1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

गर्मियों में इस कारोबार में जबरदस्त कमाई, सिर्फ एक लाख रुपए में लगाएं फैक्ट्री

अगर नौकरी छोड़ कर बिजनेस शुरू (Startup) करने का सोच रहे हैं तो गर्मी के मौसम (Summer Season) आइस क्यूब की फैक्ट्री (Ice-Cube Factory) लगाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं. जिसके लिए आपको अधिक पूंजी (Low Investment) लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं गर्मियों के सीजन में आइस क्यूब की डिमांड बहुत होती है, तो आप मौके पर चौका मार कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

राशि श्रीवास्तव
आइस क्यूब की फैक्ट्री
आइस क्यूब की फैक्ट्री

देश में लोग नौकरी से ज्यादा कारोबार की और रुख कर रहे हैं. कारोबार को बड़े स्तर पर लाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. अगर आप इन दिनों बिजेनस के मैदान में उतरने का सोच रहे हैं, तो फिर गर्मियों के मौसम में आइस क्यूब की फैक्ट्री लगाकर अच्छा कमा सकते हैं. क्योंकी गर्मी के मौसम में दुकानों से लेकर शादियों तक में आइस क्यूब की बहुत डिमांड रहती है तभी आइस क्यूब के कारोबार में ग्रोथ की अधिक संभावनाएं हैं वर्तमान में यह बिजनेस गली-मोहल्ले में धड़ल्ले से चल रहा है. आईए जानते हैं आइस क्यूब की फैक्ट्री कैसे लगाई जा सकती है. 

ऐसे शुरू करें आइस क्यूब का बिजनेस

आइस क्यूब की फैक्ट्री लगाने के लिए अपने नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, फिर फैक्ट्री शुरू करने के लिए एक फ्रीजर चाहिए होगा. फैक्ट्री चलाने के लिए बिजली, बर्फ बनाने के लिए साफ पानी की जरूरत पड़ेगी फ्रीजर की जरूरत बर्फ को जमाने के लिए पड़ती है इसके अलावा आप बर्फ को अलग-अलग डिजाइन में भी बना सकते हैं, जिससे ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिल सकती है और फिर आपके प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ सकती है. 

आइस क्यूब बिजनेस की लागत

शुरुआत में आप एक लाख रुपये की लागत से बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सबसे पहले डीप फ्रीजर खरीदना होगा जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा अन्य उपकरण भी खरीदने होंगे फिर जैसे-जैसे कारोबार बड़ा बनता जाए, जरूरत के हिसाब से उपकरण की खरीदारी कर सकते हैं हालांकि आइस क्यूब बनाने के कारोबार में उतरने से पहले बिजनेस के बारे में थोड़ी रिसर्च जरूर कर लेना चाहिए. साथ मार्केट के बारे में भी जानकारी हासिल करें जहां आप प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं. 

आइस क्यूब प्रोडक्ट की मार्केटिंग जरूरी

आप अपने आइस क्यूब (Ice-Cube) को आइसक्रिम शॉप, होटल्स, रेस्टोरेंट, फलों को स्टोर करने वालों के साथ ही सब्जी वालों को भी बेच सकते हैं. जिसके लिए आपको सिर्फ आसपास के मार्केट में अपनी फैक्ट्री के बारे में जानकारी देनी होगी. जिसके लिए आप पोस्टर छपवा सकते हैं और इन पोस्टर्स को बांटकर या  चिपका  कर आसानी से लोगों तक जानकारी पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आप सोशल मीडिया के जरिए भी मार्केटिंग कर सकते हैं फिर आपका बिजनेस चल निकलेगा.

ये भी पढ़ेंः  गर्मीयों में शुरू करें यह बिजनेस, कम लागत पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा

आइस क्यूब की फैक्ट्री से कमाई

इस बिजनेस की शुरुआत में एक लाख रुपये लगाकर आप हर महीने 30 हज़ार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. शादियों के सीजन में तो बढ़ती डिमांड से साथ 50,000 रुपये तक की भी कमाई हो सकती है हालांकि बर्फ बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जिस इलाके में फैक्ट्री होगी, वहां के खरीदार खुद आएंगे. फिर आपको मुनाफा ही मुनाफा होगा.

English Summary: Huge earning in this business in summer, factory can be set up in just one lakh rupees Published on: 28 March 2023, 10:22 AM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News