-
Videos
- Gujarat: राजकोट के भरतभाई परसाना का चैलेंज कहा- मेरे प्रयोग से फसल खराब हुई तो देंगे 1 करोड़ रुपये
Gujarat: राजकोट के भरतभाई परसाना का चैलेंज कहा- मेरे प्रयोग से फसल खराब हुई तो देंगे 1 करोड़ रुपये
गुजरात के बड़े उद्यमी भारभाई परसाना ने कहा कि उनके द्वारा तैयार खाद की वजह से आज गुजरात के 7 लाख से ज्यादा किसान रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर रुख कर चुके हैं. और फसलों का भरपूर उत्पादन होने के साथ-साथ उन्हें भारी आय भी प्राप्त हो रही है। गुजरात के राजकोट के रहने वाले भारभाई परसाना ने एक किसान को चुनौती दी है कि अगर उसके द्वारा बनाए गए उर्वरक से उसकी फसल खराब हो जाती है तो वह 1 करोड़ रुपये का भुगतान करेगें।