Successful Kisan: हमारे देश में खेती को पुरुषों का काम माना जाता है. इस रिवाज को संगरूर की एक महिला किसान राजिंदर कौर ने तोड़ कर रख दिया है. राजिंदर ने शादी के बाद अपने पति के साथ खेत में काम करना शुरू किया और वह आज एक सफल किसान बन लोगों के लिए एक उदाहरण साबित हुई हैं. खेती के अलावा वह अचार, चटनी और मसाले बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. इसके अलावा 2018 में उन्हें पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना का स्टेट अवार्ड भी मिल चुका है.
राजिंदर कौर की उम्र 40 वर्ष है. उनके पति के पास ढाई एकड़ जमीन थी. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपने पति के साथ मिलकर खेतों में काम करती थी. वह समय-समय पर किसान मेले जाकर वहां से खेती के बारे में विभिन्न जानकारियां हासिल करते थे.
अचार और चटनी का बिजनेस
रजिंदर ने सबसे पहले सब्जियों की खेती शुरु की, लेकिन बारिश के चलते सारी फसल बर्बाद हो गई. ढाई एकड़ में वह कुछ और फसल लगाना चाहती थीं. हालांकि, कम जमीन होने के चलते उन्हें सिर्फ खेती से घर का गुजारा करना पड़ता था. ऐसे में अचार, चटनी और मसाले का व्यवसाय शुरू कर उसे बाजार में बेचना शुरु किया. इस काम को उन्होंने 2016 में शुरू किया. इस काम को लेकर पंजाब खेती-बाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना की ओर से राजिंदर कौर को स्टेट अवार्ड के लिए चुना गया. राजिंदर कौर बताती हैं कि मुझे स्टेट अवार्ड के लिए चुने जाने की खुशी एक शादी के माहौल जैसी महसूस हो रही थी.
ये भी पढ़ेंः मिर्च की खेती कर कमाएं 10 लाख रुपए तक का मुनाफा
Share your comments