Lady finger Farming: इस आधुनिक युग में खेत और खेती दोनों के तरीकों में बदलाव आ रहा है. किसान अब नगदी फसल की ओर ज्यादा रुझान कर रहे हैं. ऐसे में बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक किसान चंदन सिहं ने धान, मक्का और गेहूं की खेती को छोड़कर सिर्फ भिंडी की बागवानी शुरु की. आज उनकी कमाई लाखों में हो रही है. उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर इस सब्जी की खेती शुरु की है. और इस काम में उनका पूरा परिवार भी साथ देता है.
कहा से मिली जानकारी
चंदन सिंह बताते हैं कि मक्के और धान की खेती से उन्हें बहुत कम फायदा हो रहा था. फिर उनके दोस्तों ने हरी सब्जी की खेती के फायदे के बारे में बताया. इससे प्रभावित होकर उन्होंने अपने 5 एकड़ के खेत में भिंडी की खेती शुरु की. बाजार में भिंडी 30 से 35 रुपये किलो के भाव से बिक रही है. इस खेती से कम लागत में अच्छा मुनाफा मिलता है और शादियों के मौसम में कमाई चार से पांच गुना बढ़ जाती है.
हाइब्रिड भिंडी की खेती
किसान चंदन सिहं ने बताया कि हाइब्रिड भिंडी से उनकी कमाई दोगुनी हो गई है. इसकी उत्पादन क्षमता काफी बेहतर होती है, जिससे उन्हें बाजार में अच्छा दाम भी मिल जाता है. चंदन बताते हैं कि उनका घर शहर के 20 किलोमीटर दूर है, जिस कारण सब्जियों की ढुलाई में काफी समस्या आती है. वह शहर में अपना खुद का कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने पर विचार कर रहें हैं, ताकि सब्जियों को नुकसान से बचाया जा सके और आमदनी दोगुनी हो सके.
ये भी पढें: अरहर की खेती छोड़ अपनाई सिंघाड़े की खेती, जानें इस किसान की सफलता की कहानी
कमाई
चंदन जी बताते हैं कि वह भिंडी के साथ-साथ अन्य मौसमी सब्जियों की भी खेती करते हैं. उनके दस एकड़ के खेत में भिंडी और अन्य सब्जियों की खेती को मिलाकर साल भार 6 से 7 लाख रुपये की कमाई हो जाती है.
Share your comments