Inverter Battery: आज के समय में इन्वर्टर का इस्तेमाल लगभग हर एक घर में किया जा रहा है. लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें इनवर्टर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में नहीं पता होता है, जिसके चलते उनका इन्वर्टर लंबे समय तक नहीं चल पाता है. जिसमें सबसे बड़ी गलती लोग इनवर्टर के पानी के साथ करते हैं. ज्यादातर लोग अपने ही मन मुताबिक इनवर्टर में घर के पानी को गर्म करके डाल देते हैं, जोकि सही नहीं होता है. क्योंकि ऐसा करने से इन्वर्टर की बैटरी को काफी हद तक नुकसान पहुंचता है. अगर आप भी यह गलती करते हैं, तो आज ही बंद करें.
अब सवाल यह आता है कि इनवर्टर में किस तरह का पानी डालना चाहिए और कितनी मात्रा में पानी को डालना है, तो घबराए नहीं आज हम अपने इस लेख में आप सब लोगों को इनवर्टर में कब और कितना पानी डालना है. इन सब बातों के बारे में विस्तार से बताएंगे. बता दें कि इनवर्टर की बैटरी में हद से ज्यादा पानी डालने से इन्वर्टर में करंट लगने और बैटरी के विस्फोट होने का खतरा होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इनवर्टर की बैटरी में पानी कितना और कब डालना है-
इनवर्टर की बैटरी में इतना डाले पानी
इनवर्टर में पानी का लेवल चेक करने के लिए उसमें इंडिकेटर दिया जाता है. यह इंडिकेटर बैटरी के हिसाब से अलग-अलग तरह के होते हैं. इसके अलावा पानी का लेवल चेक करने के लिए इनवर्टर में बुकलेट भी दिया जाता है. इसी को पढ़कर व्यक्ति को बैटरी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी. कि आपको अपने इनवर्टर में कितना और किस तरह का पानी डालना है.
बता दें कि अगर बैटरी में लगी स्टिक इंडिकेटर के मार्क से नीचे पानी का लेवल दिखाई दें, तो समझ जाएंगे कि इनवर्टर में पानी डालना है और वहीं अगर स्टिक मार्क से ऊपर है, तो इन्वर्टर को पानी की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: 100% चार्ज करने पर हो सकता है नुकसान, जानें कितने प्रतिशत करनी चाहिए E-Vehicles की बैटरी
इनवर्टर की बैटरी में पानी डालते समय इन बातों का रखें ध्यान
-
पानी को डालने समय इंवर्टर को बंद रखें.
-
पानी डालने के लिए छोटे बर्तन या फिर बोतल का इस्तेमाल करें.
-
बैटरी में पानी डालने वाले स्थान को पूरा न भरें.
-
लंबे समय तक इंवर्टर को चलाने के लिए मार्किट में मिलने वाले इंवर्टर के पानी का इस्तेमाल करें.
Share your comments