आमतौर पर किसान कई तरह की फसलों की खेती कर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. खेती बाड़ी का कार्य किसानों के लिए मुनाफेदार होता है. वहीं, बात करें महाराष्ट्र की तो महाराष्ट्र के किसानों में पारंपरिक खेती (Traditional Farming) को छोड़ बागवानी (Gardening) की तरफ रुझान बढ़ा रहा हैं.
आज ऐसे ही महाराष्ट्र के एक सफल किसान की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने गेंदे के फूलों की खेती (Marigold Flower Cultivation ) कर एक अलग ही मिसाल कायम की है. आइये जानते हैं इनकी सफलता की कहानी के बारे में.
दरअसल, आपको बता दें महाराष्ट्र के किसान हणमंत लहु भोंसले (Hanmant Lahu Bhonsle) ने अपने खेत में गेंदे के फूलों की खेती कर लाखों रूपए कमा रहे हैं. आपको बता दें हनमंत भोंसले ने अपने जिले में एक एकड़ में गेंदे के फूल की खेती मात्र 45 दिन में 25 हजार से अधिक मुनाफा अर्जित किया है.
हनमंत भोंसले का क्या है कहना (What Does Hanmant Bhosle Have To Say)
आपको बता दें लातूर जिले के किसान हणमंत भोंसले का कहना है कि कुछ दिनों से हुई भरी बारिश की वजह से कई अन्य फसलों की खेती में भारी नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से उन्होंने अब गेंदे के फूलों की खेती की तरफ अपना रुझान किया.
इस खबर को भी पढ़ें - स्ट्रॉबेरी की खेती से महिला किसान कमा रही लाखों का मुनाफा!.
इसके साथ ही हणमंत भोंसले का कहना कि उन्होंने विजयदशमी त्योहार के पहले से ही गेंदे के फूलों की खेती की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने 1500 से अधिक गेंदे के फूलों के पौधों को लगाया था. जिसमें 8000 रूपए खर्च हुए थे. इसके साथ ही गेंदे के फूलों की खेती में 25,000 रूपए की खाद और पेस्टिसाइड में खर्च आया था. हणमंत बताते हैं गेंदे के फूलों की खेती में कुल खर्च उनका 33,000 के लगभग आया था, जिससे उन्होंने कम समय में 60 – 70 हजार रूपए की कमाई की.
हणमंत बन रहे हैं लोगों के लिए उदाहरण (Hanmant Is Becoming An Example For People)
आपको बता दें भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, इस नुकसान की भरपाई करने के लिए हनमंत ने कम समय में एक एकड़ में गेंदे की खेती कर लाखों रूपए कमा रहे हैं जो अन्य किसानों के लिए एक उदाहरण बन कर सामने आ रहे हैं. कई किसान उनकी इस सफलता से प्रेरणा ले कर अपने खेतों में गेंदे की खेती कर रहे हैं.
Share your comments