-
Videos
- New Hybrid Variety of Mustard | सरसों की नई हाइब्रिड किस्म, मिलेगी कम समय में ज्यादा पैदावार | HAU
New Hybrid Variety of Mustard | सरसों की नई हाइब्रिड किस्म, मिलेगी कम समय में ज्यादा पैदावार | HAU
हाल ही में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों की सहूलियत के लिए सरसों की एक नई किस्म को विकसित किया है। जो आने वाले समय में किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाली है। दरअसल, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय यानी HAU ने सरसों की एक नई और खास हाइब्रिड किस्म विकसित की है, जो तेल उत्पादन में एक नई क्रांति ला सकती है। तो आइए जानते हैं... इस खास किस्म के बारे में। हाल ही में, HAU ने सरसों की एक नई हाइब्रिड किस्म "RHH 2101" विकसित की है, जो तेल उत्पादन और उपज दोनों के मामले में अब तक की सभी किस्मों से कहीं बेहतर साबित होगी।