खेत में दिन रात में मेहनत करने वाला किसान अपने बच्चों को हमेशा बुलंदियों पर पहुंचते देखना चाहता है। इस बीच हरियाणा के एक किसान की बेटियों ने अपने माता-पिता की मेहनत को साकार कर दिखाया है। जी हाँ इन बेटियों ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होकर यह प्रमाणित कर दिया कि यदि इरादे बुलंद हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। यह किसान मूल रूप से हरियाणा के झज्जर निवासी हैं। जिन्होंने कड़ी मेहनत कर अपनी बच्चों को इस मंजिल तक पहुंचाने में हरसंभव मदद की है।
यहाँ बात सिर्फ इनकी सफलता की नहीं है बल्कि खेती में मेहनत रहे एक किसान के लिए यह एक अच्छी खबर है क्योंकि वह भी अपने बच्चों को सफलता के मुकाम तक पहुंचते हुए देखना चाहते हैं। इन तीनों ने सेना में भर्ती होकर एक मिसाल पेश की है।
Share your comments