आज के समय में अपना खुद का बिजनेस कमाई का सबसे अच्छा रास्ता है. दरअसल, अपने बिजनेस को शुरू कर व्यक्ति कुछ ही महीनों में हजारों से लाखों की कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी कम बजट में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे शुरू करके आप 10 हजार से 50,000 रुपये हर महीने आसानी से कमा सकते हैं.
जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह गोबर की लकड़ी का बिजनेस/Cowdung Wood Business है, जिसे शुरू करने के लिए आपको शुरूआत में करीब 50 हजार रुपये तक का निवेश करना होगा. ताकि आप गोबर की लकड़ी बनाने के लिए मशीन और अन्य जरूरी समान को खरीद सके. आइए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं...
कैसे बनेगी गोबर की लकड़ी? (How will dung wood be made?)
गोबर से लकड़ी बनाने के लिए आपको सबसे पहले मशीन में गाय का गोबर, सूखा हुआ भूसा और घास को मशीन में डालना है, जिससे यह गोबर की लकड़ी तैयार होगी. जो कि प्राकृतिक लकड़ी से 600 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा बाजार में बिकती है. इन गोबर से बनी लकड़ियों का इस्तेमाल ईंट के भट्टों में सबसे अधिक किया जाता है. समय के साथ -साथ इन लकड़ियों की डिमांड देश-विदेश के बाजार में लगातार बढ़ रही है.
लकड़ी बनाने की मशीन की कीमत क्या है? (What is the cost of the machine?)
गोबर से लकड़ी बनानी की मशीन की कीमत भारतीय बाजार में करीब 42 हजार से 1 लाख के बीच में है. इस मशीन की मदद से आप 15 सेकेंड में 1 किलो भार की लकड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं. मशीन के लिए आपको अलग से दुकान या फॉर्म लेने की जरूरत नहीं है. इस नयी तकनीक के द्वारा प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकता है.यह मशीन गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एक अहम रोल निभा रही है.
इन गोबर की लकड़ियों को कहां बेचें ? (Where to sell these cow dung sticks?)
गोबर की लकड़ी की मांग गांव से लेकर शहरों में तेजी से बढ़ रही है, जिन जगहों पर पूरे साल बर्फ गिरती है वहां गोबर की लकड़ी का इस्तेमाल घर को गरम रखने के लिए किया जाता है. इसके अलावा विदेशों में बसे हमारे भारतीय पूजा पाठ और कई कार्यों के लिए इन लकड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. आप चाहे तो गोबर की लकड़ियों को ऑनलाइन भी बेचकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
Share your comments