-
Videos
- आलू की खेती बनेगी किसानों का ATM: यह बीज दोगुनी करेगा पैदावार, कम लागत और मेहनत में बढ़ेगा मुनाफा
आलू की खेती बनेगी किसानों का ATM: यह बीज दोगुनी करेगा पैदावार, कम लागत और मेहनत में बढ़ेगा मुनाफा
कई किसान अपने खेतों में भरपूर मेहनत और संसाधन लगाने के बावजूद उचित पैदावार न मिलने के कारण आर्थिक नुकसान उठाते हैं। इसका एक मुख्य कारण उत्तम किस्म के बीजों की अनुपलब्धता है, जिससे उनकी फसलें रोगग्रस्त हो जाती हैं और पैदावार घट जाती है। अब इस समस्या का समाधान कृषि वैज्ञानिक राहुल पाल ने एयरोपोनिक तकनीक के माध्यम से रिसर्च किया है। इस तकनीक से तैयार किए गए उन्नत किस्म के बीज न केवल रोगमुक्त होंगे, बल्कि आलू की पैदावार को दोगुना करने में भी सहायक होंगे।