-
Videos
- Potato Farming करने वाले वाले किसान PepsiCo के साथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर कमा सकते हैं भारी मुनाफा!
Potato Farming करने वाले वाले किसान PepsiCo के साथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर कमा सकते हैं भारी मुनाफा!
आलू ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल कई तरह की रेसिपी में किया जाता है. इसीलिए आलू को सब्जियों का राजा भी कहा जाता है. आलू एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग पूरे साल रहती है. Potato Farming किसानों के लिए काफी लाभकारी होती है. वही, विभिन्न कंपनियां किसानों से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग यानी अनुबंध पर भी खेती करवाती हैं उन्हीं में से एक PepsiCo कंपनी भी है. यह कंपनी लेज और अंकल नाम से चिप्स बनाती है. पेप्सिको कंपनी के प्रतिनिधि किसानों से संपर्क contract farming कराते हैं. मौजूदा वक्त में हमारे देश के 14 राज्यों के लगभग 27000 (सताईस हजार) किसान पेप्सिको से जुड़कर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे हैं, और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में आइए इस वीडियो में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे किसानों और शाहवान अली, कंट्री मैनेजर -इंडिया, रेज़ोनेंस ग्लोबल से आलू की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग/Potato contract farming के बारे में विस्तार से जानते हैं...........