परम्परागत फसलों के इतर अब देश के किसान अन्य पौधों की खेती कर के भी ख़ूब मुनाफ़ा कमा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो फूलों की खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं. हरियाणा के फतेहगढ़ ज़िले के गांव धौलू के रहने वाले प्रगतिशील किसान राजपाल मंगलाव एक एकड़ में फूलों की खेती कर सालाना ₹4 लाख मुनाफ़ा कमा रहे हैं. राजपाल पांच सालों से गेंदा व गुलाब के फूलों की खेती कर हर साल ₹4 लाख का मुनाफ़ा हासिल कर रहे हैं. इन पांच सालों में उन्होंने ₹20 लाख का मुनाफ़ा बनाया है. उन्हें दिसम्बर 2022 में सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ‘प्रगतिशील किसान अवॉर्ड” से सम्मानित किया.
राजपाल बताते हैं कि एक किलो फूल 90 से 120 रुपये किलो में बाज़ार में आसानी से बिक जाता है. उन्हें एक एकड़ की फूल की खेती में 15 हज़ार रुपये की लागत आती है और एक साल में एक एकड़ से कई क्विंटल उत्पादन मिलता है. धौलू गांव में किसान राजपाल मंगलाव के खेतों में उगे फूल दीवाली के समय दिल्ली और हिसार की मंडियों तक व आम दिनों में रतिया, भूना और फ़तेहाबाद में बिकते हैं.
यहां ऐसे शुरू हुई फूलों की खेती
राजपाल का गांव पानी की कमी वाला क्षेत्र है. इस वजह से किसानों ने यहां गुलाब-गेंदे के फूल की खेती करना शुरू किया. इससे उन्हें फ़ायदा होने लगा और ये सिलसिला चल निकला. गुलाब का एक बार लगाया पौधा 20 सालों तक उपज देता है. इन फूलों की फसलों पर बीमारी का प्रभाव भी कम होता है, इन्हें बर फ़ंगस से बचाना होता है. राजपाल बतातें हैं कि वो खेतों में कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं करते. रसायन का उपयोग न होने से खेतों में मित्र कीटों, मधुमक्खियों का आगमन होता रहता है जो फूलों के विकास के लिए प्रमुख रोल अदा करते हैं.
ये भी पढ़ेंः सफल किसान धर्मेंद्र प्रधान एफपीओ के संचालन के साथ कई किसानों को कर रहे हैं प्रशिक्षित
साल भर कर सकते हैं फूलों की खेती
कृषि जानकारों के मुताबिक़ गुलाब और गेंदे के फूलों की खेती साल भर की जा सकती है. फूलों की खेती के लिए ऊंची जगह का चुनाव करना चाहिए. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खेत में जलनिकासी की सुविधा हो. खेत की जगह छाया रहित होनी चाहिए. जहां तक मुमकिन हो रसायनों के इस्तेमाल से बचते हुए जैविक पद्धति से फूलों की खेती करनी चाहिए. इससे फूलों की प्राकृतिक महक बरक़रार रहती है. फूलों की खेती कम लागत में अच्छी उपज देती है. आप भी अलग-अलग तरह के फूलों की खेती कर के अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं और प्रतिशील किसान राजपाल की तरह अपना नाम रौशन कर सकते हैं.
उम्मीद है आपको हमारी ये पेशकश पसंद आई होगी. इस तरह की और ख़बरों के लिए जुड़े रहिए कृषि जागरण के साथ
Share your comments