-
Videos
- Seed Traceability System : अब कोई भी बीज नहीं होगा नकली, किसानों के लिए तैयार है ट्रेसबिलिटी तकनीक!
Seed Traceability System : अब कोई भी बीज नहीं होगा नकली, किसानों के लिए तैयार है ट्रेसबिलिटी तकनीक!
किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही उनके हित के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कदम उठा रही हैं. वह कोशिश रहती है कि किसानों को उनका हक मिले. बीज पर सब्सिडी, मशीनों की कीमत पर छूट मिले, जो कि किसान की बड़ी मदद करती हैं. ऐसे में खेती करने के लिए जरूरी होता है कि बीज अच्छी क्वालिटी का हो लेकिन अभी तक किसान के पास ऐसा कोई पैमाना नहीं है, जिससे तत्काल पता चल सके कि, बीज असली है या फिर नकली.