-
Videos
- PM Kisan |पीएम किसान योजना में अब सेल्फ रजिस्ट्रेशन के नए नियम लागू |Farmer ID |Important Documents
PM Kisan |पीएम किसान योजना में अब सेल्फ रजिस्ट्रेशन के नए नियम लागू |Farmer ID |Important Documents
पीएम किसान योजना में अब सेल्फ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और बेहतर बना दिया गया है। अब किसानों के लिए आवेदन करते समय फार्मर आईडी देना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में वैवाहिक स्थिति का विकल्प भी जोड़ा गया है। किसान को अपनी स्थिति के अनुसार पति/पत्नी या माता-पिता का विवरण भी भरना होगा। साथ ही, किसान को अपनी जमीन की जानकारी और जमाबंदी जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद ही उसका आवेदन तहसील या जिला स्तर पर मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।