-
Videos
- Medicinal Crop Farming से डॉ राजाराम बने Richest Farmer of India, सालाना टर्नओवर 25 करोड़ से अधिक
Medicinal Crop Farming से डॉ राजाराम बने Richest Farmer of India, सालाना टर्नओवर 25 करोड़ से अधिक
सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी Chhattisgarh के बस्तर जिले के रहने वाले हैं. इन्हें हरित-योद्धा, कृषि-ऋषि, हर्बल-किंग, फादर ऑफ सफेद मूसली आदि की उपाधियों से नवाजा गया है. Dr. Rajaram Tripathi ने किसानी के जरिए न सिर्फ अपनी जिंदगी बदली, बल्कि कई अन्य Farmers को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है. यही वजह है कि कृषि जागरण/Krishi Jagran द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स/Mahindra Tractors द्वारा प्रायोजित ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया-2023 अवार्ड्स/ Millionaire Farmer of India-2023 Awards शो में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला/ Purshottam Rupala द्वारा डॉ. राजाराम त्रिपाठी को ‘रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’/Richest Farmer of India/RFOI का अवार्ड दिया गया था. वही, औषधीय फसलों की खेती/cultivation of medicinal crops से डॉ. राजाराम त्रिपाठी सालाना 25 करोड़ रुपये का टर्नओवर जनरेट करते हैं. अगर उनके साथ जुड़े किसानों की बात की जाए, किसानों का पूरा समूह औषधीय फसलों की खेती से करीब 2.5 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर/medicinal plants farming profit हर साल जनरेट कर रहा है. ऐसे में आइए इस वीडियो में सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी की सफलता की कहानी/Success story of successful farmer Dr. Rajaram Tripathi उन्हीं की जुबानी जानते हैं-