-
Videos
- धान ‘PB 1692’ और ‘PB 1509’ किस्म के बीज खरीदना हुआ आसान, जानें कैसे करें Online Order | PAU | Dhan
धान ‘PB 1692’ और ‘PB 1509’ किस्म के बीज खरीदना हुआ आसान, जानें कैसे करें Online Order | PAU | Dhan
भारत में खरीफ की मुख्य फसलों में धान का प्रमुख स्थान है. धान की खेती देश के उत्तरी और दक्षिणी प्रदेशों में मानसून के मौसम में की जाती है. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी है जहां धान का सीजन साल में दो बार आता है. धान की खेती सिंचित और असिंचित दोनों प्रकार के क्षेत्रों में की जाती है. बता दें, धान की खेती छिड़काव और रोपाई विधि के साथ की जाती है. इसकी रोपाई विधि से धान का उत्पादन भी काफी अच्छा होता है.