-
Videos
- पानी की बूंद-बूंद बचाना है जरूरी, किसान फ्लड इरिगेशन को छोड़ अपनाएं ड्रिप इरिगेशन | ICAR | IARI
पानी की बूंद-बूंद बचाना है जरूरी, किसान फ्लड इरिगेशन को छोड़ अपनाएं ड्रिप इरिगेशन | ICAR | IARI
विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर ICAR ने जल प्रबंधन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें बताैर मुख्य अतिथि ICAR के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ हिमांशु पाठक ने किसानों से अपील की कि पानी की बूंद बूंद को बचाना जरूरी है, वर्तमान में फ्लड इरिगेशन को छोड़कर ड्रिप और स्प्रिंकलर इरिगेशन का इस्तेमाल कर किसान इस मुहिम से जुड़ सकता है।