1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

LPG एजेंसी खोलने का सुनहरा मौका, जानें निवेश से लेकर कमाई तक का पूरा प्लान

Gas Agency Business: भारत में LPG की डिमांड सालाना 5-6% की दर से बढ़ रही है. ऐसे में यह बिजनेस कम जोखिम और स्थिर आमदनी के लिए एक शानदार विकल्प है. यदि आपके पास जरूरी संसाधन और सही योजना है, तो LPG गैस एजेंसी खोलना एक लाभकारी निवेश हो सकता है.

लोकेश निरवाल
LPG Distributorship
देशभर में बढ़ रही LPG की मांग ने बढ़ाई इस बिजनेस की कमाई (सांकेतिक तस्वीर)

Profitable Business Ideas: देश में LPG यानी रसोई गैस की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ ही गैस एजेंसी का बिजनेस भी अब अच्छा-खासा मुनाफा देने वाला बन चुका है. खासतौर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों परिवारों को मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं. इससे LPG ग्राहकों की संख्या 2014 के 14.52 करोड़ से बढ़कर 2025 में 33.52 करोड़ हो चुकी है. ऐसे में देखा जाए तो भारत इसकी मांग में लगातार तेजी बनी हुई है. ऐसे में LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप (Gas Agency) एक बेहतरीन बिजनेस ऑप्शन बन गया है.

आइए आज के इस आर्टिकल में हम LPG एजेंसी से तगड़ी कमाई और साथ ही एक सिलेंडर पर आपको कितना कमीशन मिल सकती है. इन सब बातों के साथ जानें कि कैसे आप एलपीजी गैस सिलेंडर एजेंसी/LPG Gas Cylinder Agency कैसे शुरू करें.

किन कंपनियों से मिलती है गैस एजेंसी?

भारत में तीन सरकारी तेल कंपनियां LPG डीलरशिप देती हैं:

  • इंडियन ऑयल (Indian Oil) – इंडेन गैस
  • भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) – भारत गैस
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) – एचपी गैस

जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर की क्या जरूरत?

  • सड़क से जुड़ी जमीन होनी चाहिए ताकि हर मौसम में गाड़ी पहुंच सके.
  • सिलेंडर स्टोर करने के लिए गोदाम बनवाना जरूरी है.
  • जमीन खुद की हो या 15 साल की लीज पर होनी चाहिए.
  • OMC अधिकारियों द्वारा फील्ड वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट चेकिंग होती है.

कौन कर सकता है आवेदन?

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक को कम से कम 10वीं पास की होनी चाहिए.
  • उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच
  • एजेंसी शुरू करने के लिए आवेदन शुल्क 10,000 रुपए (नॉन-रिफंडेबल) का भुगतान करना होगा.
  • परिवार का कोई सदस्य OMC में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
  • आरक्षण और प्राथमिकता उम्मीदवार यानी SC/ST, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक और राष्ट्रीय खिलाड़ी आदि को इस एजेंसी को शुरू करने में विशेष सुविधाएं मिलेगी.

कितनी होती है लागत?

  • शुरुआत में 15 रुपए से 30 लाख रुपए तक का निवेश (सिक्योरिटी डिपॉजिट, गोदाम, ऑफिस, वाहन, उपकरण)
  • देश के कई बैंक और NBFC एजेंसी के लिए लोन भी देते हैं.

कितनी होगी कमाई?

  • 14.2 किलो वाले एक सिलेंडर पर 73.08 रुपए का कमीशन मिलता है.
  • 5 किलो सिलेंडर पर 36.54 रुपए का कमीशन मिलता है.
  • स्टोव, रेगुलेटर, पाइप आदि बेचने पर अलग से कमाई होती है.
  • मिनिमम 50 हजार से 70 हजार रुपये महीना तक आमदनी की जा सकती है.
  • अगर कोई वितरक महीने में 15,000 सिलेंडर सप्लाई करता है तो 4 से 5 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है.

कैसे करें आवेदन?

गैस एजेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट:

गैस एजेंसी के लिए अखबारों और वेबसाइट्स पर नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं. आवेदन के बाद इंटरव्यू और फील्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है. अगर एक इलाके में एक से ज्यादा योग्य उम्मीदवार होते हैं, तो लकी ड्रॉ के माध्यम से चयन किया जाता है.

English Summary: Profitable Business Ideas lpg gas cylinder agency business profit application process Published on: 31 July 2025, 10:55 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News