1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

लकड़ी के फर्नीचर बनाने के व्यापार को कैसे करें शुरू

लकड़ी से फर्नीचर बनाने का काम हर छोटे बड़े स्थानीय बाजार में किया जाता है. वर्तमान में यह व्यवसाय लाखों कारीगरों की आजीविका का साधन बना हुआ है.

रवींद्र यादव
लकड़ी के फर्नीचर बनाने का व्यापार
लकड़ी के फर्नीचर बनाने का व्यापार

लकड़ी की मदद से बनने वाले सामान जैसे मेज, कुर्सी, सोफा, खिड़की और दरवाजा आदि हैं. ये सामान हमारे घरों का आकर्षण बढ़ाते हैं. वर्तमान समय में शादी, खास त्योहार, आफिस, स्कूल या बिल्डिंग का निर्माण एवं उसके सेटअप में फर्नीचर की बहुत जरूरत पड़ती है. ऐसे में इसका व्यापार करना काफी मुनाफे का सौदा हो सकता है.

बिजनेस की शुरुआत कैसे करें

सबसे पहले बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं और इसका लाइसेंस प्राप्त करें. इसके बाद एक सही जगह का चुनाव करें और वहां बिजनेस के लिए जरूरी मशीनों को खरीदे उनको सेटअप करें. मार्किट में फर्नीचर की मांग के हिसाब से अपने उत्पादन की शुरुआत करें. मार्केट में अलग-अलग लकड़ियों के दाम की जानकारी रखें और लकड़ियों को थोक बाजार से उचित दाम पर खरीदे. फर्नीचर बनाने के लिए कारीगर की नियुक्ति करें.

जगह 

फर्नीचर बनाने के लिए एक खुले व बड़े स्थान की जरूरत होती है. जहां भारी मशीनों, उपकरणों, औजारों, व अन्य आवश्यक सामग्रियों को रखा जा सके. इसके साथ-साथ फर्नीचर की दुकान के आस-पास ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो और बाजार में फर्नीचर से जुड़ी चीजों की मांग हो.

कच्चा माल

फर्नीचर बनाने में मुख्य रूप से लकड़ी, प्राइमर, पेंट, ग्लास, सनमाईका, प्लाई, फेवीकोल आदि चीजों की जरूरत होती है. इन सभी कच्चे माल के इस्तेमाल से फर्नीचर को आकर्षक व आरामदायक बनाया जाता है.

उपकरण

फर्नीचर बनाने वाले टूल और उपकरणों को हर स्थानीय बाजार में आसानी से ख़रीदा जा सकता है. इस बिजनेस के लिए आपको वृत्तीय आरी, हाथ आरी, चैन अल आरा, पॉवर ड्रिल, छेनी और लकड़ी का मैलेट, हथौड़ा, पेचकश, सैंडर्स, बैंड सॉ, डबल साइड प्लानर, टिम्बर, रेडियल आर्म सॉ और स्पिंडल मोल्डर जैसे उपकरणों को खरीदने की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ेंः ये पेड़ है कमाई का लंबा जरिया, 5 सालों में 60 लाख तक कमा सकते हैं

निर्माण

फर्नीचर निर्माण में कुर्सी, टेबल, डबल बेड, सिंगल बेड, कपड़े और सामान रखने के लिए अलमारी, सजावट के लिए कुछ छोटे-मोटे आइटम, खिड़की, दरवाजे, खिलौने, मंदिर, झूला आदि चीजें शामिल हैं.

मुनाफा

फर्नीचर के व्यापार में आप अपनी कारीगरी के जरिए लागत से दोगुना, तीनगुना मुनाफा कमा सकते हैं. अगर एक सोफा को बनाने में 2500 की लागत आ रही है, तो आप इसे बाजार में आसानी से  8000 तक बेच सकते हैं. इसके अलावा अगर आप कभी किसी निर्माणधीन मकान में फर्नीचर का ओर्डर लेते हैं या किसी शादी का आर्डर लेते हैं तो इसके जरिए बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

English Summary: how to start wooden furniture making business Published on: 31 December 2022, 09:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News