प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली मदद में अब एक बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। अब तक हर साल किसानों को 6,000 रुपये की राशि मिल रही थी, लेकिन चर्चा है कि इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जा सकता है!
किसानों को फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार पीएम फसल बीमा योजना चला रही है. इस योजना के तहत फसलों का बीमा कराने के लिए यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों के किसानों को 15 जनवरी तक का समय दिया गया है. यानी किसानों के पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 2 दिन ही बचे हैं. किसानों की मदद के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लिंक और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
Uttar Pradesh में Yogi सरकार जनवरी 2025 के पहले महीने में गन्ना किसानों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य (SAP) बढ़ाने का फैसला कर सकती है, जिससे किसानों को लाभ होगा। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस बात का संकेत दिया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भारत सरकार की एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता देती है, जो तीन समान किस्तों में 2,000 रुपये की राशि के रूप में वितरित की जाती है। यह राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके और कृषि कार्यों में उन्हें सहारा मिले।
SCANIT enables outdoor and indoor growers, in near-real time, to detect, measure and identify
airborne diseases that are causing yield losses and crop failures before they cause physical damage to the crops. Scanit's multi-patented network of SporeCams (data collection points) provides early disease-detection-as-a-service by successfully capturing the most elusive datapoint for indoor and outdoor crop disease models: real time, hyperlocal pathogen presence. It detects airborne pathogens such as tar spot for corn (or powdery mildew for roses) weeks before visible damage to the crop, thus enabling farmers to proactively maximize yields and minimize operating costs by optimizing spray applications. Present in the U.S. , E.U. , Africa and Asia, Scanit can detect close to 20+ pathogens today and continue to add more.
Uttar Pradesh सौर ऊर्जा नीति-2022 में केंद्र द्वारा दिए जाने वाले 30 फीसदी अनुदान के अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के किसानों के लिए 70 प्रतिशत राज्य अनुदान देने का प्रावधान भी है। इस तरह, यदि इन समुदायों के किसान बिजली से चलने वाले अपने पंप को सोलर पंप में बदलते हैं, तो उन्हें शत प्रतिशत अनुदान मिल सकता है. अन्य श्रेणी के कृषको हेतु केन्द्रीय अनुदान 30 प्रतिशत के अतिरक्ति 60 प्रतिशत राज्य अनुदान अनुमन्य है एवं 10 प्रतिशत अंशदान कृषको द्वारा देय है.
तेलंगाना के लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना में किसानों को 'रायथु भरोसा योजना' (Rythu Bharosa scheme) के तहत प्रति एकड़ सालाना 12,000 रुपये मिलेंगे. तेलंगाना सरकार ने इस योजना के तहत कैश बेनिफिट में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. राज्य में किसानों के लिए ‘रायथु भरोसा’ निवेश सहायता योजना 26 जनवरी से शुरू किया जाएगा.
Haryana के Fatehabad जिले के Tohana में 4 January को राष्ट्रीय स्तर की किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) Haryana ने तैयारियां तेज कर दी हैं और किसानों को एकजुट करने के प्रयास जोरों पर हैं।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक प्रेस वार्ता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए फैसलों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि किसानों के हित में तीन अहम निर्णय लिए गए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि 26 दिसंबर 2024 से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। इसके साथ ही, देश के मध्य भागों में चलने वाली पूर्वी हवाओं के संपर्क में आने से 28 दिसंबर तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी बढ़ने की संभावना है।
देश के करोड़ों किसान आज भी खेती के दौरान कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। सिंचाई के लिए डीजल पंप का इस्तेमाल करना उनकी मजबूरी बन गया है, जिससे उनकी आय का बड़ा हिस्सा डीजल पर खर्च हो जाता है। इससे न केवल किसानों की मुनाफा कम हो जाता है, बल्कि खेती की लागत भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही, डीजल पंप से निकलने वाला धुआं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। इस स्थिति में किसानों को किफायती और पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों की सख्त जरूरत है, जो उनकी आर्थिक और पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान कर सके।
PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। हालांकि सरकार ने अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि फरवरी में देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह योजना किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है, जो डीबीटी के जरिए तीन किश्तों में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 9 अक्टूबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत की है। यह योजना जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से 6 नई योजनाओं की घोषणा की है। इनमें गोबर खरीद योजना और मक्का आटा हिमभोग का लॉन्च प्रमुख हैं। इन योजनाओं के तहत कृषि और किसान कल्याण से जुड़े कई नए कदम उठाए जाएंगे, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल और CAIT द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हेमंत जैन को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन को मंजूरी दी गई है। यह मिशन रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देकर किसानों की लागत कम करने, मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।
आपको बता दे की इस मिशन का उद्देश्य देशभर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है।साथ ही किसानों की खेती में आने वाली लागत को कम करना और बाहरी खरीद संसाधनों पर निर्भरता को कम करने में सहायता करना है। प्राकृतिक खेती स्वस्थ मिट्टी का निर्माण और रखरखाव करेगी और जैव विविधता को भी बढ़ावा देगी।
भारत के कृषि क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध और भव्य "मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024" का आयोजन इस साल 1 से 3 दिसंबर के बीच दिल्ली के IARI ग्राउंड्स, पूसा में होने जा रहा है।
यह कार्यक्रम भारतीय कृषि के क्षेत्र में नवाचार, प्रेरणा और सहयोग का प्रतीक बन चुका है। कृषि जागरण द्वारा आयोजित और ICAR द्वारा सह-आयोजित यह कार्यक्रम भारतीय कृषि के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का उद्देश्य रखता है।
साथ ही इसे महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह पहल कृषि जागरण द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका नेतृत्व Krishi Jagran के founder and editor in chief, mc Dominic कर रहे हैं।
इतना ही नहीं कार्यक्रम में भारत के साथ-साथ दुनिया भर के दिग्गज नेता और किसान हिस्सा लेंगे।
कृषि क्षेत्र के प्रमुख उद्योग नेताओं, प्रदर्शकों, प्रायोजकों और महत्वपूर्ण हितधारकों को आने वाले मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जो कृषि जागरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ICAR सह-आयोजक के रूप में सहयोग कर रहा है, और इसका प्रायोजन महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि यह कार्यक्रम 1 से 3 दिसंबर 2024 को IARI ग्राउंड, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दे की मुख्यमंत्री ने एक बयान मे कहा के राज्य सरकार गन्ना किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है , और इसीलिए किसानों को 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ौतरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब देशभर में गन्ने का सबसे अधिक दाम देगा, जिससे किसानों को बड़ा लाभ होगा।
भारत के प्रगतिशील किसानों, नवाचारकर्ताओं और कृषि क्षेत्र के अग्रणी लोगों की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए आयोजित MFOI अवार्ड्स 2024, 1 से 3 दिसंबर तक IARI ग्राउंड, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषी जागरण द्वारा किया जा रहा है, जिसमें ICAR यानी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सह-आयोजक है और महिंद्रा ट्रैक्टर्स इस कार्यक्रम के प्रायोजक हैं।
दिसंबर की शुरूआत में बस कुछ ही दिन बचे है और अभी भी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू नहीं हुई है. पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाके में कोहरा और ठंड ने दस्तक दी है. दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिन की शुरूआत प्रदूषण और कोहरे के साथ हो रही है, जिससे विजिबिलिटी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में कोहरा घना छाया रह सकता है.
किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने एक क्रांतिकारी आविष्कार किया है, जो मिट्टी की गुणवत्ता को आसानी और सटीकता से परखने में मदद करेगा। इस सॉइल न्यूट्रिएंट सेंसिंग डिवाइस का निर्माण आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जयंत कुमार और उनकी टीम ने किया है। यह एक कॉम्पैक्ट और स्मार्टफोन-कम्पैटिबल मशीन है, जो मिट्टी के पोषक तत्वों का वास्तविक समय में विश्लेषण करती है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। ठंड शुरू होते ही कोहरे और सर्द हवाओं का असर दिखाई देने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों के दौरान तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।
आयुर्वेद, भारत की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणालियों में से एक है, जो न केवल रोगों के उपचार बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक मार्गदर्शक प्रणाली है। जैसा कि आपने सही कहा, "आयुर्वेद" दो शब्दों, "आयु" और "वेद" से मिलकर बना है। "आयु" का अर्थ है जीवन और "वेद" का अर्थ है ज्ञान। इस प्रकार, आयुर्वेद का सार "जीवन का ज्ञान" है, जो हमें एक स्वस्थ, संतुलित और प्राकृतिक जीवन जीने की शिक्षा देता है।
भारतीय कृषि के क्षेत्र में उन्नति, नवाचार और आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए "द मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स" का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य उन्नत खेती करने वाले किसानों को सम्मानित करना और देशभर के किसानों को नई तकनीकों एवं प्राकृतिक खेती के महत्व से अवगत कराना है।
Meet the champions of agriculture—the Star Farmer Speakers at the Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards 2024. From India and beyond, these pioneers have transformed their fields into thriving enterprises, redefining what’s possible in agriculture.
Join us to hear the astonishing success stories of these agri-wealth creators, straight from their own mouths. Discover their transformative journeys, gain invaluable insights, and learn the secrets behind their remarkable achievements.
This is your exclusive opportunity to connect with the best in the agri-sector through the Global Farmers Business Network—elevate your agri-business, learn, and network with like-minded innovators!
📅 December 1-3, IARI Mela Ground, New Delhi. Be there to celebrate the spirit of Indian agriculture! 🚜
Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने शुक्रवार को 'कृषि भारत-2024 कार्यक्रम' के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि पिछले 10 वर्षों में किसानों को सूदखोरी के जाल से मुक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। हालांकि, अभी भी सुधार की संभावनाएँ बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर तकनीक के उपयोग से हम कृषि क्षेत्र को और अधिक उन्नति के पथ पर ले जा सकते हैं, जिस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
कपास किसानों को उचित कीमत न मिलने का मुद्दा अब तूल पकड़ चुका है। हाल ही में राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर किसानों के पक्ष में कपास की कीमतों को लेकर पोस्ट की थी। तेलंगाना के किसान एमएसपी से 1500 रुपये कम दाम मिलने से खासे परेशान थे, जिसके चलते राज्यभर में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे थे।
नवंबर का आधा महीना बीतने वाला है और अभी तक उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक नहीं दी है. वहीं, कुछ राज्यों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है. देश में इस साल अच्छी खासी बारिश के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार जबरदस्त ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है! इस साल रबी सीजन में गेहूं की बुवाई से पहले सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में 150 रुपये अधिक है। इसका लाभ 2025-26 सीजन में किसानों को मिलेगा जब वे अपना गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर बेचेंगे।
Madhya Pradesh के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी नीति की घोषणा कर दी है। इस नीति के तहत, ज्वार और बाजरा की खरीदी 22 नवंबर से प्रारंभ की जाएगी, जबकि धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरू होगी।
भारत में केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका उद्देश्य देश के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाना है. कहीं आर्थिक सहायता दी जाती है, तो कहीं आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जाती हैं. ऐसी ही एक अहम योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जो किसानों के लिए विशेष रूप से राहतकारी साबित हुई है.
वक्फ….अरबी भाषा के वकुफा शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है ठहरना. वक्फ का मतलब है ट्रस्ट-जायदाद को जन-कल्याण के लिए समर्पित करना. वक्फ उस जायदाद को कहते हैं, जो इस्लाम को मानने वाले दान करते हैं. ये चल-अचल दोनों तरह की हो सकती है. ये दौलत वक्फ बोर्ड के तहत आती है. इसकी देखरेख और हिसाब-किताब का पूरा काम वक्फ बोर्ड करता है.
सरकार की ओर से किसानों से हर साल रबी व खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर फसलों की खरीद की जाती है ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। इसी कड़ी में राज्य में कपास की खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऐसे में कपास की खेती (Cotton Farming) करने वाले किसान जो एमएसपी (MSP) पर अपनी कपास बेचना चाहते हैं वे पंजीयन करा सकते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2024 में कहा कि केंद्र जल्द ही राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक नीति और रणनीति जारी करेगा। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है लेकिन आतंकवाद कोई क्षेत्रीय सीमा नहीं जानता।
Donald Trump के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीय कृषि सेक्टर में उत्साह का माहौल बन सकता है। ट्रंप और प्रधानमंत्री Modi के अच्छे संबंधों के चलते भारतीय कृषि उत्पादों के निर्यात में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। भारतीय फलों, सब्जियों, और खाद्यान्न की मांग अमेरिकी बाजारों में बढ़ सकती है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।
UP के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ के बाद अब नया नारा दिया है. Maharashtra के Washim में चुनाव प्रचार के दौरान आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हम एक हैं तो नेक हैं और एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे. हम ‘एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं.’
भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां एक बड़ा वर्ग खेती पर निर्भर है. इसके साथ ही आज के दौर में कई युवा अच्छी जॉब छोड़कर खेती-किसानी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं. किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से खेती-किसानी के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है. इसी तरह Bihar सरकार की तरफ से मशरूम की खेती पर 50 फीसदी Subsidy दी जा रही है.
पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। मंगलवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
कृषि की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों को सम्मानित करने के लिए कृषि जागरण लेकर आ रहा है द मिलियनर फार्मन ऑफ इंडिया अवार्ड 2024 जहां न सिर्फ प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा. बल्कि उनके कार्य और उपलब्धियों के जरिए दुनिया भर के किसानों को प्रेरित कर उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश भी की जाएगी. तो अगर आप भी किसान हैं खेती में नवाचार और नए आयाम हासिल कर रहे हैं. साथ ही अपने आसपास लोगों को खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं. तो देर किस बात की है. तुरंत अपना फोन उठाइए और अभी इसी वक्त कीजिए द मिलियनर फार्मन ऑफ इंडिया अवार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन....
छठ पूजा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है. आज इसका विस्तार केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं ब्लकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हुआ है. इस पूजा में सूर्य देवता की उपासना की जाती है और इसे "सूर्य षष्ठी" या "छठ पर्व" भी कहा जाता है. इस अवसर पर व्रतधारी अपने परिवार और समाज की समृद्धि के लिए सूर्य देवता और उनकी बहन छठी मैया से प्रार्थना करते हैं. छठ पूजा में अर्पित होने वाले सभी प्रसाद और पूजन सामग्री का गहरा सांकेतिक और आध्यात्मिक महत्व है, जिसमें से एक प्रमुख सामग्री है केला.
देश में धान किसानों के जीवन में सुगमता, आय में वृद्धि, और खुशहाली लाने के उद्देश्य से कार्यरत Savannah Seeds Pvt. Ltd. कंपनी लगातार भारत के अधिक से अधिक किसानों को FullPage DSR तकनीक को अपनाने के लिए जागरूक कर रही है। धान की खेती के परंपरागत तरीकों से इतर FullPage DSR तकनीक किसानों के लिए एक नई राह प्रस्तुत करती है, जिसमें समय की बचत, जल की कम खपत, और श्रम में कमी जैसे अनेक लाभ शामिल हैं। FullPage DSR तकनीक क्या है? धान की खेती में इसके प्रयोग से किसान किस प्रकार लाभान्वित हो सकते हैं, इसे अपनाने में उन्हें कौन-कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और दीर्घकालिक रूप से इसके क्या सकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं? इन सभी महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि जागरण ने Savannah Seeds Pvt. Ltd. के CEO और MD, अजय राणा के साथ विशेष बातचीत की। प्रस्तुत हैं इस बातचीत के प्रमुख अंश-
सरकारी ई-मार्केटप्लेस ने पोर्टल पर 170 बीज श्रेणियां लॉन्च की. इसका उद्देश्य किसानों की गुणवत्तापूर्ण कृषि और बागवानी बीजों तक पहुंच को आसान बनाना है. सरकारी एजेंसी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि आगामी फसल सीजन से पहले बनाई गई, नई श्रेणियों में लगभग 8,000 बीज की किस्में शामिल हैं
मध्य प्रदेश में 10 हाथियों की मौत पर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर अब राज्य की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स का गठन होगा. हाथियों की सुरक्षा के लिए ‘हाथी मित्र’ बनाए जाएंगे. जिन जिलों के वन क्षेत्रों में हाथी ज्यादा हैं, वहां जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री सह Jharkhand BJP के चुनाव प्रभारी Shivraj Singh Chauhan ने हुसैनाबाद और विशुनपुर चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि JMM ने Jharkhand की धरती को तबाह और बर्बाद कर दिया है. Jharkhand को संवारने का काम अब भाजपा की सरकार ही करेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने Jharkhand विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में भाजपा ने महिलाओं के लिए "गोगो दीदी योजना" की घोषणा की है, जिसके तहत सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, भाजपा ने दीवाली और रक्षाबंधन के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपये में उपलब्ध कराने का वादा किया है, साथ ही साल में दो सिलेंडर मुफ्त में देने का आश्वासन भी दिया है।
गोवर्धन पूजा के खास मौके पर CM Dr. Mohan Yadav ने गौ सेवकों और गौ संरक्षण के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. वहीं, अब सीएम ने कहा कि प्रदेश में गौ वध के दोषियों को सात साल की सजा होगी. साथ ही आरोपी जेल भी जाएंगे.
