-
Videos
- PM-KISAN ड्राइव का आखिरी मौका, 31 मई तक कराएं ज़रूरी प्रक्रियाएं पूरी | PM Kisan | DBT |Verification
PM-KISAN ड्राइव का आखिरी मौका, 31 मई तक कराएं ज़रूरी प्रक्रियाएं पूरी | PM Kisan | DBT |Verification
देशभर के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत एक विशेष सैचुरेशन ड्राइव की शुरुआत की है। यह अभियान 1 मई 2025 से शुरू हो चुका हैं और 31 मई 2025 तक चलेगा। बता दे कि इस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य है, हर योग्य और पात्र किसान तक योजना का लाभ पहुंचाना और किसी भी पात्र किसान को योजना से वंचित न रहने देना।