-
Videos
- किसानों से रोजगार तक, क्या है मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन का एजेंडा? | PM Modi 3.0 Cabinet Meeting |
किसानों से रोजगार तक, क्या है मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन का एजेंडा? | PM Modi 3.0 Cabinet Meeting |
कृषि मंत्रालय के अपने 100 दिन के एजेंडे में बताया कि देश खाद्य तेल और दालों में आत्मनिर्भर बनेगा. 2027 तक दलहन के मामले में आत्मनिर्भरता के लिए नई पॉलिसी आएगी. खाद्य तेल का इंपोर्ट घटाने और इथेनॉल सप्लाई बढ़ाने पर फोकस होगा. उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकारी प्रोत्साहन और SoPs जारी होंगे. दाल के लिए नए देशों में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए सरकार अन्य मंत्रालयों के साथ आगे बढ़ रही है.