-
Videos
- Lumpy Virus Alert: किसान हो जाएं सावधान! फिर बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, 16 राज्यों में अलर्ट जारी
Lumpy Virus Alert: किसान हो जाएं सावधान! फिर बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, 16 राज्यों में अलर्ट जारी
लम्पी स्किन वायरस एक वायरल त्वचा रोग है जो मुख्य रूप से जानवरों को प्रभावित करता है. यह खून चूसने वाले कीड़ों, जैसे मक्खियों, मच्छरों की कुछ प्रजातियों और किलनी से फैलता है. लंपी के शुरुआती लक्षण में पशुओं को बुखार हो जाना या त्वचा पर गांठ भी पड़ जाती है और इतना ही नहीं इससे पशुओं की मौत भी हो सकती है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो अभी इस बीमारी का इलाज कह लें या रोकथाम सिर्फ वैक्सीन ही है. लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि मई में लंपी बीमारी के फैलने का अलर्ट जारी किया गया है.