1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Rural Business Idea: गली-गली में चलेगा यह बिजनेस, होगी 50 से 60 हजार तक की कमाई 

आगर आप भी गांव में रहकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है. आज हम अपने इस लेख में आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं.

लोकेश निरवाल

आज कल अच्छी नौकरी की तलाश में लोग दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं. ज्यादातर लोग नौकरी की तलाश में अपने गांव को छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने गांव-शहर कहीं भी रहकर आसानी से शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

टेंट हाउस का बिजनेस (tent house business)

टेंट हाउस का बिजनेस (tent house business) ग्रामीण लोगों के लिए बेहद लाभदायक है. इसे आप आसानी से थोड़ी जगह में भी शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको अधिक पढ़े-लिखा होने की भी जरूरत नहीं है. आज के समय में शादी-ब्याह, पार्टी और समारोह के लिए टेंट लगवाते है. देखा जाए तो दिन प्रति दिन टेंट की मांग बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है.  

टेंट हाउस बिजनेस के लिए सामान

टेंट के बिजनेस (tent business) को शुरू करने के लिए आपको कुर्सी, दरी, लाइट, पंखे, गद्दे, सिरहाने और चादर इत्यादि की जरूरत होगी. इसके अलावा आपको लकड़ी या लोहे के पाइप की जरूरत पड़ेगी. अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको इस बिजनेस के लिए डेकोरेशन आइटम्स की भी जरूरत होगी. तो इसके लिए आप बाजार से लाइट्स, फ्लॉवर अरेंजमेंट्स, म्यूजिक सिस्टम और कुछ केटरिंग का सामान भी खरीद कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

टेंट बिजनेस में लागत और कमाई (Cost and Earnings in Tent Business)

टेंट बिजनेस को आप शुरुआत में छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 से 1.5 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे और अगर इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करके लाभ कमाना चाहते हैं, तो आपको शुरुआत में 4 से 5 लाख रूपए खर्च करने होंगे और बाद में अपने बजट के अनुसार इसे आप बढ़ा सकते हैं.

अगर हम इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो शुरुआत में अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं, तो आपको एक ऑर्डर से लगभग 25 हजार से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं और इसी तरह से आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करते हैं. तो उसमे एक ऑर्डर से 40 से 60 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं.

सरकार की ओर से दी जाएगी आर्थिक मदद

भारत सरकार युवाओं को सशक्त और रोजगार सृजन (Employment Generation) करने के लिए कई योजनाएं चलाती है. इस योजनाओं के माध्यम से लोग अपने खुद के बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन भी ले सकते हैं.

हालांकि सरकार की इस योजना से लोन लेने के लिए कुछ शर्तों और नियमों का पालन करना होगा. इसके बाद ही आपको अपने बिजनेस के लिए लोन दिया जाता है.

English Summary: Rural Business Idea: This business will run in the street, will earn from 50 to 60 thousand Published on: 09 May 2022, 05:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News