-
Videos
- Lakhimpur: Gladiolus फूलों की खेती से किसान "अचल कुमार मिश्रा" जी को मिली सफलता, हुआ लाखों का मुनाफा
Lakhimpur: Gladiolus फूलों की खेती से किसान "अचल कुमार मिश्रा" जी को मिली सफलता, हुआ लाखों का मुनाफा
अब पारंपरिक खेती से हट कर किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. क्योंकि फूलों की डिमांड पूरे साल रहती है और इससे होने वाली कमाई से किसानों की आर्थिक स्थिती भी सुधर रही है. वैसे लोगों को लगता है कि धान, गेहूं, मक्का, गन्ना और सरसों जैसी फसलों की खेती से ही कमाई की जा सकती है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के किसान पारंपरिक फसलों के अलावा अब आधुनिक विधि से बागवानी फसलों की खेती भी कर रहे हैं.