पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले किसान जसप्रीत सिंह ने अपने खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती कर एक मिसाल कायम कर दी है. पंजाब की जलवायु को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है, लेकिन जसप्रीत ने इसकी खेती कर लोगों के लिए एक नई राह दिखा दी है. जसप्रीत के इस हौसले को देख उनके गाँव के लोग उनकी काफी सराहना भी कर रहे हैं.
जसप्रीत सिंह ने अपनी सवा एकड़ की जमीन पर पारंपरिक फसलों के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी की खेती भी शुरू की थी. उन्होंने कहा कि स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए पंजाब का मौसम अनुकूल नहीं होता है, जिसकी वजह से इसकी खेती करना उनके लिए एक बड़ा रिस्क भी था. लेकिन आपको किसी भी नए काम में रिस्क तो लेना ही पड़ता है. यही सोचकर उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती करने का मन बनाया और इसमें सफलता भी हासिल की. इस बात की खबर जैसे ही फिरोजपुर के एसडीएम रंजीत सिंह को पता चली तो वह जसप्रीत के खेत का दौरा करने पहुंच गए और खेती के बार में जानकारी ली. एसडीएम ने इस सफलता को लेकर जसप्रीत की काफी सराहना की.
ये भी पढ़ेंः स्ट्रॉबेरी की खेती कर प्रति एकड़ कमाएं आठ लाख रूपये...
Share your comments