अगर मंथली सैलेरी से इतर आप एक्स्ट्रा इनकम (extra income) की सोच रहे हैं तो देर किस बात की हम आज आपको देने जा रहे हैं कुछ ऐसे बिज़नेस आईडियाज़ जिनसे आप अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं. इन व्यवसायों को आप घर बैठे कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं. तो देर किस बात की? चलिए जानतें हैं आप किस तरह बना सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम...
टिफिन सर्विस
कामकाजी लोग अक्सर बाहर का अनहेल्दी खाना खाने को मजबूर रहते हैं. ऐसे में आप टिफिन सर्विस की शुरुआत करके उनकी ताज़ा और हेल्दी खाने की ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं. टिफिन सर्विस घर की महिलाएं भी आसानी से शुरू कर सकती हैं और आर्थिक रूप से ख़ुद को सशक्त और सम्पन्न बना सकती हैं. 10 हज़ार रुपये से कम की राशि के साथ शुरुआत करके आप इस बिज़नेस से महीने के 1 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इस व्यवसाय में कमाई आपकी क्वालिटी युक्त सर्विस और ग्राहक संतुष्टि पर निर्भर करती है.
अचार बनाने का बिज़नेस
अचार खाने के स्वाद में इज़ाफ़ा करने के साथ आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी कर सकता है. घर बैठे 10 हज़ार रुपये की राशि के साथ आप अचार का बिज़नेस शुरू कर सकती हैं. अगर आपके अचार का स्वाद लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया तो आप महीने में 30 से 40 हज़ार रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं. अपने घर बनाए अचार को आप ऑनलाइन, ऑफ़लाइन, थोक मार्केट में जा कर बेच सकते हैं.
होम बेकरी से करें कमाई
अगर आप में है बेकिंग स्किल तो इसे बनाइए प्रोफ़ेशनल और करिए बंपर कमाई. अच्छी बात ये है कि इस बिज़नेस में आपको निवेश करने की भी ज़रूरत नहीं है. जब आपके पास ऑर्डर आए तो ताज़ा और स्वस्थ बेकरी आइटम तैयार कर लोगों को डिलिवर कर सकते हैं. इस बिज़नेस से आप मंथली मोटी कमाई कर सकते हैं.
अगरबत्ती बनाने का काम
अगरबत्ती का इस्तेमाल धार्मिक स्थलों से लेकर घर को सुगंधित करने में लम्बे अर्से से होता आ रहा है. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस आप अपने घर से आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्रमुख रूप से मिक्चर मशीन, ड्रायन मशीन, मेन प्रोडक्शन मशीनों की ज़रूरत होगी. हमारे देश में अगरबत्ती निर्माण की मशीनों की क़ीमत 35,000 रुपये से लेकर 1,75,000 रुपये तक है. अगरबत्ती मशीन से एक मिनट में 200 तक अगरबत्ती बनाई जा सकती है. अगर आपके पास निवेश के लिए इतनी रक़म नहीं है तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है. आप हाथ से अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको 15,000 रुपये से कम की राशि की ज़रूरत होगी.
ये भी पढ़ेंः महिलाएं बिना निवेश के घर में शुरू करें ये 3 बिजनेस होगी मोटी कमाई !
Share your comments