-
Videos
- दुनियाभर में अंडे की कीमतों में भारी उछाल, भारत में भी बढ़ी चिंता, जानें अचानक क्यों ऐसा होने लगा?
दुनियाभर में अंडे की कीमतों में भारी उछाल, भारत में भी बढ़ी चिंता, जानें अचानक क्यों ऐसा होने लगा?
बर्ड फ्लू/Bird Flu के अलावा, अन्य कारकों ने वैश्विक स्तर पर अंडे/Egg की कीमतें बढ़ाने में योगदान दिया है। मेक्सिको में, भीषण गर्मी के कारण मुर्गियाँ बड़ी संख्या में मर गईं, जिससे कीमतें 30% तक बढ़ गईं। जापान, जो प्रति व्यक्ति अंडों का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, ने कई प्रान्तों में बर्ड फ्लू के मामलों की सूचना दी है, जिससे कीमतों में 20% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।