Jharkhand BJP manifesto Sankalp Patra: झारखंड चुनाव के लिए अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करती है. हमने अपने सभी सकंल्पों को पूरा किया है. हम सत्ता में आने पर झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे. झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, लेकिन हम यहां से भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे.
Jharkhand में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इस बार बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के साथ असम के CM Hemant Soren, केंद्रीय मंत्री Shivraj Singh Chouhan, Sanjay Seth, बीजेपी झारखंड अध्यक्ष Babulal Marandi भी मौजूद रहे. संकल्प पत्र जारी करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि BJP ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं और Himachal, Karnatakaऔर Telangana में कांग्रेस पार्टी अपने वादे पूरे करने में विफल रही है
यदि आप गांव में रहकर अपनी जमीन पर सब्जी की खेती करने की सोच रहे हैं, तो बिहार सरकार आपके साथ है। राज्य में खेती-किसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, ताकि किसानों को अधिक लाभ और उत्पादन मिल सके। इसी दिशा में सब्जी की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए "सब्जी विकास योजना" चलाई जा रही है।
पूर्व भारतीय महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनोश फोगाट ने किसानों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा है कि यह सच में दुखद है कि किसान आज अपने ही देश में संघर्ष कर रहे हैं. एक ओर, उनकी मेहनत से उगाई गई फसल की पराली का धुआं दिल्ली तक पहुंचता है, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. मगर मंडियों में अनाज के साथ धूल फांकते किसान, उनकी बर्बादी, उनका दर्द और उनकी मेहनत का हक सेटेलाइट से भी नहीं दिखता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि एकता के इस मंत्र को हमें कभी भी कमजोर नहीं पड़ने देना है। हर झूठ का मुकाबला करना है, एकता के मंत्र को जीना है। ये एकता, तेज आर्थिक विकास के लिए, विकसित भारत बनाने के लिए, समृद्ध भारत बनाने के लिए जरूरी है। ये एकता, सामाजिक सद्भाव की जड़ी बुटी है। एकता बनाए रखना है।
शहरी क्षेत्रों में भूमि अभिलेखों को आधुनिक तकनीकों के जरिए बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मंत्री ने शहरी भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण और पुनःसर्वेक्षण में प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित किया।
शहरी क्षेत्रों में भूमि अभिलेखों को आधुनिक तकनीकों के जरिए बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मंत्री ने शहरी भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण और पुनःसर्वेक्षण में प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित किया।
कई किसान अपने खेतों में भरपूर मेहनत और संसाधन लगाने के बावजूद उचित पैदावार न मिलने के कारण आर्थिक नुकसान उठाते हैं। इसका एक मुख्य कारण उत्तम किस्म के बीजों की अनुपलब्धता है, जिससे उनकी फसलें रोगग्रस्त हो जाती हैं और पैदावार घट जाती है। अब इस समस्या का समाधान कृषि वैज्ञानिक राहुल पाल ने एयरोपोनिक तकनीक के माध्यम से रिसर्च किया है। इस तकनीक से तैयार किए गए उन्नत किस्म के बीज न केवल रोगमुक्त होंगे, बल्कि आलू की पैदावार को दोगुना करने में भी सहायक होंगे।
किसानों और पशुपालकों को फंड मुहैया कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में, राजस्थान सरकार गाय-भैंस पालकों को सशक्त बनाने के लिए 'देव ऋण योजना' (Dev Loan Yojana) चला रही है. इसके तहत पशुपालकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. हाल ही में पशुपालकों के लिए संचालित देव ऋण योजना के 'लोगो' का अनावरण किया गया है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हाल ही में किसानों की बैठक हुई। इस दौरान किसानों ने अपने सुझाव मंत्री के सामने पेश किए।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को किसानों के एक समूह ने सरकार को सुझाव दिया कि एक से ढाई एकड़ की छोटी जमीन में भी खेती को लाभकारी बनाने के कई तरीके संभव हैं। किसानों ने पूसा परिसर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साप्ताहिक बातचीत के दौरान यह अहम सुझाव पेश किए।
साथ ही एक से ढाई एकड़ जमीन में भी खेती को लाभकारी बनाने के तरीकों की जानकारी देने वाला मॉडल फार्म बनाने का भी किसानों ने सुझाव दिया। किसानों ने एक एकड़ के खेत में लाभदायक खेती करने वाले किसानों के उदाहरण भी दिए ।
दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रबी सीजन की 6 प्रमुख फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। इस फैसले से चना, गेहूं, मसूर, सरसों, जौ और सूरजमुखी जैसी फसलों की खेती करने वाले किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार के इस कदम से किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बेहतर मूल्य दिलाने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
Rajasthan सरकार ने राज्य के किसानों को खुशखबरी दी है. दरअसल, राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य योजना/ Support Price Scheme के तहत मूंग और मूंगफली खरीद शुरू कर दी है और साथ ही इसके लिए सरकार द्वारा आज 15 अक्टूबर, 2024 से फसल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
केंद्र और राज्य सरकारें महिला सशक्तिकरण के तहत कई योजनाएं चला रही हैं. इनमे लाड़की बहिन योजना भी शामिल है. Maharashtra में चलने वाली इस योजना को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है. दरअसल राज्य सरकार ने लाड़की बहिन योजना के तहत दिवाली पर Maharashtra की महिलाओं को बोनस देने की घोषणा की है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पात्र महिलाओं के बैंक खातों में ₹3,000 की चौथी और पांचवीं किस्त का पेमेंट एक साथ ट्रांसफर होगा.
Himachal कृषि विभाग की कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी ने प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के जरिये प्राप्त उपज मक्के की खरीद के लिए 3000 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य की घोषणा की है. ATMA बिलासपुर के परियोजना निदेशक तपिंदर गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी इस साल 3000 रुपये प्रति क्विंटल पर मक्का खरीदेगी. ATMA के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गयी है.
भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां एक बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है. वहीं, सरकार की तरफ से किसानों को लाभ और हर तरह की मदद के लिए कई केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही हैं. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी आसानी से खेती करके अपना परिवार चला सके. इसी क्रम में योगी सरकार कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्र- कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर और स्मॉल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने का अवसर किसानों को उपलब्ध करा रही है.
Dr. Mohan Yadav की अध्यक्षता में दमोह जिले के सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट ने रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में अधिकतम 3,900 रुपये प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त सहायता राशि की मंजूरी दी.
Zydex ने विश्व में पहेली बार एक ऐसी मायकोराइजा युक्त बायोफर्टिलाइजर की तकनीक विकसित की है जो मिट्टी को नरम, हवादार और भुरभुरी बनाता है, और साथ ही साथ जैविक शक्ति को बढ़ाता है। इससे पानी की संग्रह शक्ति भी बढ़ती है और फसल अच्छी और उत्पादन ज़्यादा होता है , जिससे मुनाफा भी बढ़ता है।
Zydex ने विश्व में पहेली बार एक ऐसी मायकोराइजा युक्त बायोफर्टिलाइजर की तकनीक विकसित की है जो मिट्टी को नरम, हवादार और भुरभुरी बनाता है, और साथ ही साथ जैविक शक्ति को बढ़ाता है। इससे पानी की संग्रह शक्ति भी बढ़ती है और फसल अच्छी और उत्पादन ज़्यादा होता है , जिससे मुनाफा भी बढ़ता है।
Zydex ने विश्व में पहेली बार एक ऐसी मायकोराइजा युक्त बायोफर्टिलाइजर की तकनीक विकसित की है जो मिट्टी को नरम, हवादार और भुरभुरी बनाता है, और साथ ही साथ जैविक शक्ति को बढ़ाता है। इससे पानी की संग्रह शक्ति भी बढ़ती है और फसल अच्छी और उत्पादन ज़्यादा होता है , जिससे मुनाफा भी बढ़ता है।
भारत में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों में से एक है उत्पादन लागत को कम करना। सरकार ने किसानों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि वे कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकें और उनकी आय बढ़ सके। यहां कुछ प्रमुख सरकारी पहलें दी जा रही हैं:
भारत में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों में से एक है उत्पादन लागत को कम करना। सरकार ने किसानों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि वे कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकें और उनकी आय बढ़ सके। यहां कुछ प्रमुख सरकारी पहलें दी जा रही हैं:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 5 October 2024 को प्रधानमंत्री Narednra Modi ने Maharashtra के Washim से योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है. इस योजना के तहत, 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को कुल ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई. वहीं बात Madhya Pradesh राज्य की करें तो राज्य के 81 लाख से अधिक किसानों को राशि ट्रांसफर की गई है.
Zydex ने विश्व में पहेली बार एक ऐसी मायकोराइजा युक्त बायोफर्टिलाइजर की तकनीक विकसित की है जो मिट्टी को नरम, हवादार और भुरभुरी बनाता है, और साथ ही साथ जैविक शक्ति को बढ़ाता है। इससे पानी की संग्रह शक्ति भी बढ़ती है और फसल अच्छी और उत्पादन ज़्यादा होता है , जिससे मुनाफा भी बढ़ता है।
Krishi Jagran द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, Vipin Khand, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh में 04 October को जिला किसान उत्सव का सफल आयोजन किया। KRIBHCO, IoTechWorld और Somani Seedz द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम ने उद्योग विशेषज्ञों और किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम किया, जहाँ उन्होंने नए समाधानों के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने और ग्रामीण बाजारों तक उनकी पहुंच में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया।
आखिरकार किसानों का इंतजार खत्म हो गया है और PM Kisan की 18वीं किस्त जारी कर दी गई है। PM Kisan Yojana की 18वीं किस्त के तहत 2000 रुपये सीधे किसानों के खाते में Transfer किए गए। Maharashtra के Washim में आयोजित एक कार्यक्रम में PM Modi ने PM Kisan की 18वीं किस्त रिलीज की। इस 18वीं किस्त के तहत करीब 20 हजार करोड़ रुपये सीधे 9.4 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में Transfer किए गए।
प्रधानमंत्री Narendra Modi 5 October को Maharashtra के Washim जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करने वाले हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों कों सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती हैं. फिलहाल, किसानों को 17 किस्तें दी जा चुकी हैं. 18वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री Narednra Modi की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय नेतृत्व ने दीपावली से पहले किसानों को बड़ी सौगात दी है.दरअसल, इस बैठक में किसानों को व्यापक स्तर पर लाभ पहुंचाने के मकसद से दो योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है. पहली पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और दूसरी कृषि उन्नति योजना. केंद्र सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए 1,321 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है.
जानकारी के अनुसार ये योजना 3 से 9 अक्टूबर तक जारी की गई हैं। आपको बता दे की किसान इन बीजों को PUSA, नई दिल्ली से प्राप्त कर सकते हैं या ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। बीज "पहले-आओ, पहले-पाओ" आधार पर वितरित किए जाएंगे।
Gujarat देश का वो राज्य है, जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं पर सबसे ज्यादा काम किया जाता है। प्रधानमंत्री Narendra Modi की केंद्र सरकार ने स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश में गोबरधन योजना यानी galvanizing organic bio-agro resources dhan योजना को लागू किया। यह योजना देश के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता और विकास पर केंद्रित है।
गन्ना समिति के चुनाव से संबंधित दावेदारों के सौ से अधिक पर्चे खारिज होने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शनिवार को किसानों के समर्थन में उनके बीच पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया कि यूपी में जिनकी सरकार 2022 का विधानसभा चुनाव बेईमानी से जीते हैं.
प्रधानमंत्री Narendra Modi (PM Narendra Modi) द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को Maharashtra के Washim से PM Kisan की 18वीं किस्त Transfer की जाएगी. इसके माध्यम से 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को ₹20,000 करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि 18वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिनका नाम Beneficiary List में होगा. हालांकि कुछ गलतियों के कारण इस लिस्ट से आपका नाम कट भी सकता है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा जिन पात्र लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नहीं है, दोबारा सर्वे कराकर उन्हें मकान दिया जाएगा। हम प्रत्येक गरीब को पक्का मकान देंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोई बहन गरीब नहीं रहेगी, हर बहन लखपति बनेगी। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए महीने करेंगे।
Haryana में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को ज़मीन अधिग्रहण कानून के महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए, पिछले 3 सालों में ज़मीन अधिग्रहण के मुद्दे पर कांग्रेस ने बड़े वायदे किये हैं Haryana के किसानों से लेकिन अब अपने घोषणापत्र की गारंटियों में इस मुद्दे को कोई जगह नहीं दी है, ऐसा क्यों?
Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chauhan अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे के अंतर्गत इछावर विधानसभा में किसानों को और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों को लेकर बड़ी बात कही. किसानों को दिए जा रहे एमएसपी को लेकर उन्होंने कहा कि इसे और भी बढ़ाया जाएगा.
अब कहाँ गए भाजपा के "MSP था, MSP है और MSP रहेगा" के नारे? कृषि मंत्री के खुद के राज्य में किसानों को MSP नहीं मिल रहा है और किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
बाजार में सोयाबीन बेचने से किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तारीखें जारी कर दी है, इससे सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा। सोयाबीन की बाजार कीमतों में लगातार गिरावट के कारण किसान काफी परेशान हैं। Madhya Pradesh में तो किसान, सायोबीन की सरकारी खरीद की मांग के लिए आंदोलनरत थे, ऐसे में किसानों की परेशानी को समझते हुए राज्य सरकार ने सोयाबीन की सरकारी खरीद की तारीख घोषित कर दी है।
राजनीति में जीत के साथ दस्तक देने वालीं Bollywood Queen Kangana Ranaut सुर्खियों में चल रही हैं। ऐसे बयान Kangana की तरफ से आते हैं कि ना चाहते हुए भी विवाद खड़े होते हैं और फिर उन पर जमकर सियासत भी होती है। Kangana जब तक सिर्फ एक Bollywood Actress के रूप में सियासी मामलों पर बयानबाजी करती थीं, BJP को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, सरकार को कभी सफाई नहीं देनी पड़ी। लेकिन अब जब कंगना ने BJP का दामन थामा है, अब जब वे उन्हीं की टिकट पर मंडी से सांसद हैं, उनका दिया हर बयान BJP का स्टैंड माना जा रहा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जम्मू पहुंचे में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर जमकर बरसे। शिवराज सिंह चौहान ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने Narendra Modi सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 'सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक BJP सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? सात सौ से ज्यादा किसानों, खासकर Haryana और Punjab के किसानों की शहादत लेकर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा।
कृषि मंत्री Shivraj Singh Chauhan ने मंगलवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें किसान नेताओं ने फसलों के उचित दाम दिलाने, फसल बीमा योजना में छोटे किसानों के हितों का ध्यान रखे जाने और आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान सहित कई मुद्दे उठाए।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी Chief Minister Mohan Charan Majhi ने मंगलवार को बालासोर जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की। घोषणा अनुसार, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पक्के मकान वाले प्रभावित परिवारों को 1.2 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए सहायता राशि 6,500 रुपये है। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कच्चे मकान वाले परिवारों को 8,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी, जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान वाले परिवारों को 4,000 रुपये मिलेंगे।
Mandi से BJP सांसद Kangana Ranaut ने कृषि कानून को लेकर जो बयान दिया, उससे सियासी खलबली मच गई है. Kangana Ranaut के बयान के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इसी बीच Haryana से Congress के नेता Deependra Singh Hooda की भी प्रतिक्रिया आई है.
