1. Home
  2. ख़बरें

XAT Result Update 2023: XLRI ने खोली करेक्शन विंडो, 31 जनवरी को आएंगे नतीजे

XAT 2023 परीक्षा व्यवसाय प्रबंधन और मानव संसाधन प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी.

रवींद्र यादव
XLRI ने करेक्शन विंडो खोली
XLRI ने करेक्शन विंडो खोली

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) जमशेदपुर की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 की उत्तर कुंजी जारी करने के बाद इसकी करेक्शन विंडो को भी खोल दिया है. जिन अभ्यर्थियों को अपने प्राप्त किए गए अंक में कोई गलती लगती है तो वह वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में सवाल पूछ सकते हैं.

XAT 2023 ओपन के लिए करेक्शन विंडो

अभ्यर्थी दिए गए समय के भीतर एक्सएटी 2023 के उत्तरों पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, यदि उनके दावे के बाद कोई विसंगतियां मिलती हैं तो उसे संशोधित किया जाएगा. आपको बता दें कि XAT 2023 के नतीजे 31 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे.

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के पोर्टल पर अभ्यर्थी लॉगिन कर अपना स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकेंगे. XAT 2023 पर्सेंटाइल निर्धारित करने के लिए प्रत्येक श्रेणी के पूछे गए सवाल के कुल स्कोर के आधार पर बनाया जाएगा. XAT 2023 परीक्षा PGDM व्यवसाय प्रबंधन और मानव संसाधन प्रबंधन (HRM) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी.

एक्सएटी 2023 परिणाम कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार अपने एक्सएटी 2023 के परिणाम की जांच XAT की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी सबसे पहले XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं और उसके होमपेज पर XAT रिजल्ट का लिंक चुनें. इसके बाद लॉग इन का विकल्प आने पर उसमें अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालें. आपको XAT 2023 के निष्कर्ष दिखने लगेंगे. आप इस स्कोरकार्ड को सेव भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम

XAT 2023 कटऑफ

पिछले साल एक्सएलआरआई जमशेदपुर का कटऑफ स्कोर महिला आवेदकों के लिए 90 और पुरुष आवेदकों के लिए 93 अंक था. एक्सएटी परिणाम की घोषणा के बाद, एक्सएलआरआई पीजीडीएम बिजनेस मैनेजमेंट (बीएम) और मानव संसाधन प्रबंधन (एचआरएम) कार्यक्रमों के लिए एक्सएटी कटऑफ प्रकाशित करेगा. कटऑफ संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

English Summary: XLRI opens correction window, results will be out on January 31 Published on: 23 January 2023, 05:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News