किसानों की कृषि से जुडी समस्याओं को समाधान कर सके. कृषि को नई तकनिकी विकास की राह पर ले जा सकें, जोकि कृषि क्षेत्र को आधुनिक तरीके से विकसित कर सकें, ऐसे विचारों का ऐसे नवाचारों का Pusa कृषि स्वगत करता है, इसके लिए Pusa कृषि RKVY यानि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 5 से 25 लाख की ग्रांट के पात्र हो सकतें है.