-
Videos
- मध्य और पश्चिम भारत जोन की MFOI Kisan Bharat Yatra को Jhansi से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
मध्य और पश्चिम भारत जोन की MFOI Kisan Bharat Yatra को Jhansi से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
किसानों को उनकी पहचान दिलाने के लिए देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' (MFOI) अवार्ड की पहल शुरू की है. इसके अंतर्गत, कृषि जागरण ने 'एमएफओआई samridh kisan utsav के तहत MFOI VVIF किसान भारत यात्रा' की भी शुरुआत की है, जो देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड के बारे में जागरूक कर रही है और उन्हें अवार्ड शो में आने को लेकर प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार, 5 मार्च, 2024 को मध्य और पश्चिम भारत जोन की 'एमएफओआई VVIF किसान भारत यात्रा' को झांसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही रानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में MFOI samridh kisan utsav कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.