-
Videos
- सिरोही और तोतापुरी नस्ल की बकरियों का फार्म, बकरी पालन की पूरी जानकारी | Sirohi & Totapari Goat Farm
सिरोही और तोतापुरी नस्ल की बकरियों का फार्म, बकरी पालन की पूरी जानकारी | Sirohi & Totapari Goat Farm
भारत में पिछले कुछ सालों में पशुपालन का व्यवसाय काफी तेजी से फला और फूला है. इसमें बकरी पालन के क्षेत्र में अच्छा-खासा ग्रोथ देखने को मिला है. विशेषज्ञों का कहना है कि गाय-भैंस के पालन के मुकाबले में बकरी पालन के क्षेत्र में लागत कम है, लेकिन मुनाफा दोगुना है. भारत में तकरीबन 50 से अधिक बकरी की नस्लें मौजूद हैं. हालांकि, इन 50 नस्लों में कुछ ही बकरियों का उपयोग व्यवसायिक स्तर पर किया जाता है. ऐसे में किसानों को इस बात की जानकारी होनी बेहद जरूरी कि किस नस्ल की बकरी पालन करने से मुनाफा बढ़ जाएगा.