1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

सिर्फ 5 से 10 हजार रुपये देकर लें डाकघर की फ्रेंचाइजी, घर बैठे ये काम करके कमाएं पैसा

आपने डाक विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों को काम करते देखा होगा. वही लोगों के संदेश, सामान की व्यवस्था और पैसे का लेन-देन देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी देखा या सुना है कि अब आम आदमी भी यह काम कर सकता है, वो भी घर पर बैठकर. अगर आपको नहीं पता है, तो बता दें कि डाक विभाग ने एक फ्रेंचाइजी योजना चला रखी है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति फ्रेंचाइजी लेकर अपने घर से डाकघर खोल सकता है. फ्रेंचाइजी लेने वाला व्यक्ति ग्राहकों को मनी आर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और टिकट बेच पाएगा, साथ ही पेमेंट बैंकिंग की सुविधा भी दे पाएगा. इस काम के लिए कमीशन के तौर पर रकम दी जाती है.

कंचन मौर्य
ghar baithe paise kamaye

आपने डाक विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों को काम करते देखा होगा. वही लोगों के संदेश,  सामान की व्यवस्था और पैसे का लेन-देन देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी देखा या सुना है कि अब आम आदमी भी यह काम कर सकता है, वो भी घर पर बैठकर. अगर आपको नहीं पता है, तो बता दें कि डाक विभाग ने एक फ्रेंचाइजी योजना चला रखी है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति फ्रेंचाइजी लेकर अपने घर से डाकघर खोल सकता है. फ्रेंचाइजी लेने वाला व्यक्ति ग्राहकों को मनी  आर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और टिकट बेच पाएगा, साथ ही पेमेंट बैंकिंग की सुविधा भी दे पाएगा. इस काम के लिए  कमीशन के तौर पर रकम दी जाती है.  

कैसे ले सकते हैं डाकघर की फ्रेंचाइजी

अगर कोई डाकघर की फ्रेंचाइजी लेना चाहता है, तो सबसे पहले आपको 10 हजार रुपये बतौर सिक्योरिटी फीस जमा करनी पड़ेगी. ध्यान दें कि घर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने वालों की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. आप डाकघर की फ्रेंचाइजी को शहर या फिर गांव, कहीं भी खोल सकते हैं. खास बात है कि इस फ्रेंचाइजी के साथ-साथ आप कोई दूसरा व्यवसाय या नौकरी भी कर सकते हैं. ध्यान दें कि इस योजना में एक शर्त है कि जहां भी फ्रेंचाईजी ली जा रही है, उसके कम से कम 3 किलोमीटर के दायरे में कोई भी डाकघर नहीं होना चाहिए.

क्या सामान बेच सकते हैं

  • स्टाम्प और स्टेशनरी का सामान

  • ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट

  • पंजीकृत आर्टिकल

  • स्पीड पोस्ट आर्टिकल

  • बिल, टैक्स कलेक्शन का काम

  • पेमेंट सर्विसेज बिजनेस

  • पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस

फ्रेंचाइजी लेने में आनेवाला खर्च (Franchise Cost)

डाक विभाग से फ्रेंचाइजी के लिए आपको लगभग 1 से 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा पोस्ट विभाग की तरफ से जिन लोगों का चयन फ्रेंचाइजी देने के लिए होगा, उनको सिक्योरिटी डिपॉजिटी जमा करना पड़ेगा. डाक विभाग के नियमों के अनुसार विभाग ने सिक्योरिटी डिपॉजिट की न्यूनतम राशि 5 हजार रुपए निर्धारित की है.

एक फॉर्म भरना होगा

डाक विभाग की फ्रेंचाइजी लेने से जुड़ा हुआ फॉर्म आपको डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Content/Franchise_Scheme.aspx पर मिल जाएगा. इस फॉर्म को आपको डाउनलोड करना है. इसके अलावा आप पोस्टल डिविशनल ऑफिस से जाकर भी फॉर्म ले सकते हैं.

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Document)

  • जन्म तिथि का प्रमाण

  • पैन कार्ड

  • घर के पते से जुड़े दस्तावेज़

कैसे मिलेगा कमीशन

डाक विभाग की तरफ से कमीशन निर्धारित किया गया है, जो अलग-अलग स्लैब में होता है.

  • स्पीड पोस्ट पर 5 रुपये

  • रजिस्टर्ड आर्टिकल पर 3 रुपये प्रति

  • 100 से 200 के मनीऑर्डर पर 5 रुपये

  • 200 से अधिक के मनीआर्डर पर 5 रुपये

  • 1000 आर्टिकल से ज्यादा की रजिस्ट्री पर 20 प्रतिशत कमीशन

  • पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी की कुल बिक्री का 5 प्रतिशत कमीशन

  • रिटेल सर्विसेज, रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फीस पर 40 प्रतिशत कमीशन

ये खबर भी पढ़ें: मिट्टी से देसी फ्रिज बनाकर किसान रखें फल-सब्जियों को सुरक्षित, लागत सिर्फ 500 रूपये

 

English Summary: you can earn money sitting at home by taking post office franchises Published on: 26 February 2020, 05:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News