महंगाई से जूझ रहे आम आदमी की नाराजगी से बचने के लिए सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। बफर स्टॉक से प्याज की बिक्री बढ़ाने का फैसला लिया गया है, ताकि आपूर्ति में सुधार हो और कीमतें काबू में रहें। वहीं, Maharashtra विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने प्याज पर निर्यात शुल्क 40% से घटाकर 20% कर दिया। इससे किसानों को तो फायदा हुआ, लेकिन प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के रसोई बजट पर दबाव बना दिया है।
किसान नेता Abhimanyu Kuhar ने Haryana में फसलों के MSP पर खुली बहस के लिए प्रधानमंत्री Modi जी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर चर्चा जरूरी है, ताकि MSP से जुड़ी असमंजसता खत्म हो और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi के तहत 2000 रुपये की 18वीं किस्त October महीने में जारी होने की संभावना है, कई Media Reports में यह बात सामने आई है। PM Kisan का लाभ उठाने के लिए किसानों को कई बातों पर ध्यान देना चाहिए। किसानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बैंक खाते आधार कार्ड से जुड़े हों। इसके अलावा, लाभार्थियों को अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी जाती है। केवल वे किसान ही किस्त प्राप्त करने के हकदार होंगे जिन्होंने KYC प्रक्रिया पूरी कर ली है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। जहां उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में लखपति दीदी योजना के माध्यम से बहनों की सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है।
Odisha के धान उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने इस साल 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के बढ़े हुए MSP पर धान खरीदने का निर्णय लिया है। सरकार का लक्ष्य इस बार एक करोड़ मैट्रिक टन धान खरीदने का है, और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि किसानों को मंडियों में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने Narendra Modi के नेतृत्व वाले NDA सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कृषि मंत्रालय का Report Card जनता के सामने पेश किया है।जहां उन्होंने कहा कि समय पर किसानों को सस्ता Fertilizer मिल जाए यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्रता नियम बदल गए हैं। अब जिनके पास फ्रिज और मोटरसाइकिल है, वे भी आवास के लिए पात्र होंगे। 15 हजार रुपये तक मासिक आय वाले भी अब लाभार्थी बन सकेंगे। नए पात्रों के लिए जल्द सर्वे शुरू होने जा रहा है।
देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्रालय का रिपोर्ट कार्ड पेश कर कहा कि- किसानों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि, बाढ़, सूखे के संकट की परिस्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए संबल बनकर खड़ी होती है।
केजे चौपाल में JACS Rao ने किसानों के लिए औषधीय और सुगंधित पौधों की अपार संभावनाओं पर जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों के बारे में भी कई जरूरी जानकारी दी. वही, कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक और कृषि जागरण के प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक ने राव का गर्मजोशी से स्वागत किया.
Haryana विधानसभा चुनाव के लिए Congress ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda की मौजूदगी में Manifesto जारी किया गया. कांग्रेस ने Haryana के लोगों से 7 गारंटी का वादा किया और साथ ही किसानों के लिए भी कई घोषणाएं की.
भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नेता Rakesh Tikait ने प्रधानमंत्री Narendra Modi पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मुद्दे पर किसानों से झूठ बोलते हैं। अपने Facebook Live में Tikait ने किसानों से जुड़ी समस्याओं और MSP के बारे में अपनी चिंताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे और वास्तविकता में बहुत बड़ा अंतर है।
मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद किसान हितैषी योजनाएं ला रही है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत से लेकर अब तक 17 किस्त जारी हो चुकी हैं। और अब इस सरकारी स्कीम की 18वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। पीएम किसान के नियम के मुताबिक, इस स्कीम का फायदा परिवार के सिर्फ एक सदस्य को मिलता है। ऐसे में सवाल यह है कि परिवार में पति-पत्नी में से किसे पीएम किसान योजना का फायदा मिलेगा? और इसके अलावा भी किसानों के मन में बहुत से सवाल होते हैं। जिसका जवाब हम आपको देने वाले हैं।
Madhya Pradesh में Soybean का समर्थन मूल्य 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर तमाम किसान संगठन मोर्चा बनाकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने MP सरकार को Soybean की समर्थन मूल्य की खरीदी की अनुमति दे दी है. सरकार ने Soybean की MSP 4 हजार 800 रुपए तय की है.
Delhi की अगली मुख्यमंत्री Atishi होंगी। Aam Aadmi Party के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। Arvind Kejriwal ने खुद उनके नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सहमति से स्वीकार कर लिया गया। Atishi इसी हफ्ते मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया है. सभी विधायकों ने खड़े होकर इस प्रस्ताव को स्वीकार किया. सूत्रों का कहना है कि Delhi सरकार में कोई Deputy CM नहीं होगा. Atishi Delhi की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.
रसोई की रौनक बढ़ाने वाला प्याज अब आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। बाजार में प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, और जल्द ही 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा भी पार कर सकती हैं। थोक मंडियों से आने वाली ये खबरें आम जनता की रसोई तक चिंता का विषय बन रही है।
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने video conferencing के ज़रिए Jharkhand में हजारों लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी कर दी है। गौरतलब है कि देश के कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने अपने Twitter Account पर PM Modi की Video Share कर ये जानकारी दी कि PM Awas Yojana के तहत हजारों लोगों को पक्का घर भी बनाकर दिया गया है। घर के साथ-साथ शौचालय, पानी, बिजली और गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी गई है।
मध्य प्रदेश में सोयाबीन को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP-Minimum Support Price) बढ़ा दिया है, तो दूसरी तरफ किसान इसे और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर किसान सड़कों पर उतर गए हैं.
Chhattisgarh में भी प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता में बड़ा बदलाव किया गया है। Chhattisgarh के Deputy CM Vijay Sharma ने पात्रता के नए नियमों की जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि अब जिन नागरिकों के पास ढाई एकड़ सिंचित या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ Online बैठक को संबोधित करते हुए देश के कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi PM Awas Yojana के लाखों लाभार्थियों को 2,745 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी करेंगे। साथ ही Prime Minister Narendra Modi PM Awas Yojana के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
देशभर में मानसून इस समय काफी एक्टिव है. Delhi से लेकर Rajasthan और Himachal तक भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, Delhi, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Rajasthan, Maharashtra और Gujarat समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
Madhya Pradesh में सोयाबीन के दामों को लेकर किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि प्रदेश की मोहन सरकार ने मोदी सरकार के पास सोयाबीन के दाम बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृति मिल गई है. दरअसल Mohan सरकार ने सोयाबीन के दाम 4892 रुपए समर्थन मूल्य पर करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था
किसानों की समृद्धि और विकास हमेशा से सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मोदी सरकार लगातार नई योजनाएं और नीतिगत फैसले लेकर आ रही है। वहीं इन दिनों Madhya Pradesh में सोयाबीन के दामों को लेकर सियासत देखने को मिल रही है. जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़को पर उतर आई है और किसान सम्मेलन व किसान न्याय यात्रा की बात कर रही है. वहीं दूसरी भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस, किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.
Madhya Pradesh में सोयाबीन के भाव पर सियासत थम नहीं रही है. मंदसौर से कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा की शुरुआत की है. प्रदर्शन के दोरान जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि Shivraj Singh Chouhan 20 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे. अपने कार्यकाल में उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने वादा किया था. लेकिन आज तक खेती किसानों के लिए लाभकारी नहीं बन पायी.
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी 15 सितंबर 2024 को 11 लाख नए लाभार्थियों को ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। झारखंड के Jamshedpur में आयोजित एक कार्यक्रम में बटन दबाकर सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से पहली किस्त जारी कि जाएगी। बता दें कि अब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 86.4 लाख घर बन चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा 1.64 लाख करोड़ रुपये जारी किए गए हैं और योजना के लिए कुल बजट राशि 8 लाख करोड़ रुपये है
देश में इस साल भीषण गर्मी पड़ी और अब जमकर बारिश का दौर जारी है. हालांकि अगर आप सर्दियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि मौसम विभाग का अनुमान है कि भारत में इस बार असाधारण रूप से जमकर ठंड पड़ेगी.
Madhya Pradesh के किसानों के लिए खुशखबरी है। सूबे की सरकार ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए धान और Millets फसलों की सरकारी खरीद के लिए तारीखें और Registrations प्रक्रिया का एलान कर दिया है। दरअसल Madhya Pradesh के किसानों को अब समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने का मौका मिलेगा। पंजीकरण प्रक्रिया 19 September 2024 से शुरू होगी और 4 October 2024 तक जारी रहेगी। इस दौरान किसान अपनी फसल की बिक्री के लिए Registrations करा सकते हैं। धान के अलावा ज्वार और बाजरा जैसे Millets फसलों की सरकारी खरीद की जाएगी।
Bihar में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कृषि विभाग और सरकार, कृषि रोड मैप चला रही है जिससे कि किसान कम लागत में अच्छी खेती कर सकें. इसके लिए कृषि विभाग ने कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की योजना शुरू की है. हर साल कृषि प्रदर्शनी मेला और अन्य माध्यमों से निर्धारित अवधि में किसानों को सब्सिडी देने की योजना लागू की जाती है. इसके जरिये किसान, सब्सिडी रेट पर कृषि यंत्रों की खरीदारी कर सकते हैं.
केंद्र सरकार ने Maharashtra, Telangana और कर्नाटक के किसानों के लिए सोयाबीन की खरीद, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने का फैसला किया है। यह कदम किसानों को बाजार में फसलों के गिरते दामों से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। ये बड़ा फैसला तब हुआ जब देश में सोयाबीन के गिरते दामों को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है.
हमारे देश के किसान दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन कई बार सही जानकारी के अभाव में उनकी मेहनत बेकार चली जाती है। बदलते मौसम, बीमारियाँ और उचित खेती तकनीकों की जानकारी न होने के कारण किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं। यदि किसानों को समय पर सही जानकारी मिले और उन्हें आधुनिक तकनीक की सहायता मिले, तो वे अपनी फसलों की बेहतर देखभाल कर सकते हैं और अपनी पैदावार को बढ़ा सकते हैं।
Rajasthan सरकार ने किसानों की जिंदगी आसान बनाने के लिए एक नई पहल की है. राज्य सरकार ने Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 50% तक का अनुदान देने का फैसला किया है. इस योजना से किसानों को बुआई, जुताई और बिजाई जैसे कामों में आसानी होगी और उनकी आय में भी वृद्धि होगी.
दुनिया की सबसे बड़ी Tractor निर्माता कंपनी Mahindra Farm Equipment Sector ने देश के किसानों के लिए हाल ही में ‘Rotavators’ की अद्भुत प्रदर्शनी आयोजित की। जहां तरह-तरह के आधुनिक Rotavators’ उपल्बध थे, जिन्हें जुताई में सबसे कम ईंधन की खपत सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये रोटावेटर्स’ 15 से 70 HP तक के ट्रैक्टरों के साथ आते हैं और ये सभी विभिन्न प्रकार की मिट्टी की स्थितियों के लिए उपयुक्त हैं.
इस योजना के अंतर्गत किसानों को एक जोड़ी बैल पर 90% अनुदान मिलेगा और यहां पर किसानों को 10% अंशदान करना होगा। जिसके लिए झारखंड सरकार ने यह तय किया है कि एक जोड़ी बैल की कीमत 40,000 रुपए के करीब रहेगी। जिसमें 36000 का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा। जबकि ₹4000 किसानों को जमा करने होंगे।
अगर आप एक किसान हैं तो फिर आप भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जरुर लेते होंगे, और जो किसान इस योजना से रुबरु नहीं हैं वह जल्द ही इस योजना से जुड़ जाइए हैं क्योंकि इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ किसानों को ही दिया जाता है। इसके लिए किसान का योजना के लिए पात्र होना जरूरी होता है। इसमें आपको 2-2 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है और ऐसा करके सालाना आपको 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, योजना से जुड़े किसानों को अब तक 17 किस्त का लाभ दिया जा चुका है और अब अगली किस्त 18वीं आनी है।
'Krishi Jagran' के इस खास वीडियो में हम आपको बताएंगे सेंधा नमक के 5 अद्भुत फायदों के बारे में। सेंधा नमक, जिसे रॉक साल्ट के नाम से भी जाना जाता है, प्राकृतिक रूप से मिलने वाला नमक है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इस वीडियो में जानिए कैसे सेंधा नमक ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने से लेकर पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है। साथ ही जानिए इसे सही तरीके से अपनी डाइट में शामिल करने के सरल उपाय। अगर आपको यह वीडियो पसंद आए, तो इसे लाइक और शेयर करें, और हमारे चैनल 'Krishi Jagran' को सब्सक्राइब करना न भूलें।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah की उपस्थिति में राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड और जैविक उत्पाद परिषद, उत्तराखंड के बीच एक MOU Sign हुआ. जहां कार्यक्रम में लोगों को सबोंधित करते हुए Amit Shah ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi और भारतीय जनता पार्टी का सपना धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है क्योंकि अब किसान जैविक खेती में पहले के मुकाबले ज्यादा रुचि ले रहे हैं.
किसानों को खेती के दौरान आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए भारत सरकार ने ये योजना शुरू की है. जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना की अब तक 17 किस्त जारी हो चुकी है. वहीं, अब अब अगली यानी 18वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर 18वीं किस्त जारी होने की कोई डेट सामने नहीं आई है, लेकिन नियमों की मानें तो ये किस्त 7 अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है.
Bihar वासियों के लिए एक खुशखबरी है दरअसल, बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा प्रखंड स्तर पर बीज विक्रेता डीलरों और जिला स्तर के डिस्ट्रिब्यूटर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी व्यक्ति बीज विक्रेता या बीज डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करना चाहता है, वह ऑनलाइन आवेदन कर ज़िला एवं प्रखंड स्तर के बीज विक्रेता बन सकता है। इसके तहत अलग-अलग ज़िलों में और अलग-अलग संख्या में डीलर और डिस्ट्रिब्यूटर बनाये जाएंगे। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति 17 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इफको-एमसी 28 अगस्त को अपना 10वां स्थापना दिवस मना रहा है, जो एक दशक के विकास और किसानों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी ने अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार किया है, किसानों को शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया है, गुणवत्तापूर्ण कृषि रसायनों तक पहुंच सुनिश्चित की है और पारदर्शिता बनाए रखी है। इस मौके पर इफको-एमसी क्रॉप साइंस के एमडी और सीईओ मनोज वार्ष्णेय ने एक संदेश साझा किया है.
Delhi में चले किसान आंदोलन को लेकर Mandi से BJP सांसद और एक्ट्रेस Kangana Ranaut के बयान पर विवाद बढ़ता चला जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता Rakesh Tikait ने इस बयान को लेकर निशाना साधा है. किसानों पर अत्याचार का हिसाब आगामी चुनाव में दिखेगा. Tikait ने पहलवान Vinesh Phogat के चुनाव लड़ने पर कहा कि कांग्रेस का अच्छा समय चल रहा है, वह चुनाव लड़ेंगी तो जीत जाएंगी. साथ ही किसान नेता Rakesh Tikait ने कहा कि Kangana का खेती से कोई संबंध नहीं है, लेकिन, वह अक्सर इस मुद्दे पर बोलती हैं.
किसानों को जल्द ही अगली यानी 18वीं किस्त मिलने वाली है, जो एक बड़ी सौगात होगी. अगर आपका नाम भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में दर्ज है तो आपकी किस्मत भी चमकने वाली है. इस बार इस योजना से करीब 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद है. अगर आपका नाम भी मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना में दर्ज है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. क्योंकि 7 अक्टूबर तक 18वीं किस्त का पैसा खाते में जमा किया जा सकता है.
केंद्र सरकार ने त्रिपुरा, असम समेत 6 राज्यों के लिए पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. अब किसान 31 अगस्त तक पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. फसल बीमा योजना से किसानों को काफी लाभ मिलता है. इस योजना के तहत किसान स्वेच्छा से कम प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं. इसके बाद किसी भी नुकसान की स्थिति में किसानों को बीमा राशि मिल जाएगी. अब तक इस योजना के लिए 8.69 करोड़ से अधिक किसानों ने आवेदन किया है.
इस महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर के दाम (gas cylinder price) भी आसमान को छू रहे हैं. देखा जाए तो देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए तक है. ऐसे में अब आप सरकारी कंपनी इंडेन की तरफ से सिलेंडर को 750 रुपए में पा सकते हैं. इस 750 रुपए के गैस सिलेंडर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर सरलता से ट्रांसफर कर सकते हैं और इसका वजन बाकी सामान्य सिलेंडर (Cylinder) की तुलना में कम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस सुविधा को देश के कुछ ही शहरों में लागू किया है, धीरे-धीरे इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.
PM Modi UP, Bihar Visit: तीसरी बार देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे. 18-19 जून के दो दिवसीय दौरे में पहले दिन उत्तर प्रदेश और दूसरे दिन बिहार जाएंगे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 17वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही नालंदा यूनिवर्सिटी(Nalanda University) कैम्पस का भी उद्घाटन करेंगे.
हरियाणा के पलवल जिले के छोटे से गाँव स्यारौली के निवासी मेदी राम ने अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से खेती में एक नया मुकाम हासिल किया है। पारंपरिक खेती से शुरुआत करने वाले मेदी राम ने अपनी खेती के तरीके में कई बदलाव किए और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अपनी आय में कई गुना वृद्धि की।
Double attack of inflation with heat wave : बढ़ती गर्मी के बीच हीटवेव के साथ महंगाई का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. आम आदमी के किचन का बजट फेल हो चुका है और सब्जियों(Vegetable) के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज समेत बाकी सब्जियों के दामों(vegetable Price) में पिछले एक हफ्ते में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में आम आदमी राहत के लिए मानसून(Monsoon) के इंतज़ार में है.
