-
Videos
- BAU सबौर प्राकृतिक सिन्दूर पर करेगा शोध, महिला वैज्ञानिकों को सौंपी रिसर्च की जिम्मेदारी
BAU सबौर प्राकृतिक सिन्दूर पर करेगा शोध, महिला वैज्ञानिकों को सौंपी रिसर्च की जिम्मेदारी
ज्योतिष शास्त्र में सिंदूर का अपना महत्व है। सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इसे मांग में सजाती हैं। हमारी सभ्यता से जुड़े सभी धार्मिक कार्यों में भी सिंदूर का प्रयोग किया जाता रहा है।. पूजा-पाठ से लेकर हर खुशी के मौके पर लोग सिंदूर का तिलक लगाते हैं. सिंदूर के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. ऐसे में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर प्राकृतिक सिन्दूर पर शोध शुरू करेगा. रिसर्च की जिम्मेदारी भी महिला वैज्ञानिकों को ही सौंपी गई है.