-
Videos
- किसानों को मुफ्त में मिलेगा सोलर ट्यूबवेल, आवेदन की अंतिम तिथि 15 January | Solar Pump | Tube well
किसानों को मुफ्त में मिलेगा सोलर ट्यूबवेल, आवेदन की अंतिम तिथि 15 January | Solar Pump | Tube well
Uttar Pradesh सौर ऊर्जा नीति-2022 में केंद्र द्वारा दिए जाने वाले 30 फीसदी अनुदान के अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के किसानों के लिए 70 प्रतिशत राज्य अनुदान देने का प्रावधान भी है। इस तरह, यदि इन समुदायों के किसान बिजली से चलने वाले अपने पंप को सोलर पंप में बदलते हैं, तो उन्हें शत प्रतिशत अनुदान मिल सकता है. अन्य श्रेणी के कृषको हेतु केन्द्रीय अनुदान 30 प्रतिशत के अतिरक्ति 60 प्रतिशत राज्य अनुदान अनुमन्य है एवं 10 प्रतिशत अंशदान कृषको द्वारा देय है.