17th Installment PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा लेने के लिए लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, यहां जानिए इसे चेक करने का तरीका. साथ ही अगर अब तक आपने ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं कराया है, तो उसे कराने का तरीका भी जान लें.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (13 जून) कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कृषि अनुसंधान योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की. जिसमें 113 अनुसंधान संस्थानों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “हमें यह आकलन करना चाहिए कि यह कार्य महत्वपूर्ण है और हमारे पास एक नेटवर्क होना चाहिए और क्या हमारा नेटवर्क अपेक्षित परिणाम देने में सक्षम है, क्या यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं, जिस उद्देश्य के लिए इसे बनाया गया था और यदि कोई कमी है तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.
PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के 9.3 करोड़ किसानों को पीएम किसान की 17वीं किस्त की सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के किसानों को सम्मानित करेंगे और सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे काशी के लगभग 267,665 किसान लाभान्वित होंगे.
देश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर काम करने वालों की लिस्ट में शामिल शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) को अब मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की सियासत से अलग हटाकर राष्ट्रीय स्तर पर गांव वालों और किसानों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय मिलने के बाद उनकी काफी चर्चा हो रही है. वो जमीन से जुड़े नेता हैं, जनता की नब्ज को अच्छी तरीके से समझते हैं और उन्हें लोग प्यार से 'मामा' के नाम से पुकारते हैं. कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि शिवराज के 'राज' में कृषि मंत्रालय के कामकाज को पटरी पर आने की उम्मीद है.
सफल किसान की सीरीज में आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने जैविक तरीकों से बागवानी करके खेती में सफलता हासिल की है. यह किसान सेब, आम और अमरूद समेत कई फलों की अलग-अलग वैरायटी की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है.
Shivraj Singh Chouhan: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा रोपण किया है. उन्होंने “प्रतिदिन पौधरोपण” के संकल्प को निरंतर रखते हुए पौधा लगया है. इसके अलावा, उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करके कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की है.
जर्मन दूतावास में आयोजित क्लाइमेट टॉक के दौरान भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत, डॉ. फिलिप एकरमैन ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने आर्द्रभूमियों की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और जर्मनी व भारत के ग्रीन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पार्टनरशिप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और जर्मनी मिलकर एक सतत और हरित भविष्य के लिए काम करेंगे और सफल होंगे!
पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सोमवार (10 जून) को नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का फैसला लिया गया. पीएमएवाई (PMAY) के तहत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं. अगर अभी तक आपका भी पक्का मकान नहीं बना है तो आप पीएमएवाई का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना के लिए पात्रता क्या है और आवेदन कैसे कर सकते हैं.
कृषि मंत्रालय के अपने 100 दिन के एजेंडे में बताया कि देश खाद्य तेल और दालों में आत्मनिर्भर बनेगा. 2027 तक दलहन के मामले में आत्मनिर्भरता के लिए नई पॉलिसी आएगी. खाद्य तेल का इंपोर्ट घटाने और इथेनॉल सप्लाई बढ़ाने पर फोकस होगा. उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकारी प्रोत्साहन और SoPs जारी होंगे. दाल के लिए नए देशों में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए सरकार अन्य मंत्रालयों के साथ आगे बढ़ रही है.
केंद्र सरकार ने साल 2019 में किसानों को सीधे आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपयों का आर्थिक लाभ दिया जाता है. चार-चार महीना के अंतराल पर 2000 की किस्तों में यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के खाते में सीधे पहुंचाई जाती है. राजस्थान के किसानों को 6000 की बजाय सालाना अब 8000 रुपये मिलेंगे.क्या राज्य के किसानों को इसके लिए अलग से करना होगा कोई काम चलिए जानते हैं.
Government Scheme: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा सरकार ने किसानों और खेतीहर मजदूरों को बड़ी खुशखबरी दी है. हरियाणा सरकार ने किसानों और खेतीहर मजदूरों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना में आयु सीमा हटा दी है. अब 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को भी योजना के तहत फायदा मिल सकेगा.
देश में नई सरकार का गठन होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में दिखें। उन्होंने नई सरकार में मुखिया के तौर पर आते ही किसानों से शुरुआत की उन्होंने अपना पहला फैसला लेते हुए किसान कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने की कोशिश की है। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली ऑफिशियल फाइल को साइन किया।
आपकी बात सही है। रासायनिक मुक्त भोजन स्वस्थ जीवन की कुंजी है। रासायनिक मुक्त भोजन का मतलब होता है ऐसे भोजन का सेवन करना जो कृषि रसायनों, कीटनाशकों, और अन्य सिंथेटिक पदार्थों से मुक्त हो। इसके कई फायदे हैं देखें वीडियों.
Agriculture journalist association of India (AJAI) एक ऐसा संगठन जो कि किसानों को पत्रकारिता के माध्यम से जागरूक करता आ रहा है. आज 'AJAI' के सौजन्य से किसानों के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही हैं. कार्यक्रम का नाम है एग्री चेक, इस एग्री चेक में हम किसानों को जागरूक करेंगे फेक न्यूज़ के खिलाफ, जागरूक करेंगे मीडिया लिट्रेसी के बारें में, फाइनेंस लिट्रेसी को लेकर भी जहां लम्बी चर्चा हुई। हमारे इस कार्यक्रम में कई गणमान्य वक्ताओं ने भी अग्री चेक के विषय पर अपनी राय रखी।
आज 5 जून को पूरी दुनिया, विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है. इसी कड़ी में हरित सेवा मिशन द्वारा दिल्ली के बिरला मंदिर में नि:शुल्क पौध वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक व प्रधान संपादक, Mr. एमसी डोमिनिक, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति संबोधित किया, अपना मार्गदर्शन किया.
Seeds Subsidy: फसल की अच्छी पैदावार पाने के लिए किसानों को अच्छे किस्म के बीज की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन देखा जाए तो बाजार में कई तरह के नकली बीज आ गए है और साथ ही बाजार में अच्छे किस्म के बीज की कीमत भी अधिक होती है, जिसके चलते देश कमजोर व छोटे किसान अच्छे व उच्च क्वालिटी के बीज नहीं खरीद पाते हैं. इसी क्रम में सरकार ने किसानों के लिए एक खुशखबरी दी है. दरअसल, सरकार अच्छे उच्च क्वालिटी के बीज खरीदने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है.
बता दे की जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए थे वे 5 जून से 20 जून तक राज किसान साथी पोर्टल पर रि-ओपन कराए जाएंगे. ऐसे किसान राज किसान साथी पोर्टल पर रिजेक्ट हुए आवेदनों को निर्धारित अवधि में रि-ओपन कर जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे. यह काम आवेदन द्वारा ई-मित्र पर जहां से आवेदन ऑनलाइन किया था या खुद के मोबाइल से राज किसान साथी पोर्टल पर पहले में किए गए ऑनलाइन आवेदन में जरुरी दस्तावेज के साथ अपलोड कर सकेंगे.
भारत में पिछले कुछ सालों में पशुपालन का व्यवसाय काफी तेजी से फला और फूला है. इसमें बकरी पालन के क्षेत्र में अच्छा-खासा ग्रोथ देखने को मिला है. विशेषज्ञों का कहना है कि गाय-भैंस के पालन के मुकाबले में बकरी पालन के क्षेत्र में लागत कम है, लेकिन मुनाफा दोगुना है. भारत में तकरीबन 50 से अधिक बकरी की नस्लें मौजूद हैं. हालांकि, इन 50 नस्लों में कुछ ही बकरियों का उपयोग व्यवसायिक स्तर पर किया जाता है. ऐसे में किसानों को इस बात की जानकारी होनी बेहद जरूरी कि किस नस्ल की बकरी पालन करने से मुनाफा बढ़ जाएगा.
जिन किसानों के पास कम जमीन है वो किसान मिश्रित खेती की तकनीक को अपनाकर फसल में अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। किसान मिश्रित खेती के मॉडल में खरीफ की फसल में एक साथ तीन से चार फसलें उगा सकते हैं जिनकी पैदावार भी कम पानी में हो जाती हो। जैसे- तिलहन, अनाज, दलहन और एक मसाले वाली फसल लगाकर एक साथ चार फसलें किसान आसानी से ले सकते हैं और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पलवल जिले के प्रगतीशील किसान बलराम जी ने....
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार 5 जून से 15 जून तक ई-केवाईसी के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी. 5 जून से 15 जून तक किसान ई-केवाईसी को पूरा कर सकते हैं. पात्र किसान ई-केवाईसी के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाएं या अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करें. पीएम किसान योजना की वेबसाइट के अनुसार, पंजीकृत योग्य किसानों को eKYC करना अनिवार्य है.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा ने बुधवार को बासमती धान की दो नई किस्में बाजार में उतारी हैं, जिसका लांच पूसा संस्थान के डॉ बीपी पाल ओडोटोरियम से किया गया. इस का विमोचन IARI निदेशक डॉ ऐके सिंह व् कृषि आयुक्त डॉ पी के सिंह द्वारा किया गया. आपको बता दें धान की ये किस्म किसानों की आय को बढ़ाने के साथ-साथ पानी की 35% तक बचत करेंगी। इसके आलावा इस किस्म में खरपतवार नाशी गुण भी शामिल किया गया है. यह देश की पहली गैर-जीएम हर्बिसाइड टॉलरेंट बासमती किस्में हैं।
जीआई टैग (GI Tag) यह एक ऐसा शब्द है जो हाल के दिनों में काफी प्रसिद्ध हुआ है. लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं कि यह क्या है. यह क्यों दिया जाता है, किसे दिया जाता और इसे हासिल करने की प्रक्रिया क्या होती है. तो सबसे पहले जानते हैं कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है? जीआई टैग का अर्थ जियोग्राफिलक इंडिकेशन टैग होता है. किसी खास क्षेत्र में उगने वाले उत्पाद को उनकी पहचान दी जाती है, इसे ही जीआई टैग कहते हैं. एक शहर, क्षेत्र या देश से संबंधित कुछ उत्पादों को विशेष पहचान देने और उसे बढ़ावा दिया जाता है. इससे उत्पाद की खेती या उसे बनाने को लेकर प्रोत्साहन मिलता है. यह किसी खास उत्पाद की क्वालिटी और विशेषता को देखकर दिया जाता है.
पढ़ाई करने के बाद अधिकांश युवाओं का सपना बड़े शहरों में जाकर अच्छे पैकेज की जॉब हासिल करना होता है। लेकिन दिल्ली में मयूर विहार के रहने वाले युवा किसान सौदान ने पढ़ाई छोड़ने के बाद जॉब करने की जगह खेती करने का निर्णय लिया। जिससे वे अब खेती से जॉब की तुलना में कही ज्यादा कमाई कर रहे हैं और सबसे खास बात ये है कि दिल्ली जैसे शहर में खेती करना किसी चुनोती से कम नहीं....
सतारा के ऋशिकेष दाहिनी ने हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई की हैं। क्रॉप साइंस की डिग्री हासिल करने के बाद हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई ओपन यूनिवर्सिटी से किया। उसी वक़्त वो कुछ कंपनियों में काम करना भी शुरू कर दिए थे। कंपनियों को मार्केटिंग कर और उनके फर्टिलाइजर्स को बेचकर उन्होंने कई तरह की ज्ञान हासिल की, जिससे पैसा और ज्ञान दोनों आने लगा। ऋषिकेश के इसी सफलता की कहानी को आज हम उन्ही की जुबानी आपको सुनाने जा रह हैं। साथ ही हम आपको उनके अलग-अलग फार्म में भी लेकर चलेंगे। जिसमें उन्होंने अलग-अलग वैरायटी की खेती की हैं। तो वीडियो को अंत तक जरूर देखियेगा।
जनता की भलाई के लिए मोदी सरकार/Modi Government ने अपने कार्यकाल में कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई हैं, जो गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसी क्रम में आज हम मोदी सरकार के द्वारा शुरू की गई टॉप 5 सरकारी योजनाएं/Top 5 Government Schemes की जानकारी लेकर आई है. जिन स्कीमों की हम बात करने जा रहे हैं. वह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं हैं.
जैसा की आप सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. हमारे देश में खाद्य पदार्थ और डेयरी प्रोडक्ट्स की काफी मांग है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश की सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस की नस्ल कौन सी है. अगर नहीं तो आपके इस सवाल का जवाब यहां है. वहीं, आप इस भैंस का पालन कर और इसका दूध बेचकर अमीर बन सकते हैं.
PM Kisan Yojana: देश में किसानों के आर्थिक विकास के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/PM Kisan Yojana. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसी योजना को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, केंद्र सरकार पीएम किसान योजना को लेकर एक्शन मोड में आ गई है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. वही, हमारे देश में ऐसे भी किसान हैं, जो पीएम किसान योजना की किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा की गई कुछ गलतियों के कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसी क्रम में आज हम PM Kisan Yojana का लाभ देश के किन किसानों को नहीं मिलेगा इसकी पूरी जानकारी लेकर आए है.
सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए समय समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती है. इसी क्रम में हाल ही में बिहार सरकार राज्य के बागवानी किसानों को लगभग 70 प्रतिशत अनुदान दे रही है. बता दें कि किसानों की यह सुविधा गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों को दी जा रही है. ताकि उत्तर बिहार के किसान गेंदा फूल की खेती कर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सके. मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में गेंदा फूल की खेती के लिए वर्ष 2023-24 तक 6 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है.
आधुनिक मशीनों के आने से पहले किसान अपने खेतों में उपजे धान की पिसाई खुद कर लेते थे। इसी प्रकार धान को पीसकर उसका चावल निकालने के लिए भी प्रकृति का ही सहारा लिया गया, और लकड़ी से ही एक बहुउपयोगी तकनीक विकसित की गई जिसे 'ढेंकी' कहा जाता है।
Agri Infra Fund Scheme: कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत लोन लेने पर ब्याज में तीन फीसदी छूट मिलती है. वही ब्याज पर यह छूट अधिकतम 7 सालों तक मिलती रहती है यानी दो करोड़ लोन लेने पर 7 सालों तक सालाना 6 लाख रुपये तक की बचत होती रहती है. इस लोन पर सिक्योरिटी भी सरकार ही देती है. वही AIF योजना के तहत अधिकतम दो करोड़ तक लोन मिल सकता है. हालांकि, जरूरत के अनुसार और ज्यादा और कम लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा किसानों को उचित समय पर उचित कीमत मिलती है. भंडारण की बेहतर सुविधा होने की वजह से फसलों की बर्बादी भी कम होती है. नतीजतन, सालाना होने वाले नुकसान से किसानों को राहत मिलती है और आमदनी में बढ़ोतरी होती है.
हैप्पी सीडर से गेहूं की बुवाई करना पराली की समस्या का समाधान करने का सबसे बेहतर तरीका माना जा रहा है. इसकी मदद से बुवाई करने पर पराली मिट्टी के अंदर दब जाती है और एक परत खेत की ऊपरी सतह पर रह जाती है जो खेत में नमी बनाए रखती है. इससे अंकुरण और पौधों की पैदावार में मदद मिलती है. इसी के चलते पंजाब के गुरदासपुर जिले के किसान गुरदयाल सिंह और जगदीप सिंह लंबे समय तक गेहूं की कटाई के बाद भूसा बनाकर बचे हुए गेहूं के दानों को ट्रैक्टर से चलने वाले उल्टे हल से खेत में दबाने की कोशिश कर रहे हैं
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किसानों के लिए ट्रैक्टर के खिलाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव बलना, राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने, अंबाला, हरियाणा में किया गया जिसमें लगभग 300 से 400 किसान शामिल हुए. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों ने पीछे के गेयर से 8 बना कर दिखाया, जो किसान विजेता बना उसे 11 हजार से लेकर 51 हजार तक का इनाम दिया गया.
मल्टी लेयर फार्मिंग या मल्टी टियर फार्मिंग (Multi Layer Farming) एकीकृत इंटरक्रॉपिंग की एक बेहतरीन तकनीक है, जो एक समय में एक ही ज़मीन पर कई फसलों को उगाने में सक्षम है. बहुस्तरीय खेती मुख्य रूप से नकदी फसल पर आधारित है और इसमें सब्जियों, फलों व फूलों की खेती शामिल है.
