-
Videos
- नहीं जलानी पड़ेगी पराली! शार्क टैंक में 1250 रुपए लगाई हिस्सेदारी, जजेस ने 100 करोड़ बताई वैल्यूएशन
नहीं जलानी पड़ेगी पराली! शार्क टैंक में 1250 रुपए लगाई हिस्सेदारी, जजेस ने 100 करोड़ बताई वैल्यूएशन
भारत में पराली जलाने की वजह से होने वाला प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन चुका है. कई सालों से तमाम सरकारों से लेकर तमाम संस्थाएं इससे निपटने का तरीका ढूंढ रही हैं. हालांकि कई प्रोजेक्ट पर काम भी किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में एक ऐसा स्टार्टअप आया है, जिसने पराली से निपटने का बेहतरीन सॉल्यूशन निकाला है. इससे जहां अन्य कई फायदे तो होंगे ही, वहीं इससे एक बड़ा बिजनेस भी खड़ा हो जाएगा.