-
Videos
- Monika Mohite की ज़ुबानी, मिट्टी से मिशन तक की कहानी | सिर्फ आम नहीं, जैविक आम, वो भी पल्प के साथ
Monika Mohite की ज़ुबानी, मिट्टी से मिशन तक की कहानी | सिर्फ आम नहीं, जैविक आम, वो भी पल्प के साथ
जब बीज बोने से पहले मिट्टी से बात की जाती है, तब फसलें सिर्फ भोजन नहीं, एक रिश्ता बन जाती हैं, प्रकृति और किसान के बीच, वहीं अब पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी सिर्फ शब्दों में नहीं, उत्पादों की पैकिंग में भी। गोबर से बने गमले और कपड़े की थैलियों के साथ बढ़ रहा है एक हराभरा कदम।