-
Videos
- Solar Light Trap पर किसानों को Haryana सरकार देगी 75% की Subsidy, कीटनाशकों से मिलेगी मुक्ति
Solar Light Trap पर किसानों को Haryana सरकार देगी 75% की Subsidy, कीटनाशकों से मिलेगी मुक्ति
हरियाणा सरकार ने किसानों को सोलर लाइट ट्रैप की खरीदारी पर 75 प्रतिशत सब्सिडी देने का ऐलान किया है.. यानी अब किसान सिर्फ 25 प्रतिशत राशि देकर इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं.. किसानों के लिए ये लाइट ट्रैप उत्पादन के साथ कमाई बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है. किसानों को प्रति एकड़ एक उपकरण या अधिकतम 10 एकड़ के लिए सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के तहत, सरकार किसानों को 2500 एकड़ क्षेत्र के लिए सोलर लाइट ट्रैप अनुदान पर उपलब्ध कराएगी... जिसमें से रोहतक जिले के लिए 100 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है..