आम को पसंद करने वाले लोगों को एक समस्या का सामना करना पड़ता हैं। वो हैं असली और नकली आम के पहचान की। दरअसल इस वक़्त बाजारों में आमों की खूब कालाबाजारी देखने को मिलती हैं। ऐसे में कई लोगों को आम का सबसे पसंदीदा वैरायटी अल्फांसो आम की काफी ज्यादा डिमांड रहती हैं.लेकिन लोगों को कठिनाई वहां होती हैं जब उन्हें असली और नकली अल्फांसो की पहचान करने में ढेरों समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आज हम अपने इस स्पेशल वीडियो में असली और नकली अल्फांसो के बीच का अन्तर बताने जा रहे हैं। और ये अंतर सिर्फ हम ही नहीं बल्कि हमारे एक्सपर्ट्स भी आपको असली और नकली के बीच का पहचान बताएंगे।
भारतीय बीज उद्योग संघ (FSII) द्वारा दिल्ली में 'इनोवेट, संरक्षित, समृद्ध: बीज सेक्टर को अगले स्तर पर ले जाने में बौद्धिक संपदा संरक्षण की भूमिका' पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ. राज एस परोडा, एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस (टीएएस) के संस्थापक अध्यक्ष ने कहा, "प्रभावी आईपीआर संरक्षण नए बीज प्रकार और कृषि प्रौद्योगिकियों का विकास करने में निवेश को प्रोत्साहित करता है। जब नवाचारक अपने सृजनों को संरक्षित होने की दृढ़ता से विश्वास करते हैं, तो वे नए और अभूतपूर्व समाधानों के लिए संसाधनों का समर्पित करने के लिए अधिक संभावित हैं, अंततः किसानों और उपभोक्ताओं को भी लाभ पहुंचता है। नई बीज प्रकारों और कृषि प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास में निवेश। एक मजबूत आईपीआर ढांचा शोधकर्ताओं, बीज उद्योग और किसानों के हित की रक्षा करेगा।"
अजय स्वामी पिछले 20 सालों से हनुमानगढ़ जिले में एलोवेरा समेत कई फसलों की सफल खेती और प्रोसेसिंग करते हैं जिससे वह एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति महीने मुनाफा कमाते हैं. अगर शिक्षा की बात करें तो उनकी पढ़ाई आठवीं तक हुई है. उनके पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था जिस वजह से काफी छोटी उम्र में ही उन पर जिम्मेदारियां आ गईं थी. उनके पास कोई आर्थिक संसाधन नहीं थे इस वजह से उन्हें बचपन से ही काम करना पड़ा.
जैविक खेती मृदा, खनिज, जल, पौधों, कीटों, पशुओं व मानव जाति के समन्वित संबंधों पर आधारित है। यह मृदा को संरक्षण प्रदान करता है वहीं पर्यावरण को भी सरंक्षण प्रदान करता है। इन्हीं सभी बातों से प्रेरित होकर उत्तराखंड़, जिला हरिद्वार से एक यूवा किसान, आशीष सैनी, ने पारंपरिक खेती को छोड़ जैविक पद्दती से गन्ने की खेती करने का फैसला लिया.
किसान अब करवा सकते है कृषि संयंत्रों का बीमा
AIC दे रही कृषि संयंत्रों पर बीमा की सुविधा
ड्रिप इर्रिगेशन के महंगे सिस्टम का भी हो सकता है बीमा
कृषि सिचाई संयंत्रों के चोरी होने पर मिलेगा मुआवजा
चोरी, टूटने और आपदा से हुए नुकसान पर होगी भरपाई
ट्रॉली, टीलर, वीडर, पावर वीडर आदि कृषि संयत्रों पर उठाये बीमा का लाभ
सरल कृषि बीमा में मिलेगा मशरूम, रेशम, उद्योग पर बीमा
मत्स्य पालकों के लिए श्रिम्प मछली का बीमा करवा सकते है किसान
प्राचीन समय से ही भारत को मसालों का देश कहा जाता है. भारत में अलग-अलग हिस्से में कई तरह के मसाले खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए उपयोग किए जाते हैं. आज हम बात धनिया की कर रहे हैं. अगर आप धनिया की खेती में समय कम लगाकर अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप हरी धनिया बेचकर हर महीने 25 से ₹30,000 कमा सकते हैं. हर साल डेढ़-2 बीघे खेत में हरी धनिया की खेती कर ₹3-4 लाख तक की कमाई की जा सकती है.
Farmer Success Story: सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी Chhattisgarh के बस्तर जिले के रहने वाले हैं. इन्हें हरित-योद्धा, कृषि-ऋषि, हर्बल-किंग, फादर ऑफ सफेद मूसली आदि की उपाधियों से नवाजा गया है. Dr. Rajaram Tripathi ने किसानी के जरिए न सिर्फ अपनी जिंदगी बदली, बल्कि कई अन्य Farmers को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है. यही वजह है कि कृषि जागरण/Krishi Jagran द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स/Mahindra Tractors द्वारा प्रायोजित ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया-2023 अवार्ड्स/ Millionaire Farmer of India-2023 Awards शो में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला/ Purshottam Rupala द्वारा डॉ. राजाराम त्रिपाठी को ‘रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’/Richest Farmer of India/RFOI का अवार्ड दिया गया था. वही, औषधीय फसलों की खेती/cultivation of medicinal crops से डॉ. राजाराम त्रिपाठी सालाना 25 करोड़ रुपये का टर्नओवर जनरेट करते हैं. अगर उनके साथ जुड़े किसानों की बात की जाए, किसानों का पूरा समूह औषधीय फसलों की खेती से करीब 2.5 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर/medicinal plants farming profit हर साल जनरेट कर रहा है. ऐसे में आइए इस वीडियो में सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी की सफलता की कहानी/Success story of successful farmer Dr. Rajaram Tripathi उन्हीं की जुबानी जानते हैं-
जानियें क्या है POSP ? कैसे करें अवेदन?
POSP बनने के लिए क्या है न्यूनतम साक्षरता और आयु सीमा ?
AIC में POSP के तौर पर कैसे होगी नियुक्ति ?
AIC में एक POSP महीने में कितना कमा लेता है ?
POSP का कार्यक्षेत्र निर्धारण प्रक्रिया क्या है?
क्या एक POSP एक से अधिक राज्यों/जिलों में कार्य कर सकता है?
क्या POSP एक से अधिक कंपनी के लिए कार्य कर सकते है?
POSP, AIC के उत्पाद का बीमा किस प्रकार से कर सकता है?
क्या POSP एक समय मे एक से अधिक उत्पाद को बेच सकता है?
क्या POSP को बीमा के लिए दावा की सूचना दी जा सकती है? जानियें पूरी जानकारी इस विडियो में......
देश में किसानों की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए आए दिन सरकार किसी न किसी योजना का संचालन करती ही रहती है. ताकि देश के किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके. इसी कड़ी में सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से किसानों को हर साल 6000 रुपये दी जाती है. इतना ही नहीं किसानों के लिए सरकार ने मानधन योजना की भी शुरुआत की है. अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या PM Kisan और किसान मानधन योजना का लाभ एक साथ लिया जा सकता है या नहीं
लम्पी स्किन वायरस एक वायरल त्वचा रोग है जो मुख्य रूप से जानवरों को प्रभावित करता है. यह खून चूसने वाले कीड़ों, जैसे मक्खियों, मच्छरों की कुछ प्रजातियों और किलनी से फैलता है. लंपी के शुरुआती लक्षण में पशुओं को बुखार हो जाना या त्वचा पर गांठ भी पड़ जाती है और इतना ही नहीं इससे पशुओं की मौत भी हो सकती है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो अभी इस बीमारी का इलाज कह लें या रोकथाम सिर्फ वैक्सीन ही है. लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि मई में लंपी बीमारी के फैलने का अलर्ट जारी किया गया है.
PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
जब भी गधे की बात होती है तो एक बेबस और बेचारे जानवर की छवि दिमाग में आती है. वहीं, जानवरों में भी गधे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं भारत में जिस गधे का इस्तेमाल सिर्फ सामान ढोने के लिए किया जाता है, उस प्रजाति की मादा का दूध काफी फायदेमंद होता है और काफी महंगा आता है. जी हां, गधी का दूध काफी कीमती होता है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. भारत में भले ही इसका पालन नहीं किया जा रहा, लेकिन कई देशों में गधी का पालन किया जाता है और इसका दूध हजारों रुपये में बेचा जाता है.
राजस्थान के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. खेतों में तारबंदी, फॉर्म पॉन्ड, सिंचाई पाइपलाइन, डिग्गी, पानी का हौज व कृषि यंत्र के लिए कृषि विभाग ने राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिए हैं. राज किसान साथी पोर्टल पर या ई-मित्र केंद्र से किसान अपने जनाधार नंबर से योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के समय किसान के पास खेत की जमाबंदी की नकल व राजस्व विभाग की ओर से जारी खेत का नक्शा होना जरूरी है.
बारिश और लू से गेहूं की फसल को नुकसान होने की संभावना बनी है. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद के नियमों में ढील दी है. MSP पर गेहूं खरीद के नियम बने हुए हैं, जिसके तहत MSP पर गेहूं खरीद के लिए नमी, चमक, सिकुड़े और टूटे दानों और गेहूं में दूसरी फसलों के दानों की मात्रा जैसे नियमों का पालन किया जाता है. FCI ने MSP पर गेहूं खरीद के लिए नमी की मात्रा 12 से 14 फीसदी तक रखी है. इससे अधिक नमी होने पर गेहूं की खरीदी नहीं होती है. वहीं एक क्विंटल यानी कुल फसल में 6 फीसदी सिकुड़े या टूटे गेहूं के दाने की मात्रा निर्धारित की गई है. इसी तरह MSP पर बिकने आए गेहूं में दूसरे अनाजों की मात्रा 0.75 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं चमक को लेकर भी नियम बने हुए हैं. गेहूं की चमक में 90 फीसदी होने पर MSP पूरा देने का प्रावधान है.
बर्ड फ्लू/Bird Flu के अलावा, अन्य कारकों ने वैश्विक स्तर पर अंडे/Egg की कीमतें बढ़ाने में योगदान दिया है। मेक्सिको में, भीषण गर्मी के कारण मुर्गियाँ बड़ी संख्या में मर गईं, जिससे कीमतें 30% तक बढ़ गईं। जापान, जो प्रति व्यक्ति अंडों का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, ने कई प्रान्तों में बर्ड फ्लू के मामलों की सूचना दी है, जिससे कीमतों में 20% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
एपीडा (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) बास्केट में 719 अनुसूचित कृषि उत्पादों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान 6.85 प्रतिशत घटकर 22.4 अरब डालर रहा। जबकि अप्रैल-फरवरी 2022-23 में यह 24 अरब डालर था। बास्केट में शामिल 24 प्रमुख वस्तुओं में से 17 में इस दौरान सकारात्मक वृद्धि देखी गई है। आइएपूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
सरकार किसानों/Farmers को सहायता प्रदान करने के लिए योजनाएं/Schemes चलाती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं. अगर आप किसान है और आपने अब तक इन योजनाओं के लिए आवेदन नहीं किया है. तो बिना देरी किए इनके लिए आज ही आवेदन कर दीजिए.
Krishi Jagran proudly introduces 'Chai with Payalh', an enchanting talk show where renowned entrepreneurs and influential personalities engage in enlightening conversations over a cup of tea.
So, join along to learn about the depth of their success stories and glean wisdom from their experiences.
So sit back, relax, and let 'Chai with Payalh' inspire and invigorate your mind and spirit.
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने शक्तिशाली कीटनाशक 'लानेवो' (LaNevo) और बायो-फर्टिलाइजर 'माईकोर सुपर' (MYCORe Super) को लांच कर दिया है, जो फसल सुरक्षा और पैदावार में वृद्धि का काम करेगी.
दुनिया भर में पीने के साफ पानी की किल्लत/Water Crisis विकराल समस्या बनती जा रही है। धरती पर मौजूद पानी का 97 फीसद समुद्रों में है और तीन फीसद ही पीने योग्य है। संयुक्त राष्ट्र की एक रपट के अनुसार 2025 तक दुनिया की चौदह फीसद आबादी के सामने जल संकट खड़ा हो जाएगा। अगर पानी/Water की बर्बादी रोकने और जल संरक्षण/Save Water के उपाय नहीं किए गए तो हालात और खराब हो सकते हैं।
खरीफ 2024 सीजन के लिए, PMFBY के तहत नामांकन केवल हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ है, जबकि 20 दिन बीत चुके हैं। खरीफ के लिए सामान्य नामांकन एक अप्रैल से शुरू होता है और 31 जुलाई को समाप्त होता है।
वित्त वर्ष 2024 में Basmati Rice के निर्यात ने मात्रा और मूल्य दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से फरवरी तक शिपमेंट 5.2 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है और निर्यात मात्रा 4.67 मिलियन टन से अधिक है जो एक नया रिकॉर्ड है।
टेक्नोलॉजी में विकास होने के साथ के साथ सुविधाएं भी बढ़ जाती हैं. कुछ ऐसा ही किसानों के साथ भी हो रहा है. बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ किसानों को खेती करना आसान हो रहा है. किसान बढ़ चढ़ कर इसका लाभ भी ले रहे हैं. कई ऐसे किसान भी हैं जो गाय, भैंस पालकर दूध दही का काम करते हैं और उसी बिजनेस से उनका घर परिवार चलता है. लेकिन अब सरकार के ओर से ‘सेक्स्ड सीमन’ पर सब्सिडी मिलने के बाद किसानों के लिए यह काफी कारगर और फायदेमंद साबित हो रहा है.
सरकार ने नैनो तरल यूरिया के बाद अब नैनो यूरिया प्लस को भी मंजूरी दे दी है. नैनो यूरिया प्लस, नैनो यूरिया का एक उन्नत संस्करण है जो पौधे के विकास के विभिन्न चरणों में नाइट्रोजन की बेहतर आपूर्ति और पोषण प्रदान करेगा. भारत सरकार द्वारा नैनो यूरिया प्लस को 3 वर्षों तक के लिए मंजूरी दी है. इस अधिसूचना के बाद किसानों को बाजार में नैनो यूरिया प्लस भी मिलने लगेगा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान और स्थानीय जलवायु पैटर्न के आधार पर, भारत चुनाव आयोग ने लू की स्थिति वाले क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों की पहचान की है। आयोग ने मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त छायादार व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं. पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों पर तंबू, छतरियां और छतरियों के साथ-साथ कुर्सियों की भी व्यवस्था की जाएगी।
Lok Sabha Election 2024 का आगाज हो गया है. आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत लॉक होने जा रही है. इन सीटों में 9 सीट ऐसी भी हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं.इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं.
किसानों को अब किसी भी फसल की बुवाई करने में समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ेगा और फसल की निकासी भी बहुत अच्छी होगी. दरअसल, कुछ किसान जानकारी के अभाव में कृषि की बुवाई सही से नहीं कर पाते, जिससे उन्हें फसल के नुकसान सहित कम आमदनी का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अब इससे किसानों को छुटकारा मिलेगा. कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर किसानों को निशुल्क इसका प्रशिक्षण दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी थी। इस योजना में फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक सौर बाड़ लगाने हेतु किसानों को प्रति हेक्टेयर 1.43 लाख का अनुदान दिया जाएगा। Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana के तहत, फसलों को जानवरों से बचाने के लिए केवल 12 वोल्ट के इलेक्ट्रिक करंट से चलने वाली एक सौर बाड़ लगाई जाएगी। सौर बाड़ को छूने से जानवरों को हल्का झटका लगेगा, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देशभर में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत कुछ सालों पहले की थी। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
विधानसभा चुनाव से पहले की गई गारंटी लागू नहीं करने को लेकर विपक्षी दलों के बढ़ते हमलों के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को घोषणा की कि 15 अगस्त तक 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ कर दिए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान के हिस्से के रूप में सोमवार शाम नारायणपेट में कांग्रेस ‘जनजात्रा सभा’ को संबोधित करते हुए रेवंत रेड्डी ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनका ऋण एक बार में माफ कर दिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र (BJP Manifesto 2024) जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार (14 अप्रैल) को पार्टी मुख्यालय में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया गया. भाजपा ने घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे और घोषणाएं की हैं.
भारत में मानसून की स्थिति सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को इस साल के दक्षिण-पश्चिम मानसून का पहला पूर्वानुमान जारी किया। IMD ने अपने अनुमान में बताया कि भारत के ज्यादातर इलाकों में चार महीने के मानसून सीजन के दौरान लॉन्ग टर्म एवरेज की 106 प्रतिशत बारिश होगी।
5 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित कृषि जागरण हेड ऑफिस में Rooting for Radish पर केन्द्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर Dr. Prabhat Kumar Commissioner, Horticulture शामिल हुए. साथ ही Dr. Sudhakar Pandey, ADG, Horticulture, कमल सोमानी, प्रबंध निदेशक, Somani Seedz कंपनी और डॉ. बीएस तोमर, एचओडी, वेजिटेबल साइंस, IARI समेत कृषि क्षेत्र से जुड़े कई कंपनियों के अधिकारी, एग्रीकल्चर और हेल्थ एक्सपर्ट शामिल हुए.
