-
Videos
- CM Yogi 28 जनवरी को लॉन्च करेंगे UP AGREES योजना, 10 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
CM Yogi 28 जनवरी को लॉन्च करेंगे UP AGREES योजना, 10 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश के भारत में कई फसलों के उत्पादन में अव्वल माना जाता है। बावजूद इसके कृषि तकनीकों और उन्नत कृषि के मामले में उत्तर प्रदेश के कई जिले आज भी काफी पिछड़े हुए हैं। ऐसे में इन जिलों के विकास और खेती में उद्धार के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़ी योजना लेकर आने वाली है। आपको बता दें कि विश्व बैंक के सहयोग से यूपी एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट (UP AGREES) की कार्ययोजना तैयार की गई है।