-
Videos
- गृह लक्ष्मी आय सुरक्षा से ग्रामीण महिलाएं बनेगी सशक्त- AIC CMD Girija
गृह लक्ष्मी आय सुरक्षा से ग्रामीण महिलाएं बनेगी सशक्त- AIC CMD Girija
भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर तीन नए उत्पादों की शुरुआत की है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण गृह लक्ष्मी आए सुरक्षा को माना जा रहा है. इसके तहत मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं को हीट इंडेक्स के दौरान काम प्रभावित होने पर मुआवजा दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पशुधन कवच और मत्स्य बीमा किए जाने की घोषणा की गई है। AIC अब सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम करने वाली महिलाओं को एजेंट के रूप में भी नियुक्त कर रहा है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।