Loan Scheme: अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास निवेश की कमी है, तो चिंता न करें. आप केंद्र सरकार की मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाकर 20 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है। वहां रहने वाले अधिकांश लोग गांव में रहते हैं, और वे ज्यादातर खेती और जानवरों की देखभाल करके अपना जीवन बिताते हैं। अभी, खेती से आने वाले पैसे का लगभग 29.3 प्रतिशत हिस्सा जानवरों की देखभाल से आता है। उत्तर प्रदेश में बहुत सारे जानवर पाले जाते हैं, लेकिन उनके द्वारा उत्पादित दूध की मात्रा समय के साथ कम होती जा रही है। इसका मतलब है कि किसान कम पैसा कमा रहे हैं और सरकार इसे लेकर चिंतित है।
अब पारंपरिक खेती से हट कर किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. क्योंकि फूलों की डिमांड पूरे साल रहती है और इससे होने वाली कमाई से किसानों की आर्थिक स्थिती भी सुधर रही है. वैसे लोगों को लगता है कि धान, गेहूं, मक्का, गन्ना और सरसों जैसी फसलों की खेती से ही कमाई की जा सकती है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के किसान पारंपरिक फसलों के अलावा अब आधुनिक विधि से बागवानी फसलों की खेती भी कर रहे हैं.
देश में किसानों को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. उन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना यह केंद्र सरकार की एक योजना है, जो किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है और अब तक करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
भारत में पराली जलाने की वजह से होने वाला प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन चुका है. कई सालों से तमाम सरकारों से लेकर तमाम संस्थाएं इससे निपटने का तरीका ढूंढ रही हैं. हालांकि कई प्रोजेक्ट पर काम भी किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में एक ऐसा स्टार्टअप आया है, जिसने पराली से निपटने का बेहतरीन सॉल्यूशन निकाला है. इससे जहां अन्य कई फायदे तो होंगे ही, वहीं इससे एक बड़ा बिजनेस भी खड़ा हो जाएगा.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक नई योजना लांच की गई है जिसका नाम है पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना जिसका उद्देश्य मुक्त में बिजली प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से देश के एक करोड़ घरों में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी जिससे काफी ज्यादा लोगों को सुविधा मिलने वाली है।
बागवानी कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब उनके लिए सब्सिडी लेना आसान हो गया है. सरकार बागवानी किसानों को सब्सिडी देने के लिए एक नया मंच लेकर आई है. बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म को CDP-SURAKSHA के नाम से जाना जाता है.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana and Sbi loan scheme: अब लोगों के लिए मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाना और भी आसान हो गया है। एसबीआई अब लोगों को सरकार के PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का फायदा उठाने और घर में सोलर रूफटॉप इंस्टॉल करने के लिए लाखों का लोन दे रही है। जानिए आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा।
देश के किसानों की तरक्की और उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है और अब केंद्र सरकार द्वारा अन्नदाताओं को बिना किसी गारंटी के लोन देने के लिए एक नई योजना को भी शुरू किया गया है। जिसका नाम ई- किसान उपज निधि योजना है। इसे 4 मार्च को खाद्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने लांच किया है। e-Kisan Upaj Nidhi के तहत किसानों को गोदाम में रखे अनाज पर भी लोन मिलेगा।
भारत में खरीफ की मुख्य फसलों में धान का प्रमुख स्थान है. धान की खेती देश के उत्तरी और दक्षिणी प्रदेशों में मानसून के मौसम में की जाती है. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी है जहां धान का सीजन साल में दो बार आता है. धान की खेती सिंचित और असिंचित दोनों प्रकार के क्षेत्रों में की जाती है. बता दें, धान की खेती छिड़काव और रोपाई विधि के साथ की जाती है. इसकी रोपाई विधि से धान का उत्पादन भी काफी अच्छा होता है.
आम को ऐसे ही फलों का राजा नहीं कहा जाता है , अगर बात करें इसके किस्मों की तो सिर्फ हमारे भारत में ही करीब 15 से ज्यादा किस्म के आम पाए जाते हैं. महाराष्ट्रा से लेकर उत्तर भारत में चौसा, लंगड़ा जैसे मशहूर आम मिलते हैं. तो चलिए जानते हैं भारत में आम की कितनी सारी किस्में होती हैं और क्या है इनको खाने के फायदे.
PM Kisan: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्स से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अपडेट योजना की अगली किस्त के पैसों को लेकर है. आइए जानते हैं पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त कब जारी होगी.
AVPL कंपनी किसानों के लिए एक ऐसा ऐप लेकर आई है, जिसके माध्यम से किसान न केवल अपनी फसलों को खरीद और बेच सकते हैं बल्कि पशुओं को भी इस ऐप के माध्यम से खरीद और बेच सकते हैं. इसके अलावा वह एग्री इनपुट्स की सुविधा का लाभ ले सकते हैं, साथ ही साथ अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एक बार फिर से देशभर के किसानों से पीएम किसान मान धन योजना से जुड़ने की अपील की है. करीब 10 दिन पहले मंत्रालय की ओर से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी साझा की गई थी. पीएम किसान मानधन योजना एक पेंशन योजना है, जिसमें पहले एक निश्चित रकम निवेश करनी होती है और फिर 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर तय रकम पेंशन के रूप में मिलती है. युवा किसान 55 रुपये मासिक जमा कर सकते हैं, तय उम्रसीमा पूरी करने के बाद उन्हें 3000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे.
नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं। ये दीदियाँ देश के स्वास्थ्य से लेकर डिजिटल इंडिया तक के राष्ट्रीय अभियानों को नई गति दे रही हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान चलाने वालों में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं और 50 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी भी महिलाएं हैं। आगामी तीन वर्षों के भीतर चयनित पंद्रह हजार स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपकरण प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन प्रदान करने के लिए वर्ष 2024-25 से 2025-26 की अवधि के लिए 1261 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्रीय क्षेत्र की योजना को मंजूरी दी है। इतना ही नहीं IFFCO ड्रोन दीदी योजना के तहत निशुल्क ड्रोन, निशुल्क वाहन और निशुल्क ट्रेनिंग भी उपलब्ध करवा रहा है.
The MAHINDRA YUVO 475 DI tractor has a 31.3 kW (42 HP) engine, 12 F + 3 R gears, four cylinders, power steering, an impressive Hydraulics Lifting Capacity of 1500 kg, and much more. This model of Mahindra YUVO is not only powerful but also technologically advanced.
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाते हैं. यह राशि हर 4 महीने में 2 हजार रुपये की किस्त के तौर पर सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
आज के समय में ज्यादातर किसान अधिक मुनाफा पाने के लिए पारंपरिक खेती की जगह सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इसी में मूली की खेती है, जिसकी खेती से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा पा सकते हैं. अगर आप भी मूली की खेती करना चाहते हैं, तो आज हम इसकी कुछ उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं. जो कम समय में अधिक पैदावार देने में सक्षम है.
हेल्थ ड्रिंक्स (Health Drinks) और एनर्जी ड्रिंक्स (Energy Drinks) के नाम पर सेहत से खिलवाड़ कर रही कंपनियों के खिलाफ फूड सैंपल सर्वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( FSSAI) बहुत एक्शन लेने की तैयारी में है। बाजार में तमाम ऐसे पेय (Drinks) मौजूद हैं, जो एनर्जी ड्रिंक्स और हेल्थ ड्रिंक्स होने का दावा करते हैं, पर वे मानकों को पूरा नहीं करते। ऐसे ड्रिंक्स के क्लासीफिकेशन को लेकर FSSAI ने ई-कॉमर्स कंपनियों को सख्त हिदायत दी है।
आमतौर पर मूली के बीज बोने के 1 महीने बाद ये तैयार हो जाती है. मूली की सफल खेती के लिए 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तापमान सर्वोत्तम माना गया है. आज के समय में यह कहना गलत है कि मूली सिर्फ एक ही मौसम में लगाई जाती है या लगाई जाना चाहिए. क्योंकि मूली हमें हर मौसम व समय में उपलब्ध हो जाती है. तो मूली हर मौसम में उगाई जा सकती है. इसी के तहत आज हम आपको मूली की खेती के बारे में बेहतरीन जानकरी देने वाले हैं तो सबसे पहले आप भूमि की जांच करें.
वैसे तो मूली को लेकर तरह-तरह के शोध होते रहते हैं. भारत के कई कृषि वैज्ञानिक लंबे समय से मूली पर तरह-तरह के रिसर्च कर रहे हैं. लेकिन मूली एक ऐसी सब्जी है जिसकी महत्तवता अब धीरे-धीरे खत्म हो रही इसी क्रम में हमनें लोगों में मूली के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए सोमानी कनक सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर केवी सोमानी जी से मूली से संबधित अहम जानकारी साझा की...... वीडियों में देखिए उन्होंने मूली के बारे में क्या कुछ कहा!
मूली को उसके कुरकुरी बनावट और तीखी स्वाद के कारण पारंपरिक रूप से सलाद, सैंडविच और गार्निश के रूप में खाया जाता है. जानकारी के अनुसार, मूली का उत्पत्ति स्थान भारत और चीन देश को माना जाता है. यही वजह है ये दोनों देश मूली उत्पादन के मामले में टॉप पर आते हैं. मूली उत्पादन में चीन पहले स्थान पर आता है. जबकि, दूसरे नंबर पर भारत का नाम है.
गुजरात के बड़े उद्यमी भारभाई परसाना ने कहा कि उनके द्वारा तैयार खाद की वजह से आज गुजरात के 7 लाख से ज्यादा किसान रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर रुख कर चुके हैं. और फसलों का भरपूर उत्पादन होने के साथ-साथ उन्हें भारी आय भी प्राप्त हो रही है। गुजरात के राजकोट के रहने वाले भारभाई परसाना ने एक किसान को चुनौती दी है कि अगर उसके द्वारा बनाए गए उर्वरक से उसकी फसल खराब हो जाती है तो वह 1 करोड़ रुपये का भुगतान करेगें।
आलू की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को जल्द राहत मिलने की संभावना है. फसल की कम पैदावार और होली की छुट्टियों के दौरान मजदूरों की कमी जैसे कारणों से पिछले एक Fortnight में आलू की ‘ज्योति’ (Jyoti) किस्म की कीमतें जो 30-40 फीसदी बढ़कर 24-25 रुपये हो गई हैं, उसके एक सप्ताह में घटकर 20-21 रुपये प्रति किलोग्राम पर आने की संभावना है.
आज भी देश के अधिकांश किसान बारिश के पानी पर निर्भर हैं. कई बार अचानक होने वाली भारी बारिश से बाढ़ तो कभी सूखा या अन्य किसी तरह की प्राकृतिक आपदा से फसलों के खराब होने का खतरा बना रहता है. इन्हीं Uncertainty के कारण होने वाले वित्तीय नुकसानों से किसानों को बचाने के लिए PM Fasal Bima Yojana (PMFBY) की शुरुआत की गई है.
ज्योतिष शास्त्र में सिंदूर का अपना महत्व है। सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इसे मांग में सजाती हैं। हमारी सभ्यता से जुड़े सभी धार्मिक कार्यों में भी सिंदूर का प्रयोग किया जाता रहा है।. पूजा-पाठ से लेकर हर खुशी के मौके पर लोग सिंदूर का तिलक लगाते हैं. सिंदूर के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. ऐसे में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर प्राकृतिक सिन्दूर पर शोध शुरू करेगा. रिसर्च की जिम्मेदारी भी महिला वैज्ञानिकों को ही सौंपी गई है.
आज के समय में मुर्गी पालन से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. मुर्गी पालन के बिजनेस में आप कम लागत में ज्यादा कमाई कर सकते हैं. गांव में रहने वाले लोगों के लिए मुर्गी पालन एक अच्छा विकल्प है. पहले के समय में लोगों का मानना था कि मुर्गी पालन या खेती से अच्छी कमाई नहीं हो सकती, लेकिन अब लोग मुर्गी पालन कर सफल बिजनेस कर पा रहे हैं.
Jamun Ki Kheti: जामुन की ओषधीय गुणों के चलते बाजार में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है. ऐसे में किसान जामुन की उन्नत किस्म गोमा प्रियंका की खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
आज यानी 1 अप्रैल को नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही कई बदलाव हुए हैं. हर महीने की शुरुआत में कई नए नियम (Rules Changes From April 1, 2024) लागू किए जाते हैं. इस महीने की शुरुआत के साथ ही कई नए नियम (New Rules April 2024) लागू हो गए हैं जो कि सीधा आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं.
बैंगन एक ऐसी सब्जी है, जो भारत के ज्यादातर हिस्सों में उगाई जाती है. इसकी खेती भारत में बड़े स्तर पर होती है. यही वजह है की किसान इसे उगाना पसंद करते हैं. बैंगन को कहीं भी उगाया जा सकता है. आप इसे खेत से लेकर अपने घर में बने किचन गार्डन या छत पर भी उगा सकते हैं.
Drumstick Varieties: भारत में पिछले कुछ सालों में सहजन की खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ा है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भी किसानों को इसकी खेती करने के प्रेरित कर रहा है. आइए सहजन की ऐसी दो उन्नत किस्में के बारे में जानते हैं, जो किसानों के लिए वरदान है. इनसे किसान लाखों की कमाई कर सकते हैं.
PM Kisan 17th Installment: किसानों को योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का फायदा पाना है तो ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. ऐसे में 31 मार्च से पहले तुरंत इस काम को निपटा लें.
Under 7 Lakh Top 5 Swaraj Tractor: यदि आप का बजट कम है और आप खेती के लिए किफायती और शक्तिशाली स्वराज ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत में 7 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.
विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर ICAR ने जल प्रबंधन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें बताैर मुख्य अतिथि ICAR के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ हिमांशु पाठक ने किसानों से अपील की कि पानी की बूंद बूंद को बचाना जरूरी है, वर्तमान में फ्लड इरिगेशन को छोड़कर ड्रिप और स्प्रिंकलर इरिगेशन का इस्तेमाल कर किसान इस मुहिम से जुड़ सकता है।
सिर्फ एक मिनट में घर बैठे बनेगी Votar ID Card, इलेक्शन कमीशन का ऐप करेगा मदद, जानिए पूरा प्रोसेस | Lok Sabha Election 2024 | Votar Id Card Online Download Process | Easy Steps to Get Your e-Voter Card |
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में शामिल श्रमिकों की नई मजदूरी दरें जारी कर दी है। सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10 फीसदी तक का इजाफा किया है। इस संबंध में आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाई गई मजदूरी दर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है। वहीं मनरेगा मजदूरों के लिए नई वेतन दरें 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगी।
राजस्थान के प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना की, जो जयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर भैराणा गांव, पंचायत बिचून, जिला दूदू के रहने वाले हैं. सुरेंद्र अवाना अपने गांव में IFS मॉडल यानी इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से लगभग 55 एकड़ खेत में जैविक खेती करते हैं. प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना पिछले 40 सालों से सभी तरह की प्राकृतिक कृषि एवं पशुपालन, बागवानी, औषधीय फसलों की खेती और नर्सरी तैयार करने का काम कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 16वीं का पैसा किस्त यानी कि 9 करोड़ रुपए किसानों के बैंक खाते में 28 फरवरी 2024 के दिन हस्तांतरित कर दिए गए था. वहीं, अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 16वीं किस्त का पैसा जारी होने के बाद किसानों को 17वीं किस्त का इंजतार है. ऐसे में देश के किसान जानना चाहते हैं कि 17वीं किस्त की राशि बैंक अकाउंट में कब तक आएगी.
सरकार ने किसानों से प्याज खरीदने का निर्णय लिया है। बफर स्टॉक से जुड़ी जरूरतों के लिए किसानों से 5 लाख टन प्याज खरीदा जाएगा। प्याज के निर्यात पर प्रतिबंधध् आगे बढ़ाने पर सवाल उठ रहे थे। पिछले हफ्ते सरकार ने तय किया कि रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।
The MAHINDRA YUVO 475 DI tractor has a 31.3 kW (42 HP) engine, 12 F + 3 R gears, four cylinders, power steering, an impressive Hydraulics Lifting Capacity of 1500 kg, and much more. This model of Mahindra YUVO is not only powerful but also technologically advanced.
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा फसल बीमा सहित कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों की आय में वृद्धि करने और बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान से राहत देने के लिए एक खास योजना संचालित है। योजना के अनुसार फसल विविधीकरण के तहत किसानों को बागवानी फसलों में कम कीमत या अन्य कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाती है। बागवानी किसानों के लिए मंडी में उनके उत्पादन की कम कीमत मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की एक अनूठी योजना है।
भारत सरकार की स्कीम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है। इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2016 में की थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक कई महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ दिया जा चुका है।
देश की अग्रणी बीज निर्माता कंपनी सोमानी सीड्स ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित दरियापुर गांव में किसानों के लिए एक किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां लाल गाजर की एक नई किस्म अजूबा 117 की प्रदर्शनी की गई. इस कार्यक्रम में सोमानी सीड्स कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के वी सोमानी, कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम सी डोमिनिक समेत कई कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे.
