1. Home
  2. विविध

National Voters Day 2023: राष्ट्रीय मतदाता दिवस नागरिकों के कर्तव्यों को दिलाता है याद, जानें उद्देश्य

देश में लोकतंत्र की मर्यादा का मूल रूप देश की चुनावी प्रक्रिया होती है, जो उससे जुड़े सभी कार्यों को पूरा करने में मदद करती हैं. इसी क्रम में भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जाता है. इस लेख में जानें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है.

लोकेश निरवाल
कब और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस
कब और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

National Voters Day 2023: हर एक नागरिक का वोट देश के हित के लिए कितना निर्णायक सिद्ध माना जाता है, इसे बतलाने के लिए हमारे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस बार भी 25 जनवरी को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दिवस भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है. जैसे कि आप जानते हैं कि देश के प्रत्येक नागरिक का मतदान सरकार के लिए सबसे बड़ी भूमिका होती है. इसी सिलसिले में मतदाताओं को उनके वोट के महत्व को लेकर उन्हें जागरूक करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है. अपने अक्सर देखा होगा कि जब देश में चुनाव का माहौल होता है, तो सरकार के द्वारा यह कहा जाता है कि नागरिकों को वोट जरूर देना चाहिए. ताकि वह अपने मतदान का सही इस्तेमाल कर सकें. तो आइए आज के इस लेख में हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National voter day) की महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं.

कब से मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

साल 2011 में भारत की तत्काल राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने इस दिवस को बनाने की शुरूआत की, तभी से देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को हर साल मनाया जा रहा है. इसी क्रम में साल 2011 में भारतीय निर्वाचन आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत हुई.

25 जनवरी को क्यों मनाते हैं मतदाता दिवस (Why celebrate Voter's Day on 25 January)

देश में हर साल 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस इसलिए मनाया जाता है कि क्योंकि इस दिन ही साल 1950 में चुनाव आय़ोग की स्थापना की गई थी. इस दिन सभी भारतीय नागरिक को उनके मतदान के प्रति कर्तव्यों को याद दिलाने का काम किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः युवाओं के लिए बहुत खास है राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जानें इसका महत्व और इतिहास

उद्देश्य

मतदाता दिवस के दिन सभी मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जाता है, जिसमें उन्हें यह बताया जाता है कि हर एक व्यक्ति को देश के अच्छे विकास के लिए वोट जरूर देना चाहिए. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मत देने पर आग्रह करना है. देश के नागरिकों को उनके कर्तव्य का पालन कराने के लिए ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.

English Summary: National Voters Day reminds citizens of their duties, know the purpose Published on: 24 January 2023, 03:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News