-
Videos
- किसानों के लिए वरदान है AIF Scheme, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन
किसानों के लिए वरदान है AIF Scheme, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन
Agri Infra Fund Scheme: कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत लोन लेने पर ब्याज में तीन फीसदी छूट मिलती है. वही ब्याज पर यह छूट अधिकतम 7 सालों तक मिलती रहती है यानी दो करोड़ लोन लेने पर 7 सालों तक सालाना 6 लाख रुपये तक की बचत होती रहती है. इस लोन पर सिक्योरिटी भी सरकार ही देती है. वही AIF योजना के तहत अधिकतम दो करोड़ तक लोन मिल सकता है. हालांकि, जरूरत के अनुसार और ज्यादा और कम लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा किसानों को उचित समय पर उचित कीमत मिलती है. भंडारण की बेहतर सुविधा होने की वजह से फसलों की बर्बादी भी कम होती है. नतीजतन, सालाना होने वाले नुकसान से किसानों को राहत मिलती है और आमदनी में बढ़ोतरी होती है.