देश की अग्रणी बीज निर्माता कंपनी सोमानी सीड्स ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित दरियापुर गांव में लाल गाजर की नई किस्म अजूबा 117 को लेकर एक किसान जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया. इस प्रोग्राम में सोमानी सीड्स कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के वी सोमानी, कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम सी डोमिनिक और डॉ. पीके पंत समेत आसपास के काफी किसानों ने हिस्सा लिया।
देश की केंद्र सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाए चला रही हैं और उनमें से ही एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना को किसानों के लिए चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत सालाना 6 हजार रुपये किसानों को दिए जाते है। इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। वहीं, अब तक पात्र किसानों के बैंक खाते में 16 किस्तें आ चुकी है। ऐसे में अब बारी है 17वीं किस्त की ऐसे में 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी हुई और ऐसे में देखा जाए तो चार महीने का समय जून के आसपास हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 17वीं किस्त जून महीने में जारी हो सकती है।
बिहार के कटिहार जिले से बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत में एक किसान जिनका नाम है पवन साह जो अपनी अद्भुत खेती के लिए मशहूर है क्योंकि वह अपने खेतों में तरह-तरह की सब्जियों से लेकर ड्रेगन फूड, स्ट्रॉबेरी और सेब जैसे फलों की खेती करते हैं. पवन साह पिछले 15 सालों से आधुनिक तरीके से खेती करते आ रहे हैं लगभग 15 एकड़ की जमीन पर सभी प्रकार की फसल, सब्जी और फल की खेती करते आ रहे हैं जिसको लेकर जिले में उनका नाम काफी ज्यादा चर्चित हो गया है
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ की तरफ से दिल्ली के हौज खास स्थित NCDC कैंपस में किसान उत्पादक संगठन यानी FPO का मेला लगा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में 18 राज्यों के 40 किसान उत्पादक संगठन (FPO) ने शिरकत की। इन सभी संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्र में तैयार उत्पादों का स्टॉल लगाया। ज्यादातर उत्पाद जैविक से जुड़े रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी खरीदारी भी की।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी (Mother Dairy) बढ़ती उपभोक्ता मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए दूध (Milk) के साथ-साथ फल और सब्जियों के प्रोसेसिंग के लिए दो नए प्लांट स्थापित करने पर 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा प्लांट्स की क्षमता का विस्तार करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.
लगातार बदलती जलवायु के कारण किसानों की फसलों पर दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। जलवायु परिवर्तन में फसल सुरक्षा और बीमा का महत्व बढ़ रहा है, और AIC जलवायु परिवर्तन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, इस वीडियो में हम इस विषय पर गहरी चर्चा करने जा रहे हैं, और इसका महत्व आपको समझाने जा रहे हैं।
भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर तीन नए उत्पादों की शुरुआत की है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण गृह लक्ष्मी आए सुरक्षा को माना जा रहा है. इसके तहत मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं को हीट इंडेक्स के दौरान काम प्रभावित होने पर मुआवजा दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पशुधन कवच और मत्स्य बीमा किए जाने की घोषणा की गई है। AIC अब सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम करने वाली महिलाओं को एजेंट के रूप में भी नियुक्त कर रहा है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
PM Kisan Yojana: देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपए दिए जाते हैं. इस योजना से जुड़े सभी पात्र किसानों को अभी तक 16 किस्तें मिल चुकी हैं, वहीं अब किसान इस योजना की 17 वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही इस योजना से जुड़े अपात्र किसानों में से नोएडा के 100 किसानों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें से 22 अपात्र किसानों से जांच के दौरान राशी भी वसूल की गई है.
केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. बेमौसम बारिश और प्राकृतिक आपदा से किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बिहार सरकार ने किसानों के हित में बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana) शुरू की है. इसके तहत किसानों का फसल बीमा (Crop Insurance) सरकार की ओर से किया जाता है.
सबसे पहले जानते है योजना क्या है. दरअसल, सरकार ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की थी. सरकार का दावा है कि योजना के जरिये अब तक 1 करोड़ महिलाओं को फायदा मिल चुका है.अंतरिम बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना की सफलता से उत्साहित होकर सरकार ने योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया गया है. इस योजना के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने और ड्रोन के संचालन और उनकी मरम्मत जैसे कौशल प्रशिक्षित किया जाता है. यह योजना देश के हर राज्य में संचालित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है.
भारत सरकार के द्वारा पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है इसके माध्यम से पिछड़े वर्गों और स्वच्छता श्रमिकों सहित देश भर में पात्र व्यक्तियों को ऋण सहायता प्रदान किया जायेगा। यह सहायता बैंकों, NBFC-
MFI और अन्य संगठनों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा ताकि उनका आर्थिक और सामाजिक उत्थान हो सके जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि भारत में कई ऐसे वंचित वर्ग हैं जिनका आर्थिक और सामाजिक उत्थान काफी निम्न स्तर का है।
ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने एक बेहतरीन बीमा कवर लॉन्च किया है. इस बीमा कवर के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. ग्रामीण महिलाओं को कृषि बीमा के तहत यह कवर दिया जाएगा. अगर आप भी इस बीमा कवर का लाभ उठाना चाहती हैं तो आज ही इसके लिए आवेदन करें. दरअसल, AIC ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर सरल कृषि बीमा के तहत "ग्रहलक्ष्मी आय सुरक्षा" नाम से एक नया "हीट इंडेक्स कवर" लॉन्च किया है, जो तय दर से ज्यादा तापमान होने पर मनरेगा महिला श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा
PM Modi ने 8 मार्च 2024 को पहली बार national creator award प्रदान किए। यह पुरस्कार उन युवाओं को दिया गया जिन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। पीएम मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार की शुरुआत पहली बार की गई। जहां कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले Lakshay Dabas को भी पुरस्कृत किया गया. जिन्होंने नवाचार और प्रौद्योगिकी के माध्यम से कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने के उद्देश्य से अग्रणी प्रयास किए हैं. व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थ होने के बावजूद, डबास के भाई ने उनकी ओर से पुरस्कार स्वीकार किया।
देश के किसानों को Digital Technology का उपयोग करके सूचना, सेवा एवं सुविधाओं से लैस करते हुए सशक्त बनाने के उद्देश्य से कृषि भवन, दिल्ली में स्थापित कृषि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ 8 मार्च साल 2024 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री Arjun Munda ने किया. इस अवसर पर मुंडा ने कहा कि देशभर के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार का ये नवाचार है.
महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजूबत करने के लिए दिल्ली सरकार ने आज एक योजना को ऐलान किया। जिसके तहत दिल्ली में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। हालांकि ऐसा करने वाली दिल्ली पहली सरकार नहीं है। देश के अन्य राज्यों की सरकार महिलाओं के लिए योजनाएं चला रही हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो योजानाएं...
PM Kisan Yojana Update जिला कृषि पदाधिकारी भूपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि योजना से एक भी किसान वंचित ना रह जाएं इसके लिए ई-केवाइसी एवं एनपीसीआई कराने के लिए लगातार कहा जा रहा है। बावजूद इसके किसान अनदेखी कर रहे हैं। अगर किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त चाहिए तो उन्हें योजना से संबंधित शर्तों को पूरा करना होगा।
कृषि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। भारत में कृषि एक महत्वपूर्ण आधार है और लगभग 60-70% आबादी को नियोक्ता स्वरूप मिलता है। उद्यमिता को बढ़ावा देने और किसानों को नवाचारिक तकनीकों और कृषि उत्पादों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करके, सरकार किसानों को अपने खेती के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसी विषय पर AKS University के VC, B. A. Chopade ने अपने विचार साझा किए हैं.
सबमिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन किसान कल्याण तथा कृषि विकास सतना, मध्य प्रदेश शासन एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना के तीन दिवसीय आयोजन का ऐतिहासिक रहा. प्रदेश स्तरीय तृतीय कृषि विज्ञान मेला प्राकृतिक जैविक एवं सटीक खेती के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों से पहले मिशन शक्ति प्रोग्राम के तहत कुछ बदलाव किए है। इस पहल के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यो को बिना किसी इंट्रेस्ट के 10 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। आइये इसके बारें में जानते हैं।
किसानों को उनकी पहचान दिलाने के लिए देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' (MFOI) अवार्ड की पहल शुरू की है. इसके अंतर्गत, कृषि जागरण ने 'एमएफओआई samridh kisan utsav के तहत MFOI VVIF किसान भारत यात्रा' की भी शुरुआत की है, जो देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड के बारे में जागरूक कर रही है और उन्हें अवार्ड शो में आने को लेकर प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार, 5 मार्च, 2024 को मध्य और पश्चिम भारत जोन की 'एमएफओआई VVIF किसान भारत यात्रा' को झांसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही रानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में MFOI samridh kisan utsav कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश के कारण खेतों में लगे गेहूं और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. फसलों के नुकसान से किसानों की चिंता बढ़ती दिख रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फसलों के नुकसान को लेकर निर्देश जारी किया है. सीएम ने राहत आयुक्त को फसल के नुक़सान का आकलन करते हुए मुआवज़ा देने का निर्देश दिया है.
डेयरी फार्मिंग करने वाले किसान उन नस्लों का चुनाव करते हैं, जिनसे अधिक दूध प्राप्त किया जा सके. अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं और गाय पालन करने की सोच रहे हैं, तो टॉप 5 देसी दुधारू नस्लें साहिवाल गाय, गिर गाय, थारपारकर गाय, कांकरेज गाय, बेलाही गाय, सिरोही गाय और बिंझारपुरी गाय का पालन कर सकते हैं.
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने किसानों (Farmers) को रजिस्टर्ड गोदामों में रखी उनकी उपज के बदले लोन हासिल करने की सुविधा देने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पेश किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे किसान समुदाय की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी और खेती की ओर रुझान बढ़ेगा
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) सोसायटी की 95वीं वार्षिक आम बैठक केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में बुधवार को सम्प्पन्न हुई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री उ.प्र. धर्मपाल सिंह, कृषि मंत्री नागालैंड माथुंग यंथन एवं आईसीएआर महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक विशेष रुपे से मौजूद रहें।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद किसानों के लिए पूरी तरह समर्पित है. ICAR प्रति दिन किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु नई शोध और तकनीकियों को विकसित करने में कार्य क्र रहा है. इसी कड़ी में ICAR के राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली ने किसानों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान करते हुए फसलों में लगने वाले कीटों एवं रोगों के प्रबंधन हेतु इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट (आईपीएम) के नवनिर्मित अनुसंधान व प्रशासनिक भवन को तैयार किया है. इस नवनिर्मित अनुसंधान व प्रशासनिक भवन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया।
अरविंद केजरीवाल सरकार ने बजट में बड़ी घोषणा की है. दिल्ली में हर महिला को 1000 रूपये देने का ऐलान किया गया है. 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. ये रकम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी.
Uttar Pradesh के किसानों के बड़ी खुशखबरी है. पहली खुशखबरी प्रदेश की Yogi सरकार की तरफ से है. सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है. Yogi सरकार ने गेहं का एमएसपी 150 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है. जिससे किसानों को काफी फायदा होगा. यूपी में अब गेहूं का MSP 2,275 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. वहीं, दूसरी खुशखबरी ये है की आज से प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू हो रही है. गेहूं के MSP में बढ़ोतरी का ये फैसल किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच आया है.
कृषि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। भारत में कृषि एक महत्वपूर्ण आधार है और लगभग 60-70% आबादी को नियोक्ता स्वरूप मिलता है। उद्यमिता को बढ़ावा देने और किसानों को नवाचारिक तकनीकों और कृषि उत्पादों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करके, सरकार किसानों को अपने खेती के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसी विषय पर AKS University के Chancellor, Anant Kumar Soni ने अपने विचार साझा किए हैं.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी, ₹75,021 करोड़ की लागत से एक करोड़ घरों पर लगेगा सोलर पैनल। इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि छतों पर सोलर पैनल लगाने और एक करोड़ परिवारों को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की इस योजना को मंजूरी दी गई है। हर परिवार को एक किलोवाट क्षमता के प्लांट के लिए 30 हजार रुपये और दो किलोवाट के संयंत्र के लिए 60 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी।
इस योजना के तहत दो दुधारू गाय पर सरकार 75% अनुदान दे रही है. जबकि दिव्यांग, तलाकशुदा ग्रामीण महिलाओं को 90% अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना में दो गाय की कीमत एक लाख पैंतीस हज़ार पाँच सौ पचास. वही 90 प्रतिशत सब्सिडी के पश्चात लाभुक को तेरह हज़ार पाँच सौ पचास रुपए जमा करना होगा.
किसान 11 मार्च तक विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कीम केवल अनुसूचित जाति यानी SC किसानों के लिए है। अनुसूचित जाति के किसान जिसके नाम कृषि भूमि है, जो मेरी फसल मेरा ब्योरा पर Registered हैं।
भारत के प्रमुख Agri Media House, Krishi Jagran ने 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के Lakhimpur Kheri में MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 का आयोजन किया. जहां, किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी देने के साथ-साथ मिलेनियर किसानों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री Ajay Kumar Mishra जी और RSS Member, Girish Chandra शामिल हुए. जिन्होंने खेती में हो रहे लगातार विकास और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर अपने विचार साझा किए.
मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान योजना 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi' के तहत आज देश भर के किसानों के खातें में दो-दो हजार रुपये की सौगात उनके आकउंट में डाल दी गई हैं। रबी फसलों की कटाई से ठीक पहले मिला यह पैसा छोटे किसानों की खेती के लिए बहुत काम आएगा। बता दे की किसान 4 महीने से इसका इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आज आखिरकार अब यह इंतजार खत्म हो गया।
भारत की जलवायु फसलों के लिए कभी भी घातक सबीत हो सकती है. इस लिए भारतीय कृषि बीमा कम्पनी ने किसानों के लिए कई कृषि उत्पाद को विकसित किया है. अब किसान न सिर्फ कृषि बीमा करवा सकतें है बल्कि अन्य कृषि उत्पाद को लेकर भी बीमा करवा सकतें है. कृषि बीमा किसानों को आर्थिक सुरक्षा देता है. इसके लिए सरकार किसानों को जागरूक करने हेतु कई योजनायें चला रही है.
पीएम किसान (PM Kisan) वेबसाइट के अनुसार, केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment) किसानों के खातों में इस महीने के अंत तक डीबीटी के जरिए जारी करेगी. बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan) के तहत वित्तीय राशि 28 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी. 28 फरवरी को 2000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. पीएम किसान (PM Kisan) वेबसाइट के मुताबिक, पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी करना (eKYC) अनिवार्य है.
महंगाई भत्ता यानी डीए में इजाफा (DA Hike) होने का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तोहफा दे सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मार्च में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (4% DA Hike) कर सकती है. अगर सरकार ये फैसला लेती है, तो केंद्रीय कर्मियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा और उनकी सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा.
सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी Chhattisgarh के बस्तर जिले के रहने वाले हैं. इन्हें हरित-योद्धा, कृषि-ऋषि, हर्बल-किंग, फादर ऑफ सफेद मूसली आदि की उपाधियों से नवाजा गया है. Dr. Rajaram Tripathi ने किसानी के जरिए न सिर्फ अपनी जिंदगी बदली, बल्कि कई अन्य Farmers को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है. यही वजह है कि कृषि जागरण/Krishi Jagran द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स/Mahindra Tractors द्वारा प्रायोजित ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया-2023 अवार्ड्स/ Millionaire Farmer of India-2023 Awards शो में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला/ Purshottam Rupala द्वारा डॉ. राजाराम त्रिपाठी को ‘रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’/Richest Farmer of India/RFOI का अवार्ड दिया गया था. वही, औषधीय फसलों की खेती/cultivation of medicinal crops से डॉ. राजाराम त्रिपाठी सालाना 25 करोड़ रुपये का टर्नओवर जनरेट करते हैं. अगर उनके साथ जुड़े किसानों की बात की जाए, किसानों का पूरा समूह औषधीय फसलों की खेती से करीब 2.5 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर/medicinal plants farming profit हर साल जनरेट कर रहा है. ऐसे में आइए इस वीडियो में सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी की सफलता की कहानी/Success story of successful farmer Dr. Rajaram Tripathi उन्हीं की जुबानी जानते हैं-
मोदी सरकार के द्वारा पशुधन मिशन स्कीम के तहत लोगों को काफी बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा घोड़ा, गधा, खच्चर और ऊंट से जुड़ें बिजनेस को शुरु करने के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। ख़ुशी की बात यह है की इसके लिए मंजूरी भी मिल गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘यह बिहार में राजग सरकार द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला है. बिहार सरकार अब AB PM-JAY के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी.’’ वर्तमान में राज्य में लगभग 1.2 करोड़ लोग AB PM-JAY की सुविधा का लाभ उठा रहे थे. ऐसे में ‘‘अब लगभग 58 लाख लोगों को भी राज्य में कवर किया जाएगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य कैबिनेट के आज के फैसले के बाद अब राज्य में लगभग दो करोड़ लोग AB PM-JAY के तहत कवर होंगे.’’
