1. Home
  2. सफल किसान

देसी जुगाड़ से लगाएं घर में पेड़-पौधे, मिलेगा अच्छा मुनाफा

अब से घर के बेकार पड़े बर्तन व अन्य सामान जो आपके लिए जरूरी नहीं हैं. इनके इस्तेमाल से आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस खराब सामानों में आप विभिन्न तरह के पेड़-पौधों (Trees and Plants) को लगा सकते हैं, जो कम समय में तैयार हो जाते हैं...

लोकेश निरवाल
देसी जुगाड़ को अपनाकर पाएं लाभ
देसी जुगाड़ को अपनाकर पाएं लाभ

भारतीय लोगों में टैलेंट की कमी नहीं है. दरअसल, हम लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ लगा ही लेते हैं. ताकि काम को सही समय पर पूरा कर सकें. आज हम आपको ऐसे ही एक भारतीय इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खेती को अपने घर की छत पर देसी जुगाड़ की मदद से लगा दिया है और वह आज एक सफल बागवानी (Successful Gardening) की श्रेणी में शामिल है.

आपको बता दें कि यह व्यक्ति धनबाद के जगजीवन नगर में रहता है, इसका नाम संजय कुमार मरांडी है, जो पर्यावरण की बहुत ही ज्यादा देखभाल करता है. इतना की इन्होंने अपने घर में ही कई तरह के पेड़-पौधे लगा रखे हैं और साथ ही घर की छत पर देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से विभिन्न पौधों को लगाकर हरा भरा कर रखा है. अगर आप अपने घर के बेकार खाली पड़े सामान को फैंक देते हैं, तो आज से ऐसा न करें. क्योंकि इसमें आप कई तरह के फल व सब्जियों के पौधों की खेती (Cultivation of fruit and vegetable plants) को सरलता से कर सकते हैं. ताकि आप भी इनसे लाभ प्राप्त कर सकें.

इस तरह से देसी जुगाड़ से लगाएं पौधे

संजय ने अपने घर की छत पर देसी जुगाड़ (Desi jugaad on the terrace) यानि की खराब पड़ी बोतलें, टायर, टूटे हुए पाइप और बर्तन आदि कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करके पौधों को लगा रखा है.

इसके अलावा उन्होंने टमाटर, बैंगन, मकई, करेला, गाजर, भिंडी और अन्य सब्जियों की खेती भी करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इन्होंने सब्जियों की ही नहीं बल्कि फूलों की भी खेती की हुई है.

संजय अपने घर में मुर्गी पालन (Poultry Farm) भी करते हैं. ताकि वह बाजार में इसके अंड़े से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. बता दें कि सजंय लगातार समाज में पर्यावरण के प्रति कुछ न कुछ काम करते ही रहते हैं.  

ये भी पढ़ें: 24 साल की कश्मीरी लड़की ने कीवी से बदली अपनी जिंदगी, बताया अच्छी उपज का राज

15 साल से घर हरा भरा

आज तक के मुताबिक, संजय ने कहा कि उनके घर पिछले 15 सालों से ऐसे ही पेड़-पौधों से हरा भरा है. उनका यहां पेड़ों व पौधों की सजावट (Tree Decorations) से सजा घर लगभग 2000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. उनका मानना है कि पर्यावरण अच्छा होगा तो आपके आस-पास का क्षेत्र प्रदूषण से मुक्त रहता है. इसलिए आप जितना हो सके पर्यावरण की रक्षा करें और संभव हो तो आप भी अपने घर में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं.

English Summary: Plant trees and plants in the house with indigenous jugaad, you will get good profit Published on: 10 June 2023, 04:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News