आज हम जिस बिजनेस आइडिया की बात करने जा रहे हैं, उस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है. जी हां इस बिजनेस में आपको कम निवेश में कहीं ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं, वह बेकरी प्रोडक्ट का बिजनेस/Bakery Product Business है. बात दें कि भारत में यह बिजनेस काफी तेजी से फैल रहा है. क्योंकि बिस्किट एक ऐसी चीज है, जिसकी मांग हमेशा रहती है. ऐसे में अगर आप बेकरी प्रोडक्ट बनाने की यूनिट लगाते हैं, तो यह आपके रोजगार का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
खास बात यह है कि इस बिजनेस/Business Idea को गांव व शहर, दोनों जगह के लोग शुरू कर सकते हैं और कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए इस बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप इसके लिए सब्सिडी की सुविधा का लाभ पा सकते हैं.
मोदी सरकार से मिलेगी 80% सब्सिडी
अगर आप बेकरी इंडस्ट्री से जुड़ना चाहते हैं, तो इसमें मोदी सरकार आपकी मदद कर रही है. आप बेकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा योजना की मदद ले सकता हैं. इस बिजनेस में लगभग 1 लाख रुपए निवेश करना होगा. इसके बाद कुल खर्च का 80% तक का फंड सरकार से मिल जाएगा. सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सभी खर्च काटने के बाद हर महीने 40 हजार रुपये से ज्यादा मुनाफा सरलता से मिलेगा.
बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस में खर्च
अगर आप बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस/Bakery Product Business लगाना चाहते हैं, तो इसमें कुल खर्च लगभग 5 लाख रुपए तक का आएगा. इसमें आपको खुद के पास से लगभग 1 लाख रुपए लगाना होगा. बाकि आप मुद्रा योजना/Mudra Scheme के तहत लोन मिल जाएगा. बता दें कि बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपए तक का मिलता है.
बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस के लिए जगह
इस बिजनेस को सही से चलाने के लिए आपके पास करीब 500 वर्गफुट तक का स्पेस होना चाहिए. अगर जगह नहीं है, तो आप किराए पर जगह लेकर प्रोजेक्ट फाइल में दिखा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार देगी लोन और सब्सिडी
बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस से मुनाफा
बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस में 4.26 लाख रुपये तक में कास्ट ऑफ प्रोडक्शन सालभर में इतना प्रोडक्ट बन जाएगा. उसे बेचने पर 20.38 लाख रुपए मिल जाएंगे. इसमें बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री कीमत मार्केट में मिलने वाले दूसरे आइटम्स के रेट के आधार पर कुछ कम करके तय किए गए हैं.
6.12 लाख रुपए- ग्रॉस ऑपरेटिंग प्रॉफिट
70 हजार- एडमिनिस्ट्रेशन और सेल्स पर खर्च
60 हजार- बैंक के लोन का ब्याज
60 हजार- अन्य खर्च
नेट प्रॉफिट- सालाना 4.2 लाख रुपए
इस तरह आप बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस से हर महीने लगभग 40 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं.
Share your comments