आलू ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल कई तरह की रेसिपी में किया जाता है. इसीलिए आलू को सब्जियों का राजा भी कहा जाता है. आलू एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग पूरे साल रहती है. Potato Farming किसानों के लिए काफी लाभकारी होती है. वही, विभिन्न कंपनियां किसानों से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग यानी अनुबंध पर भी खेती करवाती हैं उन्हीं में से एक PepsiCo कंपनी भी है. यह कंपनी लेज और अंकल नाम से चिप्स बनाती है. पेप्सिको कंपनी के प्रतिनिधि किसानों से संपर्क contract farming कराते हैं. मौजूदा वक्त में हमारे देश के 14 राज्यों के लगभग 27000 (सताईस हजार) किसान पेप्सिको से जुड़कर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे हैं, और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में आइए इस वीडियो में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे किसानों और शाहवान अली, कंट्री मैनेजर -इंडिया, रेज़ोनेंस ग्लोबल से आलू की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग/Potato contract farming के बारे में विस्तार से जानते हैं...........
केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई योजना चला रही है। इन स्कीम में से एक स्कीम पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। एक वित्त वर्ष में 3 किस्त जारी होती है, हर किस्त में 2,000 रुपये की राशि दी जाती है। अभी तक सरकार ने किसानों के अकाउंट में 15 किस्त दे दी है।आपको बता दे की पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 28 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 वीं किस्त जारी करेंगे। पिछले साल सरकार ने 27 फरवरी को किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की थी।
MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में दिल्ली आ रहे किसानों के लिए कई जगह सीमाओं को सील कर दिया गया है। यह पहली बार नहीं है कि किसान सड़कों पर उतरें हैं। वही, आंदोलन कर रहे किसान MS Swaminathan आयोग की MSP पर की गई सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं।
Madhya pradesh राज्यों में से एक है जहां की अर्थव्यवस्था में कृषि आज भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. कृषि विभाग ने एक बार फिर कृषि मेले का आयोजन किया है. राज्यस्तरीय इस आयोजन को MP के Satna स्थित AKS University में आयोजित किया गया हैं. जिसका आगाज मंगलवार 20 फरवरी, 2024 से हुआ हैं और यह मेला 22 फरवरी तक जारी रहेगा.
Punjab और Haryana के किसानों के लिए एक खुशखबरी है दरअसल इन राज्य के किसानों को टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाकर खेती करने पर Carbon Credit का लाभ दिया जाएगा. आमतौर पर पर्यावरण को बचाने के तरीकों को अपनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को Carbon Credit का लाभ मिलता है. एक Carbon Credit की कीमत 3 हजार रुपये से अधिक होती है.
किसान आंदोलन के बीच, Uttar Pradesh के Gonda जिले के किसानों के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि अब साधन सहकारी समिति पर किसानों को खाद- बीज के साथ- साथ दवाइयां भी मिल सकेंगी. वो भी बहुत सस्ती दरों पर. क्योंकि केंद्र सरकार ने साधन सहकारी समिति पर जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति दे दी है. इसके लिए समिति को Drug License जारी किया गया है. यानी अब साधन सहकारी समिति पर किसान धान-बीज के अलावा दवाइयां भी खरीद सकते हैं.
सफेद घोड़े जैसे खूबसूरत और अपनी कद-काठी के लिए मशहूर Nagori नस्ल के बैल यूं तो कुछ सालों पहले तक खेतों की शान हुआ करते थे. लेकिन, अब इन्हें, खेतों की जगह दौड़ में ज्यादा देखा जा रहा है. पिछले कुछ सालों में खेती में इनका इस्तेमाल न के बराबर रहा है. जिस वजह से पशुपालकों को अब इन्हें दौड़ की तैयारी करवानी पड़ रही है. Punjab और Haryana में होने वाली बैलों की दौड़ में Nagori बैलों का खूब दबदबा है. कहा जाता है की दौड़ की इसी नस्ल के बैलों की जीत होती है.
Modi सरकार के खिलाफ किसानों अपनी मांगों को लेकर बीते कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री Shobha Karandlaje ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के अंतर्गत 235.14 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
काला सोना, यानी अफीम उत्पादक किसानों के लिए एक खुशखबर है. दरअसल महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने परीक्षणों की लंबी प्रक्रिया के बाद अफीम की नई किस्म ’चेतक’ विकसित की है. चेतक अफीम न केवल Rajasthan बल्कि Madhya Pradesh औरUttar Pradesh के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
प्रधानमंत्री Narendra Modi, लोगों को छतों पर Solar Panel लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने, लोगों को अपनी छतों पर Solar Panel लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपनी सरकारी योजना की घोषणा भी की है। Modi सरकार ने कहा कि रुपये से अधिक के निवेश के साथ। 75,000 करोड़ रुपये की PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का लक्ष्य हर महीने 300 Unit तक Muft Bijli प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।
मौजूदा वक्त में कृषि क्षेत्र में तकनीकी विकास तेजी से हो रहा है. वहीं, इस तकनीकी क्षेत्र में Drone Industry भी तेजी से अपना पैर पसार रही है और यह आने वाले सालों में भी इसके तेजी से बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि Drone की मदद से एक ही स्थान पर बैठकर कृषि क्षेत्र में कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम आसानी से किया जा सकता है. लेकिन, इस काम को करने के लिए Drone Pilot की जरुरत होती है.
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ़्तार) एक इसी योजना है जोकि कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को कृषि में रोजगार के विकल्प पैदा करने हेतु चलाई जा रही है. एक ऐसा विचार जो किसानों की कृषि से जुडी समस्याओं को समाधान कर सके. कृषि को नई तकनिकी विकास की राह पर ले जा सकें, जोकि कृषि क्षेत्र को आधुनिक तरीके से विकसित कर सकें, ऐसे विचारों का ऐसे नवाचारों का Pusa कृषि स्वगत करता है, इसके लिए Pusa कृषि RKVY यानि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 5 से 25 लाख की ग्रांट के पात्र हो सकतें है.
अगर आप Delhi-NCR में रहते हैं तो आज आपके लिए इम्तिहान का दिन है. क्योंकि Punjab Haryana और UP से किसान Delhi आ चुके हैं. इसकी वजह से Delhi से सटी तमाम सीमाओं पर Trafic जाम लग गया है. दरअसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन की ये नई किश्त है.
केंद्र सरकार निचले और गरीब वर्ग के किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है. उनमें से एक है पीएम किसान सम्मान निधि, जिसके तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये प्रदान करती है. किसानों के खाते में तीन किस्तों में पैसा जमा किया जाता है. अब तक किसान सम्मान निधि की 15 किश्तें किसानों के खातों में पहुंचा चुकी हैं और 16वीं किस्त जल्द आने की उम्मीद है. हालाँकि, कुछ किसानों ने काफी समय से किस्त न मिलने की शिकायत की है.
Punjab के किसानों के Delhi कूच से निपटने के लिए केंद्र सरकार की तैयारियों पर Punjab के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, किसानों की जायज मांगों को स्वीकार कर ले. उन्होंने किसानों को Delhi कूच से रोकने के लिए रास्तों पर कीलें और कंटीले तार लगाने पर दुख जताते हुए Tweet किया कि बड़ी-बड़ी कील और कंटीले तार लगाकर आप India और Pakistan का Border मत बनाओ.
किसान संगठनों का मार्च राष्ट्रीय राजधानी Delhi की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. दरअसल, किसानों ने 13 फरवरी, 2024 यानी की मंगलवार के दिन 'Delhi Chalo मार्च' का आह्वान किया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन और शांति को बनाए रखने के लिए Delhi Police ने रविवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी है. बताया जा रहा है कि धारा 144 दिल्ली में 11 मार्च, 2024 यानी पूरे एक महीने तक प्रभावित रह सकती है.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, (IARI) Delhi का 62 वां दीक्षांत समारोह 9 फरवरी को Bharat Ratna C. Subramaniam Hall, Pusa में आयोजित किया गया. जहां राष्ट्रपति Draupadi Murmu मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं वहीं, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री Arjun Munda भी समारोह में अध्यक्ष के तौर पर मौजूद रहे.
योगी सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल राज्य सरकार ने बुजुर्ग किसानों को हर महीने पेंशन देने का ऐलान किया है. योगी आदित्यनाथ ने यूपी बजट के दिन किसानों को यह खुशखबरी सुनाई ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आप इस पेंशन योजना का फायदा कैसे ले सकते हैं.
किसानों के लिए फसल बीमा बहुत उपयोगी है, इससे किसानों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी तो मिल ही जाती है साथ ही किसी भी आपदा में किसानों को नुकसान की भरपाई हेतु सरकारें फसल बीमा के माध्यम से मदद भी दे रही है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सरकार ने किसानों के लिए बांग्ला सस्य बीमा शुरू की है. जिसमें किसानों को फसल का प्रीमियम भी नहीं देना पड़ेगा. इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहें है भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के अधिकारी.
चावल की खुदरा कीमतों में पिछले एक साल में 15 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. बढ़ते दामों को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने चावल के आयत पर भी रोक लगाई है. जिसका कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है. इसी बीच जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बाजार से सस्ती कीमत पर जनता को चावल उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है. सरकार इसे "Bharat Rice" के नाम से बाजार में बेचेगी. जिसकी कीमत 29 रुपये प्रति किलो तय की गई है.
चावल की खुदरा कीमतों में पिछले एक साल में 15 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. बढ़ते दामों को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने चावल के आयत पर भी रोक लगाई है. जिसका कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है. इसी बीच जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बाजार से सस्ती कीमत पर जनता को चावल उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है. सरकार इसे "Bharat Rice" के नाम से बाजार में बेचेगी. जिसकी कीमत 29 रुपये प्रति किलो तय की गई है.
कड़कड़ाती ठंड और झमाझम बारिश के बाद हरियाणा के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि Haryana कृषि विभाग एवं किसान कल्याण विभाग ने अपने Official Twitter handle से Tweet कर यह जानकारी दी है कि बेमौसम बारिश की वजह से जिन किसानों की फ़सलों को नुकसान पहुंचा है. उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाएगा. जिसे किसानों को खेती करने और अपनी आजीविका चलाने के लिए कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.
आजकल आप Online सब कुछ मंगवा सकते हैं! खाना, पानी, दवाई, कपड़े, सब्जी-भाजी, Mobile, बच्चों का सामान और आजकल तो 10 मिनट में ही सामान घर पर आ जाता है. वहीं ऑनलाइन खरीदी के लिए कई App, Website और Mobile Number होते हैं. अब तक आपने कपड़े, जूते, Cosmetic चीजें, दवाइयां या फिर Gadgets ही Online मंगवाते हुए देखा और सुना होगा, लेकिन अब Online Shopping का विस्तार हो गया है. लोग गाड़ियों से लेकर पशुओं की खरीद भी Online ही करने लगे हैं.
हल्दी की खेती करने वाले किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. इसकी कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. Maharashtra के Sangli बाजार समिति में इसकी बिक्री शुरु हुई, जिसमें किसानों को रिकॉर्डतोड़ कीमत मिली. इस सौदे में राजापुरी किस्म की हल्दी की कीमत सबसे ज्यादा 31000 रुपए क्विंटल मिली. बाजार समिति Management की उपस्थिति में इस सीजन में पहली नए हल्दी की आवक हुई. जहां इसकी बोली की शुरुआत की गई. पहले दिन ने किसानों को निराश नहीं किया. अच्छे दाम ने आगे के लिए उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.
दिल्ली के पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संसथान में बुधवार को 500 बेड का कन्या छात्रावास फाल्गुनी व वैज्ञानिक चयन भवन का लोकार्पण किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. इस दौरान राज्य किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी व शोभा कर्न्द्लाजे विशेष रूप से उपस्तिथ रहें.
देश की वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने लगातार छठवीं बार केंद्रीय Budget पेश कर दिया है. Sitharaman ने Interim Budget पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने अपने बजट में किसानों के कल्याण और ग्रामीण मांग में वृद्धि को प्राथमिकता दी. इसके साथ ही बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान किए. किसानों को 'अन्नदाता' बताते हुए, Sitharaman ने उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यों में समय-समय पर वृद्धि का उल्लेख किया.
किसानों को MFOI की पहल से अवगत कराने के लिए कृषि जागरण ने किसान भारत यात्रा की शुरुआत की, जो देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को 'Millionaire Farmer of India' Awards के बारे में जागरूक कर उन्हें Award Show में आने के लिए प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में 30 January साल 2024 को कृषि जागरण ने उत्तर भारत जोन की MFOI VVIF किसान भारत यात्रा को दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आज के समय में देश के किसान खेती से कम समय में ही अच्छी और मोटी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि इस आधुनिक समय में खेत में कई तरह की नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो किसान के बजट के मुताबिक होते हैं. इसी क्रम में आज हम किसानों के लिए खरबूजे की खेती की एक ऐसी बेहतरीन तकनीकी जानकारी लेकर आए हैं, जिसे किसान अपनाकर सिर्फ तीन महीने में ही लखपति बन सकते हैं. दरअसल, खरबूजे की खेती की जिस तकनीक की हम बात कर रहे हैं, वह पेटा काश्त तकनीक है.
कृषि पत्रकारिता में अपनी विशिष्टता के लिए विख्यात कृषि जागरण पिछले 27 सालों से लगातार किसानों और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है. कृषि जागरण समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन करता आ रहा है. इसी कड़ी में अब कृषि जागरण ने 'सुबर्णना कृषि मेले का भव्य आयोजन किया है. दो दिवसीय इस मेले का आगाज सोमवार 22 जनवरी से शुरु होकर 23 जनवरी को समाप्त हुआ, बता दें यह मेला Odishaके Mayurbhanj जिले की सूलिआपदा ब्लॉक की बाघड़ा पंचायत में आयोजित किया गया.
AIC कृषि बीमा करने वाली एकमात्र ऐसी कंपनी है, जोकि किसानों के हर उत्पाद के लिए बीमा करती है. AIC दावा करती है कि उसके पास ऐसे बीमा उत्पाद है, जिसमे किसान खेत से बाज़ार तक हर जोखिम से अपनी फसल को सुरक्षित रख सकता है. खेतों में मौसम की समस्याओं से निपट सकता है, और बाज़ार में अपनी फसल के सही मूल्य को बीमित कर अपनी फसल के गिरते भाव की समस्या से भी नुक्सान की भरपाई कर सकता है. इस वीडियो में फसल भावन्तर कवच के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है. कैसे किसान इस बीमा को ले सकता है? और कितना लाभ उसको मिलता है? '
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा मुरैना में आयोजित 3 दिनी वृहद कृषि मेला, प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 नवंबर को संपन्न हुआ. तीसरे व अंतिम दिन भी हजारों किसानों ने इसमें शिरकत की. समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वी.डी. शर्मा थे,
आज के समय में किसान अपनी आय को दोगुना करने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन का भी कार्य करते है, तो वहीं किसानों के हित के लिए केंद्र और राज्य सरकारें भी कई सरकारी योजनाएं चलाती हैं, ताकि पशुपालन को और भी बढ़ावा दिया जा सके. इसी कड़ी में पशुपालन करने वाले किसानों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान की एक नयी तकनीक सेक्स स़ाटेर्ड सीमन चालू की है. जिससे गाय और भैंसों में सिर्फ बछिया या पडियों का ही जन्म होगा.
कृषि जागरण ने अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए किसानों के हित में लगातार कार्य किया है. आज हमें बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि किसानों की लिए कृषि जागरण ने अपनी टीम को अधिक बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में कृषि जागरण ने अपनी सम्पादकीय टीम को एक नए ऑफिस का तोहफा दिया है. बता दें कि कृषि जागरण के "डिजिटल मीडिया सेंटर" का उद्घाटन क्रिसमस के अवसर पर पद्म श्री पुरस्कार विजेता, राहीबाई सोमा पोपरे के हाथों हुआ.
सरकार किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आये दिन कुछ न कुछ नया करती रहती है. इसी क्रम में सरकार ने 2022 में खाद लाइसेंस के लिए नए नियम लागू किए है. दरअसल, अगर आप भी खाद की दुकान या फिर खाद बेचने का सोच रहें हैं, पर लाइसेंस कहाँ से लें... कैसे लें.. ये सोच कर बैठें हुए हैं, तो आज हम आपको सरकार के इस नए नियम और लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें इसके बारे में विस्तार से बतायेंगे.
पेनवीर प्लस सोयाबीन, कपास, मिर्च एवं प्याज में उपयोग के लिए एक चुनिंदा खरपतवारनाशी है, जो संवेदनशील एक वर्षीय घासों व चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारो को नियंत्रित करता हैं। पेनवीर प्लस का कड़ा वार, पनपने ना दें खरपतवार।