केंद्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है.
इस योजना के तहत सरकार भूमिधारक किसानों को 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता करती है. यह सहायता साल में 2000 हजार रुपये की तीन किस्तों में चार महीने के अंतराल के आधार पर किया जाता है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13वीं किस्त तक के पैसे मिल चुके हैं. अब किसानों को बस इंतजार है तो इसके 14वीं किस्त की. ऐसे में पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए खुशखबरी है.
पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर ताजा अपडेट
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त इसी महीने यानी की मई महीने के आखिरी और जून महीने के शुरुआती दिनों में आ सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर सरकार की ओर से जोरों से तैयारियां चल रही हैं. सरकार ने पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे फरवरी महीने में जारी किए थे. ऐसे में अगर आप अगली किस्त के पैसे लेना चाहते हैं तो हम आपको यहां बताने जा रहे है कि इसके लिए आवेदन कैसे करना है.
पीएम किसान की अगली किस्त के लिए करें आवेदन
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद फॉर्मर कॉर्नर पर जाएं.
इसके बाद नए किसान पंजीकरण पर क्लिक करना होगा.
अब आधार संख्या दर्ज कर कैप्चा भरना होगा.
विवरण दर्ज करने के बाद 'हां' पर क्लिक करना होगा.
अब पीएम किसान आवेदन पत्र 2023 में पूछी गई सभी जानकारी को भरें.
आप भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PM Kisan 2023: पीएम किसान की अगली किस्त में किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये! क्या बढ़ गई योजना की राशि?
पीएम किसान के पैसे के लिए ई-केवाईसी जरूरी
जैसा की आप जानते होंगे कि पीएम किसान की किसी भी किस्त के पैसे लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक ई-केवाइसी नहीं करवाया है तो जल्दी से करवा लें. नहीं तो आप भी पीएम किसान की 14वीं किस्त से वंचित रह जायेंगे. ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
Share your comments