Ratnamma Gundamantha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के दृष्टिकोण के अनुरूप, देश के जो किसान कृषि से शानदार मुनाफा कमा रहे हैं और किसानों के लिए रोल मॉडल हैं. उन सभी किसानों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से भारत की प्रमुख एग्री मीडिया हाउस ‘कृषि जागरण’ ने 6 से 8 दिसंबर तक, आईएआरआई, पूसा मैदान, नई दिल्ली में महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023 का आयोजन किया था. वहीं, कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023 शो में देश के सैकड़ों मिलेनियर किसानों को एमएफओआई अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया गया था.
इस दौरान कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित श्रीनिवासपुरा शहर की रहने वाली महिला किसान रत्नम्मा गुंडमंथा को वूमेन फार्मर कैटेगरी में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा ‘नेशनल अवॉर्ड' दिया गया था. इस दौरान ब्राजील सरकार के सौजन्य से ब्राजील के एम्बेसडर केनेथ फेलिक्स हजिंस्की दा नोब्रेगा द्वारा ‘वूमेन फार्मर’ कैटेगरी में नेशनल अवार्डी फार्मर रत्नम्मा गुंडमंथा को सात दिनों के लिए ब्राजील जाने के लिए टिकट भी दिया गया था.
रत्नम्मा गुंडमंथा 4 एकड़ जमीन पर करती हैं खेती
मालूम हो कि महिला किसान रत्नम्मा गुंडमंथा के पास खेती योग्य कुल 4 एकड़ जमीन है, जिसमें ये आम, बाजरा और रेशम के कीड़ों का पालन करती हैं. इनके पास दो एकड़ में आम के बगीचे हैं और एक एकड़ में ये बाजारे की खेती करती हैं. इसके अलावा रत्नम्मा गुंडमंथा एक एकड़ में रेशम के कीड़ों का भी पालन करती हैं. उन्होंने आईसीएआर-केवीके, कोलार द्वारा प्रदान की गई सर्वोत्तम तकनीक को अपने खेतों में अपनाया है. इसके अलावा उन्होंने केवीके, कोलार द्वारा आयोजित कैंपस प्रशिक्षण में पांच दिनों का व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है.
अचार और मसाला पाउडर उत्पाद
महिला किसान रत्नम्मा गुंडमंथा कृषि के साथ-साथ फूड प्रोसेसिंग का भी काम करती हैं. कृषि के साथ-साथ अनाज का प्रसंस्करण, आम, बादाम और टमाटर का उपयोग करके अचार और मसाला पाउडर उत्पाद बनाकर बेचती हैं. इसके लिए उन्होंने ICAR-IIHR, बैंगलोर, ICAR-IIMR हैदराबाद और UHS बागलकोट से ट्रेनिंग लेकर अपनी कृषि पद्धतियों में शामिल किया है. बता दें कि रत्नम्मा ने 2018-19 से अनाज का प्रसंस्करण शुरू किया था. इसके लिए उन्हें सरकार से भी मदद मिली और साथ ही कृषि विभाग ने भी उनकी मदद की.
सालाना कमाती हैं एक करोड़ रुपये से ज्यादा
महिला किसान रत्नम्मा गुंडमंथा सालाना लगभग 1.18 करोड़ रुपये की कमाई कर रही हैं. कृषि उत्पादों के साथ-साथ वे अनाज के उत्पादन और अनाज के प्रसंस्करण में भी शामिल हैं. रत्नम्मा अनाज और अनाज माल्ट, अनाज डोसा मिक्स, अनाज इडली मिक्स और अन्य आम उत्पाद जैसे आम का अचार, टमाटर का अचार, मसाला पाउडर उत्पाद को तैयार करती हैं.
Share your comments